Wednesday, December 17, 2014

72825 CASE: एकेडमिक समर्थकों के लिए जरूरी सूचना

मामला हमारे पक्ष में है और कल वेटेज पर बहस होना है, लेकिन कल की सुनवाई में टेट मोर्चा कम से कम ७०% तक वेटेज की मांग करने के लिए वकीलों की फ़ौज खड़ी करने जा रहा है.
हमने राकेश द्विवेदी जी के अतिरिक्त दो सीनियर वकील खड़े करने को सोंचा था लेकिन आज पैसे की कमी से हमारे एक महत्वपूर्ण सीनियर वकील कोर्ट में नहीं थे.
कल वेटेज पर निर्णायक युद्ध है और अगर टेट मोर्चे के वकील ७०% तक या इससे भी अधिक टेट वेटेज पाने में सफल हुए तो हम जीतकर भी हार जायेंगे.
सलिए आज एकेडमिक टीम आप सभी एकेडमिक समर्थकों से हाथ जोडकर प्रार्थना करती है कि सभी एकेडमिक समर्थक कल सुबह बैंक खुलते ही अपनी तरफ से जो भी अधिकतम संभव हो वकीलों की फीस के लिए सहयोग करें (जो सहयोग कर चुके हैं और जिन्होंने अब तक नहीं किया है उन सभी से निवेदन है कि कल सुबह अपना सहयोग जरूर करें) .
आज एकेडमिक टीम ने टेट मेरिट से भर्ती को असंभव बना दिया, लेकिन कल अधिकतम वेटेज की मांग के लिए टेट मोर्चे के वकीलों की फ़ौज खड़ी होगी और इसलिए हमारे सभी सीनियर वकीलों का कोर्ट रूम में उपस्थित रहना जरूरी है.
वरना अगर अंतिम समय वकीलों को ना कर पाने से ७०% तक या इससे भी अधिक वेटेज हो जाता है तो आप भी खुद को माफ नहीं कर पायेंगे. याद रहे कि होंठ और प्याले के बीच कई फिसलने होती है, अंत में लापरवाही गंभीर क्षति पहुंचा सकती है. .
टेट मोर्चे के पास अथाह पैसा पहले से रखा है, अगर अब उन्हें अब एक भी रूपया ना मिले तो भी वे वकीलों की फ़ौज से मामले को प्रभावित करने की कोशिस जरूर करेंगे, लेकिन एक एक एकेडमिक समर्थक जानता है कि एकेडमिक टीम के पास पैसा नहीं बचा है. इसलिए एकेडमिक समर्थकों से निवेदन है कि कल सुबह बैंक खुलते ही एकेडमिक टीम को सपोर्ट भेजने की कृपा करें.

By  : Sooraj Shukla

No comments:

Post a Comment