Friday, December 26, 2014

72825 Vacancy: ३१ जनवरी से मिलेगा नियुक्ति पत्र ???लेकिन कैसे ??


आज जो OBC ९८ वाले और सामान्य १०५ वाले नियुक्ति के लिए लाइन में खड़े है और टेट मेरिट के समर्थक बन के घूम रहे है उनसे बस एक सवाल क्या आपको लगता है आपको नियुक्ति मिलेगी तो मेरा जबाब नहीं है ??

अकेडमिक दोस्तों श्रीमान दीपक जी ने सबसे पहले मेरिट ७५ % सामान्य और ७० % OBC SC ST वालो को नियुक्ति पत्र देने का अंतरिम आर्डर दिया उसी समय प्रीतिका जी ने अंशुल मिश्रा जी पूछा अंशुल अगर मेरिट ५% और कम करा दी जाये तो क्या छात्रों की संख्या कुल पदो की संख्या ७२८२५ को पार कर जाएगी अंशुल जी ने कहा जी मेम बस एक पल में प्रीतिका जी ने वो कर दिया जो टेट मेरिट के नेता लोग सोच भी नहीं सकते 
अब सबसे बड़ा सवाल है क्या सरकार ७२८२५ पदो से ज्यादा नियुक्ति देगी ???और अगर देगी तो कैसे ??
अभी तक जो कॉउंसलिंग हुई है उसमें २०१२ वालो ने तो आवेदन ही नहीं किया तो उनको बिना आवेदन के कैसे नियुक्ति पत्र मिलेगा ??PG बेस वाले नियुक्तिपत्र पाएंगे तो कैसे ??
मेरा एक मित्र है जिन्होंने बी.एड नहीं बी.पीएड किया है और उन्होंने भी टेट एग्जाम दिया था जिनके टेट में १०७ नंबर है उनको भी नियुक्ति मिलेगा की नहीं क्योकि जज महोदय ने कुछ भी नहीं कहा बस ९८/१०५ वालो को नियुक्ति दो क्या बात है बिना बी.एड के नियुक्ति ?? 
कुछ लोग कह रहे है ४ कॉउंसलिंग होगी तो कैसे ?? जो SC ST के लोग इस अंतरिम आर्डर से बहार हुए है वो ५०/२७/२१/ आरछण के लिए SC ST वाले कोर्ट नहीं जायेंगे क्या बसपा दलित हित के लिए अब नहीं लड़ेगी ??
और सबसे बड़ी बात अकेडमिक टीम १६ को जीत रही थी तो १७ को ये अंतरिम आदेश कैसे ?? सबसे बड़ा ??????
तो दोस्तों जो अकेडमिक टीम १६ को जीत रही थी अचानक ऐसा क्या हो गया की १७ को अंतरिम आदेश आ गया और उसके बाद टेट मेरिट के ज्यादातर नेता ३ लाख भर्ती को सपोर्ट करने लगे तो दोस्तों मैँ आज भी कहता हु जिस दिन अंतिम आर्डर आएगा उसदिन अकेडमिक टीम ही जीतेगी क्योकि अंतरिम आदेश अकेडमिक टीम को जीत से कुछ दूर कर दी है लेकिन अंतिम आदेश हम लोग जीत के रहेंगे और १६ दिसम्बर की पोस्ट को सच साबित करेंगे 
कुछ लोग अफवाह फैला रहे है सलिटर जनरल ने टेट को १०० % वेटेज देने को सही माना है वो सरासर गलत बोल रहे है अगर सलिटर जनरल ने ऐसा कहा होता तो ओल्ड ऐड तुरंत बहाल होता और अंतरिम नहीं अंतिम आदेश होता और हम लोगो की याचिका तुरंत ख़ारिज होती //दोस्तों ओल्ड ऐड की कमियों को दूर किया जा रहा है और खेल का नियम बीच में कैसा बदला जाता है इसको साबित किया जा रहा है पहले वर्गीकरण को दूर किया गया फिर एक ऐसा अंतरिम आर्डर जो ७२८२५ पदो के लिए १ लाख लोगो को नियुक्तिपत्र देने का अंतरिम आदेश हमे दिल से धन्यवाद देना चाहिए अंशुल मिश्रा जी को जो एक पल की देरी किये बिना वो काम कर दिए जो सत्ती सावित्री ने satyawaan के लिए किया उन्होंने यमराज से तब अपने लिए पुत्ररत्न का वरदान माँगा जब satyawaan मर चुके थे /ठीक वही काम अंसल मिश्रा जी ने किया ७२८२५ पदो के लिए जज महोदय से १ लाख से ज्यादा आवेदको को खड़ा करा दिया क्योकि जज महोदय भी नहीं जानते थे की ७०% ६५ % करने का उनका ये आर्डर ७२८२५ शीटों को पार कर जायेगा अब कुछ लोग कह रहे है जज महोदय ने ३ लाख पदो को ध्यान मैँ रखकर ये आर्डर दिया है तो ये सरासर बकवाश है भर्ती उतने पदो की होगी जितने पदो का विज्ञापन है अगर जज महोदय ने ऐसा धयान मैँ रखकर किये होते तो पहले ७५% ७० % का आर्डर क्यों देते 

कुछ मुर्ख अंतरिम आदेश को अंतिम आदेश कहते है में ऐसे मूर्खो से कहूँगा कृपया २५ मार्च के अंतरिम आदेश को और १७ दिसम्बर के अंतरिम आदेश को पढ़ ले और मान ले अंतरिम ही अंतिम नहीं होता 
दोस्तों हम लोगो ने कोसिस की अंतरिम आदेश को अंतरिम आदेश से बदलवा दिए कुछ लोग कहते थे की ७८ % कॉउंसलिंग हो गयी है अब कुछ नहीं होगा उनको बस इतना कहना चाहूंगा उसमें से कितने लोग इस अंतरिम आदेश से बहार और कितने लोग अंदर हो गए है और जब अंतिम आर्डर आएगा तो टेट मेरिट वाले बाहर और अकेडमिक मेरिट वाले अंदर हो जाएंगे इसको लेकर में निश्चिंत हु क्योकि जो कुछ भी १६ को कोर्ट में हुआ है वो सब कुछ ओन रिकॉर्ड नोट है और वही अंतिम सुनवाई में काम आएगा 
दोस्तों में कुछ दिन से जान भुझ्कर पोस्ट नहीं डाल रहा था क्योकि में जनता था परेशान और दुखी मन SE सोचने से हमेसा नकारात्मक बाते ही मन में आती है 
कुछ लोग मुझसे २९ को लखनऊ मीटिंग में जाने की बात पूछ रहे है मैँ उनसे बस एक बात कहूँगा जिस दिन सरकार सामान्य १०५ और OBC SC सत 98 वालो को नियुक्ति पत्र दे देगी और उनकी संख्या ७२८२५ से १ शीट भी ज्यादा हो जाएगी उस दिन मुझे भी बुला लेना मैँ भी आ जाऊंगा// लेकिन उस से पहले सरकार इस अंतरिम आदेश को पूरा कर के दिखाए 
\कुछ लोगो का काम है बिना काम के चिल आवो कोई न कोई तो जरूर सुनेगा जो लोग ३ लाख पद की बात कर रहे है वो ३ लाख बाद मैँ करने की बात करे पहले इस अंतरिम आदेश को तो पूरा करा ले ????
HAMARE वकील के अनुसार 

दोस्तों सुप्रीम कोर्ट खुलते ही सरकार मॉडिफाई याचिका करेगी की वो अंतिम निर्णय से पहले कोई अंतरिम नियुक्ति नहीं देगी जिसकी संभावित डेट २४/२८ जनवरी के बीच लगेगी //और उसमें केवल एक प्रेयर होगी की उसने २५ मार्च के अंतरिम आदेश का ७८ % पालन कर चुकी है अब वो फिर से अंतरिम आदेश का पालन करने से पूर्व अंतिम आदेश चाहती है क्योकि कोर्ट कब अपना अंतरिम आदेश खुद बदल ले इसका भरोसा नहीं है इसलिए अब अंतिम निर्णय दीजिये तभी भर्ती पूरी होगी इसके बाद क्या होगा वो समय बताएगा 
इसलिए परेशान न हो खुस रहे मस्त रहे जो भी होगा अच्छा होगा क्योकि अगर अकेडमिक का कुछ BURA होना होता तो बार बार अंतरिम नहीं अंतिम आदेश आया होता 
दोस्तों हमे अपने ऐड के लिए लड़ना होगा विरोधी तो हमेसा चाहेंगे की अकेडमिक वालो को कैसे गुमराह किया जाये बस मैँ आप लोगो से इतना कहूँगा संघठित रहे तो जॉब मिलेगी अन्यथा सब कुछ बिखर जायेगा 
दोस्तों अभी बस इंतजार करो टीम अपना काम कर रही है क्योकि मैँ ही नहीं मेरी टीम भी मानती है कोशिस करने वालो की कभी HAAR नहीं होती


No comments:

Post a Comment