सभी जिला मुख्यालय सड़कों से जुड़ जाएंगे
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीते दो साल में पार्टी के घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा करने का दावा करते हुए कहा कि अब बुनियादी सुविधाओं के विकास पर सरकार का ज्यादा जोर रहेगा।
बिजली, सड़क, किसानों के लिए ज्यादा से ज्यादा सहूलियतें मुहैया कराने तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी काम किया गया है। जल्द ही सभी जिला मुख्यालय फोर लेन सड़कों से जुड़ जाएंगे।
पुलिस में 4,000 उपनिरीक्षकों तथा 40,000 सिपाहियों की भर्ती की जाएगी। मुख्यमंत्री ने ये बातें बुधवार को यहां वर्ष 2015-16 का विकास एजेंडा जारी करने के बाद पत्रकार वार्ता में कहीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली बार एजेंडा तैयार करने में आम लोगों से मिले सुझावों को शामिल किया गया है। इसमें उद्योग, अवस्थापना एवं लोक निर्माण, ऊर्जा, मानव संसाधन विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा एवं श्रम, कृषि, ग्राम्य विकास, नगर विकास एवं नगरीय गरीबी उन्मूलन के साथ-साथ पारदर्शी एवं प्रभावी प्रशासन पर फोकस रहेगा। इनके लिए बजट में व्यवस्था की जाएगी।
इस पर फिर वादे किए अखिलेश ने
मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास एजेंडे में बिजली, सड़क, बुनियादी सुविधाओं सहित कृषि क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया गया है। महोबा में 10 मेगावाट का पहला सोलर पावर प्लांट शुरू हो गया है। जल्द ही अन्य सोलर पावर प्लांट भी स्थापित होंगे। लोहिया आवासों में सोलर पावर के जरिये बिजली दी जा रही है।
समाजवादी पेंशन योजना, 2016 से शहरों को 22 तथा गांवों को 16 घंटे बिजली आपूर्ति समेत अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन में नई तकनीक के इस्तेमाल पर जोर दिया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इनका लाभ मिल सके। इससे पहले मुख्य सचिव आलोक रंजन ने विकास एजेंडे का प्रजेंटेशन देते हुए इसकी खास बातें बताईं।
खाली पद भरे जाएंगे
विकास एजेंडे में भर्तियों पर विशेष जोर दिया गया है। ग्राम चौकीदारों तथा जनोपयोगी विभागों में खाली पदों को प्राथमिकता से भरा जाएगा। बेसिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा, चिकित्सा, प्राविधिक एवं व्यावसायिक शिक्षा में अध्यापकों के खाली पद भी भरे जाएंगे। उर्दू अध्यापकों और उर्दू अनुवादकों की भर्ती भी एजेंडे में शामिल है।
अनिल श्रीवास्तवगुरुवार, 12 फरवरी 2015
अमर उजाला, लखनऊ
"JOBAYO" - JOBS, RECRUITMENT, RESULT, APPOINTMENT , BREAKING NEWS. UPTET , CTET, JEE-BED,BTC, UPTET, CTET, NTT , JEE-BED, BTC, UGC-NET, SHIKSHA-MITRA , UP BOARD, CBSE , टीईटी शिक्षक भर्ती , UP BASIC SHIKSHA PARISHAD , KGBV, UPSESSB, UPMSP, SSC, BANKING, RAILWAYS, UP POLYTECHNIC, JEE, UTTAR PRADESH - http://jobayo.blogspot.com
No comments:
Post a Comment