Tuesday, December 16, 2014

72825 CASE: अंतिम फ़ैसला या फिर एक नयी तारीख

अकादमिक और टेट मोर्चा की तरफ से बिगुल बज चुका  है , बड़े गाजे बाजे के अलग अलग पक्ष अपनी दावेदारी पेश कर रहा है
चारों और चंदे का शोर सुनाई दे रहा है अकादमिक और टेट मोर्चा के अलावा अन्य कई मोर्चा के लोग भी अपनी अपनी अपील दाखिल कर चुके हैं , जिसमे काम टेट मार्क्स मोर्चा भी अलग से शामिल हुआ है
अब देखना ये है की कल क्या होगा ? ब्लॉग को पूर्ण विश्वास है की जीत सत्य की होगी , क्यूंकि सत्यमेव जयते

सत्य का साथ देने वालों को अग्रिम बधाई

No comments:

Post a Comment