Saturday, October 5, 2013

दूसरे जिलों में सेंटर से बढ़ी परेशानी



इलाहाबाद (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों की दूसरे जिलों में केंद्र बनाए जाने से परेशानी बढ़ गई है। इलाहाबाद के अधिकतर परीक्षार्थियों का सेंटर लखनऊ, कानपुर में हैं। ऐसे में उन्हें परीक्षा में शामिल होने के एक दिन पहले ही रवाना होना होगा। ऐसे में उनके सामने सेंटर ढूंढ़ने से लेकर हर तरह की दिक्कत खड़ी हो गई है तो आर्थिक बोझ भी बढ़ गया है। रविवार को होने वाली परीक्षा के लिए रिकार्ड चार लाख 84 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इनके लिए 23 जिलों में 993 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
 


For similar news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml 
Follow on : https://twitter.com/uptetpoint

No comments:

Post a Comment