Tuesday, February 24, 2015

Model School Principal Vacancy

Model School Principal Vacancy

Official Website Link:  http://www.modelschoolup.in

महत्वपूर्ण तिथियाँ

विज्ञप्ति का प्रकाशन:21.02.2015
ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ होने की तिथि:21.02.2015
ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन की अन्तिम तिथि:07.03.2015
आवेदन शुल्क जमा करने हेतु ई-चालान प्रिंट करने की अन्तिम तिथि:07.03.2015
ई-चालान फार्म द्वारा बैंक में आवेदन शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि:07.03.2015
आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि:09.03.2015

चरण बिंदु

  1. आवेदन करने से पूर्व आवेदन शुल्क जमा करने हेतु ई-पंजीकरण/चालान जनित करना होगा।
  2. चालान/पंजीकरण करने के 24 घंटे के पश्चात बैंक में आवेदन शुल्क जमा कर सकते है।
  3. आवेदन शुल्क जमा करने के 24 घंटे के पश्चात पुनः वेबसाइट पर जाकर ऑन-लाइन आवेदन पत्र भरना होगा।
  4. आवेदन पत्र भरने के लिए आवश्यक दस्तावेजों को तैयार करना होगा जैसा कि नीचे दिया गया है।

अर्हतायें

नोट :- यू0जी0सी0 द्वारा फर्जी घोषित संस्थाओं / अमान्य संस्थाओं तथा अन्य फर्जी घोषित / अमान्य संस्थाओं से परीक्षा उत्तीर्ण आवेदकों को प्रधानाचार्य के पद पर आवेदन करने या अनुभव में अंक जोडने हेतु अर्ह नही माना जायेगा।
(क)शैक्षिक अर्हता - माडल स्कूलों में प्रधानाचार्य के पदों पर चयन/नियुक्ति हेतु ऐसे आवेदक पात्र होगें जिनकी शैक्षिक अर्हता व अनुभव निम्नवत् होगें-
(1)शैक्षिक
(क)भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक सहित स्नातकोत्तर या इसके समकक्ष उपाधि।
(ख)भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्‍वविद्यालय/संस्था से बी0एड या समकक्ष प्रशिक्षण उपाधि।
(2)अनुभव
भारत सरकार/राज्य सरकार/भारत व राज्य सरकार के स्वायत्तशासी संस्थानों के समान पदों/प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत्
या
भारत/राज्य सरकार या भारत/राज्य सरकार के किसी स्वायत्तशासी संस्था में प्रधानाध्यापक/उपप्रधानाचार्य जो पे बैण्ड-3 रू0 15600-39100 ग्रेड पे रू0 5400 में कार्यरत हो और जिसका कम से कम 05 वर्ष का शिक्षण अनुभव पी0जी0टी0 के रूप में और 2 वर्ष का अनुभव प्रधानाध्यापक/उपप्रधानाचार्य के रूप में हो।
या
भारत/राज्य सरकार या भारत/राज्य सरकार के किसी स्वायत्तशासी संस्था में कार्यरत पोस्ट ग्रेजुएट टीचर या प्रवक्ता जो पे बैण्ड रू0 9300-34800 ग्रेड पे रू0 4800 या समकक्ष में कार्यरत हो और जिसका सम्बन्धित ग्रेड में नियमित 8 वर्ष का शिक्षण अनुभव हो
या
किसी संस्था में टी0जी0टी0 पे बैण्ड रू0 9300-34800 ग्रेड पे रू0 4600 और पी0जी0टी0 पे बैण्ड रू0 9300-34800 ग्रेड पे रू0 4800 के रूप में कार्य करने का सम्मिलित रूप से 15 वर्ष का अनुभव जिसमें न्यूनतम 03 वर्ष पी0जी0टी0 के रूप में कार्य करने का अनुभव हो।
(3)वरीयमान
कम्प्यूटर का व्यवहारिक ज्ञान।
(ख)आयु -
प्रधानाचार्य के पद पर सीधी भर्ती के लिए नियुक्ति हेतु आवेदक की आयु उस वर्ष के, जिस वर्ष रिक्ति विज्ञप्ति की जाये, 01 जनवरी को न्यूनतम 35 वर्ष और अधिकतम 50 वर्ष होनी चाहिए।
परन्तु अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के मामले में उच्चतर आयु सीमा 05 वर्ष अधिक होगी।
परन्तु ऐसे आवेदक जो भूतपूर्व सैनिक है, उनके लिए आयु की उच्चतर सीमा में छूट ‘‘यदि सेना के किसी भूतपूर्व सैनिक द्वारा सेना में की गयी सेवा की सम्पूर्ण अवधि उसकी वास्तविक आयु में से घटा दी जाती है और यदि इस प्रकार घटाई गयी आयु निर्धारित अधिकतम आयु सीमा से 03 वर्ष से अधिक न हो, तो यह समझा जायेगा कि वह ऐसी सेवाओं तथा पदों पर भर्ती की आयु से सम्बन्धित शर्तो को पूरा करता है।’’
विकलांग आवेदकों हेतु अधिकतम 5 वर्ष की छूट अनुमन्य होगी।
(ग)राष्ट्रीयता एवं निवास -
ऐसे आवेदक आवेदन हेतु पात्र होगें जो भारत के नागरिक हैं तथा उत्तर प्रदेश में आवेदन की तिथि के पूर्व निरन्तर 5 वर्ष से निवास कर रहे हों। आवेदक का निवास प्रमाण पत्र सक्षम स्तर पर निर्गत किया गया होना चाहिए और साक्षात्कार के समय इसे प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य होगा।
(घ)आरक्षण -
(1)आवेदक को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के लिये आरक्षण भर्ती के समय उत्तर प्रदेश में प्रवृत्त अधिनियम एवं राज्य सरकार के आदेश के अनुसार देय होगा।
(2)भूतपूर्व सैनिक (स्वयं)/विकलांग आवेदकों को भर्ती के समय उत्तर प्रदेश में उनके सम्बन्ध में प्रवृत्त अधिनियम में उल्लिखित आरक्षण देय होगा।
(3)एक से अधिक आरक्षित श्रेणी का दावा करने वाले आवेदकों को केवल एक छूट, जो अधिक लाभकारी होगी दी जायेगी।
(4)एक से अधिक क्षैतिज आरक्षित श्रेणी का दावा करने वाले आवेदकों को केवल एक छूट जो अधिक लाभकारी होगी दी जायेगी।
(5)चयनित उ0प्र0 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित, शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों तथा भूतपूर्व सैनिकों को क्षैतिज आरक्षण अनुमन्य होगा।
(6)रिक्त पदों का श्रेणीवार विवरण निम्नवत् हैः-
पद का नामपदों की संख्या
अनारक्षितअनुसूचित जातिअनुसूचित जनजातिअन्य पिछड़ा वर्गकुल रिक्त पद
प्रधानाचार्य / प्रधानाचार्या , माडल स्कूल97410352193

रिक्तियों की संख्या घट-बढ़ सकती है।
आरक्षित रिक्तियों के प्रति चयनित आवेदकों को उन श्रेणियों में रखा जायेगा, जिससे वे सम्बन्धित है।
(ङ)चरित्र -
प्रधानाचार्य पद हेतु चयन/नियुक्ति के लिये संघ सरकार/किसी राज्य सरकार या किसी स्थानीय प्राधिकारी द्वारा या संघ सरकार या किसी राज्य सरकार के स्वामित्वाधीन या नियंत्रणाधीन किसी निगम/निकाय द्वारा पदच्युत व्यक्ति सेवायोजन के लिये पात्र नही होगें। इसी के साथ नैतिक अधमता अथवा अन्य किसी अपराध के लिये दोष सिद्ध व्यक्ति भी नियुक्ति के लिये पात्र नही होगें। आवेदक को सत्यापन के समय चयन समिति के समक्ष 10.00 रूपये के नानजूडिसिएल स्टाम्प पर नोटरी द्वारा प्रमाणित शपथ-पत्र प्रस्तुत करना होगा, जिसका प्रारूप-1

आवेदन शुल्क

(क)सामान्य वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को ई-आवेदन हेतु रू0 500/-, अनुसूचित जाति/जनजाति के लिये रू0 200/- का आवेदन शुल्क प्रदेश के किसी भी जनपद में स्थित किसी भी पंजाब नैशनल बैंक की शाखा में ई-चालान द्वारा अथवा पेमेन्ट गेटवे की सुविधा लेते हुए डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इण्टरनेट बैकिग की सुविधा के माध्यम से जमा किया जा सकता है। आवेदन शुल्क बैक में जमा करने के एक बैंक कार्यदिवस के पश्चात आवेदक द्वारा अपने आॅन लाइन ई-आवेदन-पत्र की अवशिष्ट प्रविष्टियों को आॅन लाइन विज्ञापन में निर्दिष्ट वेबसाइट पर भरा जा सकेगा।
(ख)विकलांग आवेदकों से आवेदन हेतु कोई शुल्क नही लिया जायेगा।
(ग)आवेदक आॅन लाइन ई-आवेदन-पत्र जमा (submit) करने के बाद ई-आवेदन-पत्र का प्रिंट प्राप्त कर अपने पास सुरक्षित रखेगें। यदि आवेदक द्वारा ई-चालान के माध्यम से आवेदन शुल्क की धनराशि जमा की जाती है तो आवेदन की प्रति पर मुहर लगवाकर अपने पास सुरक्षित रखेगें। ई-चालान में दो भाग निर्दिष्ट होगा-एक भाग बैक की प्रति, दूसरा भाग आवेदक की प्रति।
(घ)ई- चालान द्वारा अथवा अन्य किसी माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करने पर आवेदक को बैंक को कोई शुल्क का भुगतान नही करना होगा। आवेदन शुल्क की धनराशि में ही बैक की सेवा शुल्क सम्मिलित है। जमा शुल्क किसी दशा में किसी आवेदक को वापस नही होगा।
(ङ)‘‘Submit‘‘ किये गये आवेदन में यदि आवेदक कोई संषोधन करना चाहते हैं तो निर्धारित अन्तिम तिथि तक वे दूसरा आवेदन संशोधित सूचना के साथ आॅन-लाइन प्रेशित कर सकते है। पहले आवेदन में जमा किया गया शुल्क किसी दशा में वापस नहीं किया जायेगा और उसका समायोजन अन्य आवेदन में भी नहीं होगा। आवेदक द्वारा एक से अधिक आवेदन‘‘Submit‘‘ करने की दशा में अन्तिम आवेदन ही स्वीकार होगा, शेष सभी आवेदन निरस्त माने जायेगं।

चयन प्रक्रिया

नोट :- आवेदक द्वारा ई0 आवेदन-पत्र में अंकित विवरण की सत्यता के सम्बन्ध में 10.00 रूपये के नान जूडिसिएल स्टाम्प पर नोटरी द्वारा प्रमाणित शपथ-पत्र चयन समिति को साक्षात्कार के समय दिया जायेगा, जिसका प्रारूप-2
(क)प्रधानाचार्य के पद पर चयन/नियुक्ति हेतु आवेदकों की शार्टलिस्टिंग साक्षात्कार हेतु गुणवत्ता अंक के आधार पर तैयार किया जायेगा। एक पद के प्रति तीन आवेदकों को साक्षात्कार मे बुलाया जायेगा। गुणवत्ता अंक निम्नवत होगा:-
क्र0 सं0परीक्षागुणवत्ता अंक
1हाई स्कूल(प्राप्तांक अंको का प्रतिशत x 1) / 10
2इण्टरमीडिएट(प्राप्तांक अंको का प्रतिशत x 2) / 10
3स्नातक(प्राप्तांक अंको का प्रतिशत x 3) / 10
4स्नातकोत्तर(प्राप्तांक अंको का प्रतिशत x 4) / 10
अन्य
प्रशिक्षणप्रथम श्रेणीद्वितीय श्रेणीतृतीय श्रेणी
लिखित (थ्योरी)120603
प्रयोगात्मक (प्रैक्टिकल)120603
  1. पी0एच0डी0/डाक्टर की उपाधि पर 6 अंक
  2. शैक्षणिक अनुभव पर अधिकतम 20 अंक
    (प्रत्येक वर्ष के अनुभव पर 2 अंक अधिकतम 10 वर्ष)
(ख)गुणवत्ता अंक पर आधारित सूची के आवेदकों को साक्षात्कार हेतु राज्य स्तर पर गठित चयन समिति के समक्ष प्रस्तुत होना होगा।
  1. गुणवत्ता अंक समान होने पर उसी गुणवत्ता अंक के सभी आवेदकों को साक्षात्कार में बुलाया जाएगा भले ही उनकी संख्या 1 पद के विरूद्ध 3 से अधिक हो।
  2. गुणवत्ता अंक के आगणन में प्रत्येक परीक्षा के प्रतिशत को दशमलव के दो अंकों में पूर्णाकिंत किया जाएगा।
  3. साक्षात्कार में 20 अंक होगें।
  4. अन्तिम चयन गुणवत्ता अंक और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों को जोड़कर किया जाएगा तथा मेरिट सूची बनाई जाएगी। मेरिट बनाते समय समान अंक होने पर अधिक आयु के आवेदक को वरीयता प्रदान की जाएगी। इस प्रकार जोड़े अंक तथा आयु दोनों समान होने पर आवेदक का चयन अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम में रखा जाएगा।
  5. साक्षात्कार के समय ई- आवेदन पत्र में उल्लिखित शैक्षिक योग्यता और अन्य समस्त मूल अभिलेखों की जांच करायी जायेगी।
  6. इस प्रकार जारी अंतिम सूची वेबसाइट पर रख दिया जाएगा। चयनित आवेदकों के शैक्षिक योग्यता सम्बन्धी अभिलेखो का सत्यापन सम्बन्धित निर्गमन संस्थाओं से नियुक्ति के पूर्व अनिवार्य रूप से कराया जायेगा। सत्यापन के उपरान्त नियुक्ति पत्र निर्गत किया जायेगा। चयनित आवेदकों को कम्प्यूटराइज्ड नियुक्ति पत्र कमिश्नर राज्य माडल स्कूल संगठन, उत्तर प्रदेश के हस्ताक्षर से जारी किए जाएगें।
  7. चयनित विकलांग आवेदकों को मेडिकल बोर्ड गठित कराकर चिकित्सीय परीक्षण के पश्चात प्रधानाचार्य के पद पर नियुक्ति पत्र निर्गत किया जायेगा। अन्य आवेदकों का जिला चिकित्सालय में चिकित्सीय परीक्षण के पश्चात प्रधानाचार्य के पद पर कार्यभार ग्रहण कराया जायेगा।
  8. प्रधानाचार्य के पद पर चयन के उपरान्त पुलिस सत्यापन के बाद ही सम्बन्धित आवेदकों को कार्यभार ग्रहण कराया जायेगा।
(ग)आवेदक द्वारा अपने ई-चालान में जो सूचनाएं अंकित की जाएगीं, विभिन्न परीक्षाओं के जो अंक उल्लिखित किए जाएगें, जिस श्रेणी के आरक्षण/विशेष आरक्षण दावा किया गया होगा, उसी का लाभ आवेदक को चयन के समय दिया जाएगा।
(घ)साक्षात्कार के समय आवेदक को अपने पहचान के प्रमाण के रूप में उसी फोटो पहचान पत्र को दिखाकर पुष्टि करनी होगी जिस फोटो आई0डी का उल्लेख आवेदन-पत्र में आवेदक द्वारा किया गया है।
(ङ)आवेदक के मूल अभिलेखों की जांच चयन समिति द्वारा साक्षात्कार के समय की जायेगी। आवेदक द्वारा ई आवेदन-पत्र में उल्लिखित सूचनाओं से भिन्न सूचनाओं को चयन समिति द्वारा स्वीकार नही किया जायेगा।
(च)प्रत्येक आवेदक नियुक्ति हेतु पांच जगह का विकल्प दे सकते है जो मेरिट के अनुसार किया जायेगा। मेरिट में विकल्प की सुविधा प्राप्त न होने पर आवेदक को कही भी पदस्थापित किया जा सकता है।

आवश्यक दस्तावेज

आवेदक द्वारा अपने ऑन-लाइन आवेदन फार्म में निम्नलिखित दस्तावेजों (जो आवेदक पर लागू हों) अपलोड करते हुए अन्य सूचनायें दर्ज की जायेगी।

निम्न दस्तावेजों को स्वः प्रमाणित कर स्कैन करें तथा सॉफ्ट कापी में अपलोड करने हेतु तैयार रखें।
पासपोर्ट साइज स्कैन फोटो व हस्ताक्षर काले पेन से (फाईल का साईज 50 KB से ज्यादा नही होनी चाहिए।)
हाईस्कूल अथवा समकक्ष अंक पत्र (फाईल साईज 300 KB से अधिक नहीं होनी चाहिए।)
इंटरमीडिएट अथवा समकक्ष अंक पत्र (फाईल साईज 300 KB से अधिक नहीं होनी चाहिए।)
स्नातक अथवा समकक्ष अंतिम वर्ष का अंक पत्र (फाईल साईज 300 KB से अधिक नहीं होनी चाहिए।)
परास्नातक अथवा समकक्ष अंतिम वर्ष का अंक पत्र (फाईल साईज 300 KB से अधिक नहीं होनी चाहिए।)
बी०एड०/समकक्ष ट्रेनिंग का प्रमाण पत्र (फाईल साईज 300 KB से अधिक नहीं होनी चाहिए।)

संपर्क करें

शिकायतों व समस्याओं के निस्तारण के लिए Technical Helpline की स्थापना की है जिसमें ऑनलाईन आवेदन में आने वाली समस्याओं हेतु Query कर सकते हैं।
Phone no. : 0522-4150500

Mobile (For SMS) : 7897999211, 7755881166

Email : helpline@modelschoolup.in


"JOBAYO" - JOBS, RECRUITMENT, RESULT, APPOINTMENT , BREAKING NEWS. UPTET , CTET, JEE-BED,BTC, UPTET, CTET, NTT , JEE-BED, BTC, UGC-NET, SHIKSHA-MITRA , UP BOARD, CBSE , टीईटी शिक्षक भर्ती , UP BASIC SHIKSHA PARISHAD , KGBV, UPSESSB, UPMSP, SSC, BANKING, RAILWAYS, UP POLYTECHNIC, JEE, UTTAR PRADESH - http://jobayo.blogspot.com

No comments:

Post a Comment