लखनऊ। सूबे के बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक एवं उच्च
प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले उर्दू माध्यम के बच्चे अब कक्षा एक से
ही अंग्रेजी सीख सकेंगे। इसके लिए कक्षा एक की किताब जुबान की किरण-1 में
बेसिक स्तर की अंग्रेजी के कई अध्याय जोड़े गए हैं। जिसमें अंग्रेजी
वर्णमाला, रंगों की पहचान, चित्र के जरिए स्पेलिंग का ज्ञान, फल, सब्जियों
के चित्र एवं उनके नाम दिए गए हैं। सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत हर साल
परिषदीय विद्यालयों के अलावा राजकीय एवं सहायता प्राप्त स्कूलों में
अध्ययनरत कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को निशुल्क पाठ्य पुस्तकें मुहैया
कराई जाती हैं। इसके अलावा यहां पढ़ने वाले उर्दू माध्यम के बच्चों को भी
अलग से किताबें दिए जाने का प्रावधान है। वर्तमान में बेसिक शिक्षा परिषद
द्वारा संचालित उर्दू माध्यम की 32 किताबें हैं। (साभार-:-डेली न्यूज
एक्टिविस्ट)
Post Copied From : प्राइमरी का मास्टर . कॉम
Read more @ http://primarykamaster.com
For similar news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
Follow on : https://twitter.com/uptetpoint
No comments:
Post a Comment