Tuesday, March 3, 2015

Social Media News: लेकीन 72825 पुराना विज्ञापन +72825 नया विज्ञापन =145650 पे भर्ती होना सम्भव है


Social Media News: 
लेकीन 72825 पुराना विज्ञापन +72825 नया विज्ञापन =145650 पे भर्ती होना सम्भव है

नमस्कार दोस्तो 
जब दो मजबुत पहलवान अखाड़े में आपस में कुस्ती लड़ते हैं तो उनको एक निर्धारित समय दिया जाता हैं की 5 मिनट में अगर कोई विजेता नही हुआ तो दोनो लोगो को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जायेगा वैसी ही कुछ सम्भावना अब अपने केस में भी दिख रही हैं जैसा की NCTE ने बी एड़ वालो को निर्धारित समय 31 मार्च 2015 दिया है और सुप्रीम कोर्ट ने अभी भी अपना केस फाइनल नहीँ किया है और अगली डेट 22 अप्रैल लगी है 22अप्रैल को राज्य सरकार कोर्ट मे रिक्त पदों की संख्या कोर्ट मे रखेगी उसके बाद सुप्रीम कोर्ट मे अंतिम और निर्णायक बहस होग दोस्तो अकेडमिक टीम ने अपने वकील से तमाम कानूनी पहलुओं पे बिचार करने करने के उपरांत इस निर्णाय पे पहुँची है की हम लोग पुराने विज्ञापन का विरोध नहीँ करेंगे हम लोग कोर्ट मे अपना पक्छ् कुछ इस आधार पे रखेंगे की नया विज्ञापन बहाल भी हो जाये और पुराने
विज्ञापन पे विवाद भी ख़त्म हो जाये दोस्तो 97/105 वाला अंतरिम आदेश अकेडमिक टीम ने ही करवाया था की सरकार 72825 की लक्ष्मण रेखा को पार करे क्योंकि हमारे वकील ने कहाँ था सरकार एक वार 72825 को पार करेगी तो मैं सबका करा दूँगा लेकीन राणा ठाकुर लोगो को सब का समायोजन का सपना दिखाने लगे और लोग उनकी बातो मे आ भी गये पूरे प्रदेश से करीब 25 लाख का चंदा जमा किया गया सुनने मे आया जब कुछ लोग कोर्ट मे रो रहे थे तो एक श्रीमान जी की पत्नी नयी गाड़ी मे बैठकर मिठाई बाट रही थी 
एक भाई जी है जो रोज़ पोस्ट करते थे की उनके IA मे 2000 लोग याची है पर सभी याची से अगर ये लोग 500 भी लिये होंगे तो 10लाख होता है
लेकीन इनलोगों ने कुछ नहीँ किया और ना कर पायेंगे क्योंकि जब इनके वकील ने कोर्ट मे ये कहाँ की उत्तर प्रदेस मे 4लाख पड़ खाली है तो जज महोदय ने कह दिया पद खाली है तो सब आपको ही दे दे 
जब सरकारी वकील ने कहाँ की वो 72825 पूर्ण करने के बाद नया विज्ञापन लायेंगी तब हमलोगों के वकील ने कहाँ श्रीमान जी सरकार नया विज्ञापन पहले ही निकाल चुकी है उसमे ही हमारे याचियो का हित है तो जज महोदय ने कहाँ आपके याचियो के हित का ध्यान रखा जयेगा
बाकी बातें ऑर्डर आने के बाद 
दोस्तो अकेडमिक टीम सिर्फ नया विज्ञापन बहाल कराना चाहती है और इसके अतिरिक्त इसका अब कोई और लक्ष्य नहीँ है 
दोस्तो हमारे विरोधी अब टेंट मेरिट समर्थक नहीँ है हमारे विरोधी अब वो है जो नये विज्ञापन को बहाल होने मे रुकावट पैदा करेंगे क्योंकि अब भी कुछ ऐसे लोग है जिनका चयन टेंट मेरिट से नहीँ हुआ है और अकेडमिक भी बहूत खराब है वो लोग चाहेंगे की नया विज्ञापन भी टेट मेरिट से हो इसलिये ओ बहूत साजिस करेंगे 
दोस्तो नया विज्ञापन कोर्ट से बहाल होने के बाद सरकार अगर भर्ती करने मे आना कानी करेगी तो मैं यादव कपिल देव विधान सभा के सामने आमरण अनशन पे बैठूंगा और ये तभी सम्भव होगा जब हम लोग आपसी मतभेद भुला कर सिर्फ और सिर्फ नये विज्ञापन के लिये लड़े और नया विज्ञापन बहाल करवाये और ये सब होगा कोशिस से क्योंकि मेरा मानना है कोशिस करने वालो की कभी हार नहीँ होती
दोस्तो जिन लोगो का चयन टेट मेरिट से नहीँ हुआ है और उनका अकेडमिक समान्य 59/6O ओ बी सी 57/58 और SC ST जितने भी लोग बचे है वो नये विज्ञापन को बहाल कराने के अपना अभिमान (ईगो ) को त्यागकर टीम से जुड़े और टीम का सहयोग करे 
दोस्तो आपलोगों लोगों ने 72825 + कराने की कोसिश की जो की सम्भव नहीँ था 
लेकीन 72825 पुराना विज्ञापन +72825 नया विज्ञापन =145650 पे भर्ती होना सम्भव है क्योंकि सरकार अपने ही विज्ञापन पे भर्ती करने में रुचि दिखायेगी और नया विज्ञापन बहाल होने पे उसका विरोध भी नहीँ करेगी 
दोस्तो अकेडमिक समर्थक मेरे इस निर्णय से बहुत ख़ुश होंगे तो कुछ लोगो के मन में डर भी होगा की टेट मेरिट वाले अंतिम सुनवायी में गद्दारी ना कर दे तो मैं उनको बता दूँ जब हम लोग तमाम विवाद को भुलाकर नये विज्ञापन के लिये पुराने विज्ञापन को स्वीकार कर सकते है तो जो भी नये विज्ञापन के बहाल होने के बीच आयेगा उसे उखाड़ भी सकते है
दोस्तो जिन लोगो का चयन टेट मेरिट से नहीँ हुआ है और उनका अकेडमिक समान्य 59/6O ओ बी सी 57/58 और SC ST जितने भी लोग बचे है वो नये विज्ञापन को बहाल कराने के अपना अभिमान (ईगो ) को त्यागकर टीम से जुड़े

Kapil Dev Yadav



"JOBAYO" - JOBS, RECRUITMENT, RESULT, APPOINTMENT , BREAKING NEWS. UPTET , CTET, JEE-BED,BTC, UPTET, CTET, NTT , JEE-BED, BTC, UGC-NET, SHIKSHA-MITRA , UP BOARD, CBSE , टीईटी शिक्षक भर्ती , UP BASIC SHIKSHA PARISHAD , KGBV, UPSESSB, UPMSP, SSC, BANKING, RAILWAYS, UP POLYTECHNIC, JEE, UTTAR PRADESH - http://jobayo.blogspot.com

No comments:

Post a Comment