चौथी काउंसलिंग पर होगा
मंथन, सुप्रीम कोर्ट
के फैसले के
मद्देनजर होगा विचार
लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों के
लिए 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की
भर्ती में सुप्रीम
कोर्ट का नया
आदेश आने के
बाद बेसिक शिक्षा
विभाग ने 24 दिसंबर
को विभागीय अधिकारियों
की अहम बैठक
बुलाई है। इसमें
सुप्रीम कोर्ट के नए
आदेश के आधार
पर अगले चरण
की काउंसलिंग पर
विचार-विमर्श होगा।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं
प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) अब
तक तीन चरणों
की काउंसलिंग करा
चुका है। इसमें
करीब 78 फीसदी पदों के
लिए अब तक
पात्र अभ्यर्थी मिले
हैं। चौथी काउंसलिंग
2 से 12 जनवरी तक कराने
संबंधी शासनादेश जारी होने
के बाद सुप्रीम
कोर्ट का नया
आदेश आ गया।
सामान्य वर्ग के
अभ्यर्थियों को टीईटी
में 70 फीसदी पाने वाले
सामान्य वर्ग के
अभ्यर्थियों और 65 फीसदी पाने
वाले आरक्षित वर्ग
को सुप्रीम कोर्ट
ने पात्र मानते
हुए भर्ती करने
का आदेश राज्य
सरकार को दिया
है। टीईटी 150 अंक
की है। इस
हिसाब से देखा
जाए तो सामान्य
वर्ग का 105 अंक
और आरक्षित वर्ग
के अभ्यर्थी 97.5 अंक
पर प्रशिक्षक शिक्षक
बनने के लिए
पात्र होंगे। जबकि
तीसरे चरण में
महिला कला सामान्य
वर्ग की सबसे
कम मेरिट 103, महिला
कला एससी की
83 , पुरुष कला सामान्य
की 113 व पुरुष
कला एससी की
100 अंक गई थी।
सचिव बेसिक शिक्षा
24 दिसंबर को बैठक
में सुप्रीम कोर्ट
के आदेश के
मुताबिक मेरिट तय करने
पर विचार-विमर्श
करेंगे। इसमें चौथे चरण
की काउंसलिंग की
तारीख में भी
फेरबदल पर भी
विचार हो सकता
है
No comments:
Post a Comment