Saturday, December 27, 2014

नौकरी न मिलने से हताश टीईटी पास युवती ने दी जान


  • डिप्रेशन में छोड़ी प्राइवेट जॉब
आशियाना क्षेत्र में नौकरी न लगने से हताश टीईटी पास प्रिया द्विवेदी ने बुधवार शाम फांसी लगा जान दे दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, आशियाना के एसएस कॉलोनी निवासी पुलिस से रिटायर्ड दीवान रमा शंकर द्विवेदी की बेटी प्रिया (24) टीईटी पास कर निजी स्कूल में पढ़ाती थी। घरवालों के मुताबिक, नौकरी न मिलने से वह कई दिनों से डिप्रेशन में थी।

प्रिया ने दो माह पहले से निजी स्कूल में भी पढ़ाना छोड़ दिया था। शाम चार बजे बच्चे ट्यूशन पढ़ने आए तो देखा दरवाजा खुला हुआ था। बच्चे दरवाजा खोलकर अंदर गए तो देखा वह फंदे के सहारे लटक रही थी। यह देख बच्चों के होश उड़ गए और वह शोर मचाते घर से बाहर निकल आए। 

शोर सुनकर पिता छत से उतरे तो बेटी को लटका देख उसे फंदे से उतारा।


 koi bhi saathi galat raah na chune...

News Sabhar: अमर उजाला, लखनऊ
ब्यूरो गुरुवार, 25 दिसंबर 2014

No comments:

Post a Comment