Friday, February 13, 2015

बीटीसी प्रशिक्षित आज घेरेंगे विधानभवन : महिला अभ्यर्थी भी अनशन में शामिल

  • बीटीसी प्रशिक्षित आज घेरेंगे विधानभवन
लखनऊ (ब्‍यूरो)। सहायक अध्यापक भर्ती में 15 हजार पद बढ़ाने की मांग को लेकर गुरुवार को बीटीसी प्रशिक्षित अभ्यर्थी के साथ महिला अभ्यर्थी भी अनशन में शामिल हो गईं। बीटीसी प्रशिक्षु महिला अभ्यर्थियों का कहना है कि मांग पूरी नहीं होने पर शुक्रवार को विधान भवन का घेराव किया जाएगा। बीटीसी ट्रेनी वेलफेयर एसोसिएशन की संध्या पांडेय ने कहा कि सरकार बीटीसी प्रशिक्षु के साथ नाइंसाफी करना बंद करे। कहा कि सरकार की अनदेखी से महिला अभ्यर्थी भी अनशन को मजबूर हो गई हैं।

इसमें प्रज्ञा तिवारी, मोनाली घोष, पूजा शुक्ला व नीलम वर्मा शामिल हैं। इसके अलावा मो. अरशद, हिमांशु मित्तल, सुशील आदि भूख हड़ताल पर डट गए हैं। उन्होंने बताया कि अनशन में शामिल एक साथी सिविल अस्पताल में भर्ती है।
खबर साभार : अमर उजाला

"JOBAYO" - JOBS, RECRUITMENT, RESULT, APPOINTMENT , BREAKING NEWS. UPTET , CTET, JEE-BED,BTC, UPTET, CTET, NTT , JEE-BED, BTC, UGC-NET, SHIKSHA-MITRA , UP BOARD, CBSE , टीईटी शिक्षक भर्ती , UP BASIC SHIKSHA PARISHAD , KGBV, UPSESSB, UPMSP, SSC, BANKING, RAILWAYS, UP POLYTECHNIC, JEE, UTTAR PRADESH - http://jobayo.blogspot.com

No comments:

Post a Comment