Tuesday, December 23, 2014

72825 Teacher Vacancy : जब अयोग्य (शिक्षा मित्र ) लोगो का समायोजन हो सकता है तो फिर योग्य (टेट पास ) लोगो का क्यों नहीं ?

72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने 17 दिसम्बर को  यूपी सरकार को शिक्षा व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं। सवोच्च अदालत ने यूपी सरकार को डेढ़ महीने में शिक्षकों के खाली पद भरने के निदेश दिए हैं। वर्तमान में उत्तर प्रदेश में शिक्षकों के लगभग तीन लाख पद खाली हैं। सुप्रीम कोर्ट इन सभी पद पर नियुक्ति करवानी चाहती है  जो हम सभी के लिए शुभ  संकेत है अब देखना ये है की सरकार आगे क्या कदम उठती है | हमारा तो बस एक ही सवाल है की जब अयोग्य (शिक्षा  मित्र ) लोगो का समायोजन हो सकता है तो फिर योग्य (टेट पास ) लोगो का क्यों नहीं ?
हमें एकजुट होकर इसके लिए प्रयास करना चाहिए |


No comments:

Post a Comment