Tuesday, February 24, 2015

Model School Principal Vacancy

Model School Principal Vacancy

Official Website Link:  http://www.modelschoolup.in

महत्वपूर्ण तिथियाँ

विज्ञप्ति का प्रकाशन:21.02.2015
ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ होने की तिथि:21.02.2015
ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन की अन्तिम तिथि:07.03.2015
आवेदन शुल्क जमा करने हेतु ई-चालान प्रिंट करने की अन्तिम तिथि:07.03.2015
ई-चालान फार्म द्वारा बैंक में आवेदन शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि:07.03.2015
आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि:09.03.2015

चरण बिंदु

UPTET SARKARI NAUKRI News Sitapur, Badaun, Bijnore, Orai - Jalon, Amoroha, Barabanki 3RD Round Cutoff 72825 Teacher Recruitment -

 UPTET SARKARI NAUKRI   News Sitapur, Badaun, Bijnore, Orai - Jalon, Amoroha, Barabanki 3RD Round Cutoff 72825  Teacher Recruitment -


Saturday, February 21, 2015

72825 प्रशिक्षु भर्ती : नियुक्ति की तृतीय कटऑफ सूचियाँ : सभी जनपदों की यहाँ देखें ( लगातार अपडेट जारी ) : District wise 3rd Cutoff lists of trainee teachers Selection & Posting

72825 प्रशिक्षु भर्ती : नियुक्ति की तृतीय कटऑफ सूचियाँ : सभी जनपदों की यहाँ देखें ( लगातार अपडेट जारी ) : District wise 3rd Cutoff lists of trainee teachers Selection & Posting

Saturday, February 14, 2015

प्रशिक्षु अध्यापकों की नियुक्ति में फर्जीवाड़ा अमर उजाला ब्यूरो प्रतापगढ़।

प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा हुआ है। जिले के 26 अभ्यर्थियों ने टीईटी में फेल होने के बावजूद अंक बढ़ाकर नौकरी हासिल कर ली है। परीक्षा नियामक प्राधिकरण के परिणाम की सीडी सार्वजनिक करने पर इस बात का खुलासा हुआ है। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) वर्ष 2011 का कोई रिकार्ड किसी भी अधिकारी के पास नहीं था। 

LT Grade Teacher Recruitment UP : जीआईसी शिक्षकों को 30 अप्रैल तक नियुक्ति पत्र

  • एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए 30 मार्च को जारी होगी मेरिट, एक अप्रैल से होगी काउंसलिंग 
इलाहाबाद (ब्यूरो) प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेजों में खाली एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया 30 अप्रैल तक पूरी कर ली जाएगी। शिक्षा निदेशालय की ओर से जीआईसी में बालिका वर्ग के 3964 एवं बालक वर्ग के 2681 खाली पदों पर अक्तूबर महीने में आवेदन मांगा गया था। इन आवेदन पत्रों की छंटनी के बाद इस समय मेरिट का निर्धारण किया जा रहा है।

BPED News -प्रदेश अध्यक्ष ने जूस पिलाकर अनशन खत्म कराया

  • शिवपाल यादव एसआरएस यादव से हुई वार्ता
  •  सपा प्रमुख से मुलाकात कराने के वादे पर लौटे प्रदर्शनकारी
  •  प्रदेश अध्यक्ष ने जूस पिलाकर अनशन खत्म कराया
  •  अनशन टला
संवाद सूत्र, लखनऊ : नियुक्ति की मांग को लेकर कई दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे बीपीएड डिग्रीधारकों का आमरण अनशन समाप्त हो गया। दो दिन में सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव से मुलाकात कराने के वादे पर शुक्रवार को डिग्रीधारकों ने जूस पीकर अपना अनशन तोड़ दिया। देर शाम सभी डिग्रीधारक वापस लौट गए।


"JOBAYO" - JOBS, RECRUITMENT, RESULT, APPOINTMENT , BREAKING NEWS. UPTET , CTET, JEE-BED,BTC, UPTET, CTET, NTT , JEE-BED, BTC, UGC-NET, SHIKSHA-MITRA , UP BOARD, CBSE , टीईटी शिक्षक भर्ती , UP BASIC SHIKSHA PARISHAD , KGBV, UPSESSB, UPMSP, SSC, BANKING, RAILWAYS, UP POLYTECHNIC, JEE, UTTAR PRADESH - http://jobayo.blogspot.com

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती : फर्जी अंकपत्र से शिक्षक बनने वाले जाएंगे जेल


"JOBAYO" - JOBS, RECRUITMENT, RESULT, APPOINTMENT , BREAKING NEWS. UPTET , CTET, JEE-BED,BTC, UPTET, CTET, NTT , JEE-BED, BTC, UGC-NET, SHIKSHA-MITRA , UP BOARD, CBSE , टीईटी शिक्षक भर्ती , UP BASIC SHIKSHA PARISHAD , KGBV, UPSESSB, UPMSP, SSC, BANKING, RAILWAYS, UP POLYTECHNIC, JEE, UTTAR PRADESH - http://jobayo.blogspot.com

एडुएस स्कूल एक्सीलेंस अवार्ड्स 2014-15 : एक जानकारी, जानने योग्य प्रश्न, पुरस्कार श्रेणियाँ और विभिन्न तिथियाँ

स्कूल एक्सीलेंस अवार्ड्स 2014-15 -   सलूटिंग द कंट्रीब्यूशन ऑफ़ नेशन बिल्डर्स, यूपी

स्कूल एक्सीलेंस अवार्ड्स शिक्षा के क्षेत्र में विकास और उन्न्नति के लिए की गयी एक पहल है। जो की पीएचडी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स और प्रसिद्ध शैक्षिक संस्था एडुऐस सर्विसेज के सहयोग से आयोजित हो रही है। इस अवार्ड का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश की स्कूली व्यवस्था को विकास और उन्नति की ओर अग्रसर कराना है , और उन्हें उनकी उत्कृश्टता के आधार पर तकनीक एवं नवीनतम शिक्षा पद्धति जैसे क्षेत्रो में बनाये कीर्तिमानों के अंतर्गत सम्मानित करना है। इस प्रक्रिया में सरकारी और गैर सरकारी दोनों संस्थानों से नामांकन लिए जायेंगे।
► क्वालिटी एजुकेशन और आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर बेहतर पढ़ाई पर स्कूलों और शिक्षकों को मिलेगा एडुएस एक्सीलेंस अवार्ड्स यहाँ  क्लिक करके देखें 

शहरी क्षेत्र के बेघर बच्चों के लिए आवासीय स्कूल खोलने की है अब तैयारी : प्रत्येक स्कूल में 50-50 बच्चों के रहने, खाने और पढ़ने की व्यवस्था होगी

  • शहरी क्षेत्र के बेघर बच्चों के लिए आवासीय स्कूल
लखनऊ। शहरी क्षेत्र के बेघर बच्चों के लिए आवासीय स्कूल खोले जाएंगे। इन स्कूलों में कक्षा 8 तक की शिक्षा देने की व्यवस्था होगी। प्रत्येक स्कूलों में 50-50 बच्चों के रहने, खाने और पढ़ने की व्यवस्था होगी। एक शहर में ऐसे सिर्फ एक ही स्कूल खोले जाएंगे। इसके लिए अलग से स्कूलों का निर्माण नहीं कराया जाएगा। ये विद्यालय ऐसे स्कूलों में चलाए जाएंगे जहां अधिक कमरे होंगे। सर्व शिक्षा अभियान के लिए भारत सरकार को भेजे जाने वाले प्रस्ताव में इसका प्रावधान किया जा रहा है। 

यूपीटीईटी 2011 परीक्षा में 82 अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को कोर्ट के आदेश के बाद प्रमाण पत्र वितरण के लिए भेजा गया

  • टीईटी : 82 अंक वालों प्रमाणपत्र जारी
इलाहाबाद। यूपी बोर्ड की ओर से टीईटी 2011 परीक्षा में 82 अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को कोर्ट के आदेश के बाद अस्थाई प्रमाण पत्र मुद्रित करवाकर वितरण के लिए संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय को भेज दिया है। अभ्यर्थी अपने मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय से प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
खबर साभार : अमर उजाला 


2277 Accountant Required in Madhya Pradesh Professional Examination Board (MPPEB),February 2015

Accountant
Last Date:- 27thFebruary 2015
Mode of Application:- Online
Mode of Selection:- Written Test /Interview
Job Location:- Bhopal, Madhya Pradesh

आठ साल बाद मौके का 5 आवेदकों ने उठाया फायदा


मैनपुरी, भोगांव: पत्राचार से बीएड कर शिक्षक बनने के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सरकार द्वारा रोक हटाए जाने के बाद दिए गए मौके का फायदा उठाने में अब तक इन लोगों ने कोई तेजी नहीं दिखाई है। जनपद में 8 साल से पहले आवेदन करने वाले 12 में से केवल 5 अभ्यर्थियों ने ही सरकार की सौगात का फायदा उठाकर फाइलें जमा की हैं। खाली 7 पदों को भरने के लिए डायट प्रशासन की तमाम कवायदें फिलहाल बेकार जाती दिखाई दे रही हैं।

Friday, February 13, 2015

UP TGT Exam Result 2014-15

UP TGT Result 2014-15 UP Trained Graduate Teacher Exam Result 2015 UPSESSB TGT Result 2015 UP TGT Result for Hindi English Home Science Math Biology Music Social Science Urdu Physical Education Subjects Interview Date
UP TGT Result 2015

Jobayo UPTET Social Media News: 15 Feb Se Kramik Anshan:


शुभ प्रभात !!!!!
साथियों याद रहे १५ तारीख को शांति पूर्वक लक्षमण मेला पार्क, लखनऊ जरुर पहुंचे अपने हक़ के लिए | अपना हक़ अपनी लडाई |
क्रमिक अनशन के साथ-साथ तुरंत लीगल टीम आपको वही से respondent भी बनाने का कार्य करेगी तो जो लोग ३ तारीख को respondent नहीं बन पाए थे वे भी अपने समस्त डाक्यूमेंट्स के साथ पहुंचे तुरंत ही लिस्ट तैयार कराकर आपका नाम आईए में डलवा दिया जायेगा |

बीटीसी प्रशिक्षित आज घेरेंगे विधानभवन : महिला अभ्यर्थी भी अनशन में शामिल

  • बीटीसी प्रशिक्षित आज घेरेंगे विधानभवन
लखनऊ (ब्‍यूरो)। सहायक अध्यापक भर्ती में 15 हजार पद बढ़ाने की मांग को लेकर गुरुवार को बीटीसी प्रशिक्षित अभ्यर्थी के साथ महिला अभ्यर्थी भी अनशन में शामिल हो गईं। बीटीसी प्रशिक्षु महिला अभ्यर्थियों का कहना है कि मांग पूरी नहीं होने पर शुक्रवार को विधान भवन का घेराव किया जाएगा। बीटीसी ट्रेनी वेलफेयर एसोसिएशन की संध्या पांडेय ने कहा कि सरकार बीटीसी प्रशिक्षु के साथ नाइंसाफी करना बंद करे। कहा कि सरकार की अनदेखी से महिला अभ्यर्थी भी अनशन को मजबूर हो गई हैं।

बड़े पर्दे पर दिखेंगे ‘मफलरमैन’ अरविंद केजरीवाल

खबरे सोशल मीडिया पर शेयर करे-facebooktwittergoogle_pluslinkedintumblrmailby feather
JNI डेस्क: आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के राजनीतिक सफर पर बनी डॉक्युमेंट्री फिल्म थिएटर में रिलीज होने जा रही है। इसके लिए बकायदे फिल्ममेकर्स ने क्राउड फंडिंग के जरिए तकरीबन 10 लाख की राशि भी जुटा ली है। फिल्म जून तक थिएटर में रिलीज हो सकती है।

Jobayo Principal Job

Principal
Last Date:- 10thMarch 2015
Mode of Application:- Offline
Mode of Selection:- Written Test and Interview
Job Location:- Patna, Bihar

JOBAYO UPTET News 3RD COUNSELUNG TAK SELECT LOGO(SIRF YACHEE) KO NIYUKTI PATR JAAREE KARNE KA DIYA COURT NE AADESH

JOBAYO UPTET News 3RD COUNSELUNG TAK SELECT LOGO(SIRF YACHEE) KO NIYUKTI PATR JAAREE KARNE KA DIYA COURT NE AADESH

UPTET SARKARI NAUKRI News  3RD COUNSELUNG TAK SELECT LOGO(SIRF YACHEE) KO NIYUKTI PATR JAAREE KARNE KA DIYA COURT NE AADESH -
COURT NE NIYUKTI PAA CHUKE LOGO PAR IS AADESH KA KOEE PRBHAV NA HONE KA AADESH BHEE DIYA HAI -

It is made clear that the candidates to whom appointment letter have already been issued, will not be affected by this interim order.

UP NRHM Recruitment Jobs Feb 2015: 1070 District/ Block Level Vacancies

Follow the link:-
http://employmentnews.indialist.org/upnrhm-gov-in-recruitment-jobs-feb-2015-district-block-level-vacancies/

"JOBAYO" - JOBS, RECRUITMENT, RESULT, APPOINTMENT , BREAKING NEWS. UPTET , CTET, JEE-BED,BTC, UPTET, CTET, NTT , JEE-BED, BTC, UGC-NET, SHIKSHA-MITRA , UP BOARD, CBSE , टीईटी शिक्षक भर्ती , UP BASIC SHIKSHA PARISHAD , KGBV, UPSESSB, UPMSP, SSC, BANKING, RAILWAYS, UP POLYTECHNIC, JEE, UTTAR PRADESH - http://jobayo.blogspot.com

Thursday, February 12, 2015

Recruitment Of Officer Scale-I, Office Assistant In RMGB – Jodhpur, Rajasthan + 29

Posted: 11 Feb 2015 09:43 PM PST
Office Assistant (Multipurpose) Pay Scale:At present the total starting emoluments are approx Rs 15609/- Per month inclusive of DA and HRA at the current rate Educational Requirements:Degree in any discipline from a recognized University or its equivalent Other Qualification:(a) Essential: Proficiency in local language * (b) Desirable: Knowledge of Computer skills. Details will be available at: […]
The post Recruitment Of Officer Scale-I, Office Assistant In RMGB – Jodhpur, Rajasthan appeared first on Sarkari Naukri.
 

UPTET SOCIAL MEDIA NEWS: 3 लाख की भर्ती के सपने देखना और दिखाना बंद हो !


शुभ प्रभात दोस्तों 

जो लोग 3लाख भर्ती की बात कर रहे हैं वो अपना सबकुछ खो चुके हैं अर्थात टेट मेरिट से बाहर हो चुके हैं इनलोगों का टेट मेरिट से नही हुआ तो 3लाख की बात करने लगे..( जिसका चयन टेट मेरिट से हो गया हैं वो भी इनको सपोर्ट कर रहे हैं ताकि सब का ध्यान फाईनल सुनवायी पे ना जाकर 3लाख की बात पे रहे जिससे अकेडमिक टीम 25 को कोई वकील खड़ा न कर पाये )
दोस्तो जितने लोग 3 लाख की बात कर रहे हैं उनका टेट मेरिट से नही हुआ और ना ही अकेडमिक से होगा इसलिये ये 3 लाख की बात कर रहे हैं क्योंकि टेट मेरिट से हुआ तो मेरा नही होगा अकेडमिक मेरिट से हुआ तो टेट नेतावो का नही होगा लेकिन जो लोग 3 लाख की बात कर रहे हैं भर्ती 72825 की हुई तो इनका किसी से नही होगा इसलिये इनको सपोर्ट करने से पहले 3प्रश्न जरूर सोचे फ़िर निर्णय ले क्या सही हैं क्या गलत हैं

SARKARI NAUKRI News 3 LAKH BHRTIYON KA RASTA SAAF




"JOBAYO" - JOBS, RECRUITMENT, RESULT, APPOINTMENT , BREAKING NEWS. UPTET , CTET, JEE-BED,BTC, UPTET, CTET, NTT , JEE-BED, BTC, UGC-NET, SHIKSHA-MITRA , UP BOARD, CBSE , टीईटी शिक्षक भर्ती , UP BASIC SHIKSHA PARISHAD , KGBV, UPSESSB, UPMSP, SSC, BANKING, RAILWAYS, UP POLYTECHNIC, JEE, UTTAR PRADESH - http://jobayo.blogspot.com

प्रशिक्षु शिक्षकों के खाली पदों को भरने के लिए गिरेगी मेरिट : प्रदेश भर में अब तक 41,612 ने किया जॉइन, हाईकोर्ट में सरकार जवाबी हलफनामा दाखिल करेगी

प्रदेश में चल रही 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में जब तक सारे रिक्त पद नहीं भर जाते तब तक नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। तीसरे चरण की चयन सूची जल्द ही जारी की जाएगी। इस भर्ती में अब तक 41,612 पद भरे जा चुके हैं। बेसिक शिक्षा सचिव एचएल गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों और डायट प्राचार्यो को ये निर्देश दिए गए। बैठक में बताया गया कि अब नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया लगातार चलती रहेगी और रिक्त पदों को भरने तक इसे रोका नहीं जाएगा। दूसरे चक्र में बंटे हुए नियुक्ति पत्र की कार्यभार ग्रहण करने की अंतिम तिथि के बाद रिक्त पदों का ब्यौरा इकट्ठा कर चयन सूची जारी की जाए। टीईटी 2011 के रिजल्ट के मिलान के आदेश-सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि नियुक्ति पत्र देने से पहले यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट से अध्यापक पात्रता परीक्षा 2011 के अंकों का मिलान जरूर किया जाए।

टीईटी : 82 अंक पाने वालों का रिजल्ट आज तथा मार्कशीट बृहस्पतिवार को जारी होगी, कोर्ट ने 82 अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को भी क्वालीफाई करने का आदेश दिया था

इलाहाबाद। टीईटी-2011 में 82 अंक पाने वाले अभ्यर्थियों का रिजल्ट तथा मार्कशीट बृहस्पतिवार को जारी कर दी जाएगी। इसी के साथ प्रमाणपत्र भी जारी किए जाएंगे। कोर्ट ने 82 अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को भी क्वालीफाई करने का आदेश दिया है। इसी बाबत मार्कशीट और प्रमाणपत्र जारी किए जा रहे हैं। यूपी बोर्ड के अपर सचिव प्रशासन राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि अंकपत्र और प्रमाणपत्र मंडल को भेज दिए जाएंगे। अभ्यर्थी वहीं से प्राप्त कर सकते हैं।

JOBAYO UPTET GOVERNMENT JOB News - टीईटी मार्कशीटों के फर्जीवाड़े की गोपनीय जांच शुरू

JOBAYO UPTET GOVERNMENT JOB  News
टीईटी मार्कशीटों के फर्जीवाड़े की गोपनीय जांच शुरू
  • कई प्रमाण पत्र ऐसे पाए गए हैं जिनके डाटा नाट फाउंड पाए गए

शाहजहांपुर। टीईटी प्रमाण पत्रों में हेरफेर करके प्रशिक्षु शिक्षकों की नौकरी पाने वालों के खिलाफ बीएसए के निर्देश पर जांच शुरू हो गई है। विभाग ने इस जांच को गोपनीय रखा है। इसमें जांच में कौन अधिकारी लगे हैं। इसे भी गोपनीय रखा गया है। इस संबंध में बीएसए राजेश कुमार का कहना है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी किए गए टीईटी 2011 के रिजल्ट से नियुक्ति पत्र पाने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों के टीईटी अंकपत्रों को मैच किया जा रहा है।

ऐलान: पुलिस में होंगी 44 हजार भर्तियां!


सभी जिला मुख्यालय सड़कों से जुड़ जाएंगे

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीते दो साल में पार्टी के घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा करने का दावा करते हुए कहा कि अब बुनियादी सुविधाओं के विकास पर सरकार का ज्यादा जोर रहेगा।

Thursday, February 5, 2015

जूनियर स्कूलों में विज्ञान-गणित शिक्षक भर्ती की काउंसिलिंग 7 फरवरी से : 4 हजार पद खाली

जूनियर स्कूलों में विज्ञान-गणित शिक्षक भर्ती की काउंसिलिंग 7 फरवरी से : 4 हजार पद खाली



खबर साभार : हिन्दुस्तान

"JOBAYO" - JOBS, RECRUITMENT, RESULT, APPOINTMENT , BREAKING NEWS. UPTET , CTET, JEE-BED,BTC, UPTET, CTET, NTT , JEE-BED, BTC, UGC-NET, SHIKSHA-MITRA , UP BOARD, CBSE , टीईटी शिक्षक भर्ती , UP BASIC SHIKSHA PARISHAD , KGBV, UPSESSB, UPMSP, SSC, BANKING, RAILWAYS, UP POLYTECHNIC, JEE, UTTAR PRADESH - http://jobayo.blogspot.com

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की समीक्षा 11 को : 24 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

लखनऊ। सूबे में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती किस स्तर पर पहुंची इसकी समीक्षा 11 फरवरी को होगी। प्रशिक्षु शिक्षकों की 69 हजार अभ्यर्थियों को नियुक्तिपत्र देने का अंतिम दिन कल है। अंतिम दिन नियुक्ति पत्र पाने वालों को भी ज्वाइनिंग के लिए तकरीबन एक सप्ताह से ज्यादा की मोहलत होगी। इसके बाद सभी जिलों के बीएसए को पूरे ब्योरा के साथ राजधानी तलब किया गया है। यहां सचिव बेसिक शिक्षा हीरा लाल गुप्ता की अध्यक्षता में समीक्षा की जाएगी। इसके बाद 24 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई को लेकर स्टेटस रिपोर्ट तैयार कराने की प्रक्रिया शुरू होगी। प्रशिक्षु शिक्षकों को फिलहाल संविदा शिक्षक के तौर पर नियुक्तिपत्र दिये जा रहे हैं। इसके तहत उन्हें आवंटित विद्यालयों में तीन महीने की सौद्धान्तिक ट्रेनिंग और बाद में इतने ही महीने की जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों पर ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद उनकी परीक्षा होगी। इसमें उत्तीर्ण होने वालों को ही सहायक अध्यापक का पद और नियमित तैनाती मिल सकेगी। सूत्रों का कहना है कि सभी 75 जिलों में चल रही प्रशिक्षु शिक्षको की भर्ती को लेकर कट-आफ जारी किया जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को मौका मिल सके।

"JOBAYO" - JOBS, RECRUITMENT, RESULT, APPOINTMENT , BREAKING NEWS. UPTET , CTET, JEE-BED,BTC, UPTET, CTET, NTT , JEE-BED, BTC, UGC-NET, SHIKSHA-MITRA , UP BOARD, CBSE , टीईटी शिक्षक भर्ती , UP BASIC SHIKSHA PARISHAD , KGBV, UPSESSB, UPMSP, SSC, BANKING, RAILWAYS, UP POLYTECHNIC, JEE, UTTAR PRADESH - http://jobayo.blogspot.com

कस्तूरबा विद्यालयों में अब इंटर तक पढ़ाई : मुख्य सचिव

लखनऊ। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों को कक्षा आठ से बढ़ाकर 12वीं तक करने की योजना राज्य सरकार बना रही है। जल्द इस काम को पूरा कर दिया जाएगा। यह जानकारी मुख्य सचिव आलोक रंजन ने बुधवार को दी। वह नवयुग कन्या महाविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि छात्राओं को बेहतर शिक्षा मुहैया कराने से समाज व परिवार के साथ-साथ देश व प्रदेश का भी विकास होता है। समारोह में 34 छात्राओं को मेडल समेत 834 को डिग्रियां बांटी गयी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार छात्राओं को शिक्षित कराने के लिए कई कार्यक्रम चला रही है जो दूसरे प्रदेशों में नहीं हैं। राज्य सरकार एक लाख से अधिक छात्राओं को कन्या विद्याधन योजना से मदद कर रही है। श्री रंजन ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में गुणवत्ता परक शिक्षा न होना गंभीर विषय है। 

Rajasva Nirikshak : कानूनगो के 1308 नए पद सृजित

Govt Job News  Rajasva Nirikshak :
कानूनगो के 1308 नए पद सृजित

लखनऊ। प्रदेश कैबिनेट ने राजस्व निरीक्षकों (कानूनगो) के 1308 अस्थायी पदों को सृजित करते हुए सालों से पदोन्नति की बाट जोह रहे लेखपालों की पदोन्नति का रास्ता साफ कर दिया है। इसमें लेखपालों के रिक्त 6900 पदों में से 900 पद और संग्रह अमीनों के 408 पदों को समाप्त करते हुए नए पदों का सृजन को मंजूरी दी। ये पद 2800 ग्रेड पे में सृजित किए गए हैं। नए पदों के सृजन से प्रदेश सरकार पर हर साल करीब 11.50 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च आएगा। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि जिन जिलों में लेखपालों संग्रह अमीनों के जितने पद समाप्त होंगे