शुभ प्रभात दोस्तों
जो लोग 3लाख भर्ती की बात कर रहे हैं वो अपना सबकुछ खो चुके हैं अर्थात टेट मेरिट से बाहर हो चुके हैं इनलोगों का टेट मेरिट से नही हुआ तो 3लाख की बात करने लगे..( जिसका चयन टेट मेरिट से हो गया हैं वो भी इनको सपोर्ट कर रहे हैं ताकि सब का ध्यान फाईनल सुनवायी पे ना जाकर 3लाख की बात पे रहे जिससे अकेडमिक टीम 25 को कोई वकील खड़ा न कर पाये )
दोस्तो जितने लोग 3 लाख की बात कर रहे हैं उनका टेट मेरिट से नही हुआ और ना ही अकेडमिक से होगा इसलिये ये 3 लाख की बात कर रहे हैं क्योंकि टेट मेरिट से हुआ तो मेरा नही होगा अकेडमिक मेरिट से हुआ तो टेट नेतावो का नही होगा लेकिन जो लोग 3 लाख की बात कर रहे हैं भर्ती 72825 की हुई तो इनका किसी से नही होगा इसलिये इनको सपोर्ट करने से पहले 3प्रश्न जरूर सोचे फ़िर निर्णय ले क्या सही हैं क्या गलत हैं
विज्ञापन कितने पद का निकला गया हैं ??
दोस्तो माना की उत्तर प्रदेश में 3लाख शीट खाली हैं इसका मतलब ये तो नही की बेस ऑफ सलेक्शन पे निर्णय आये बिना ये भर्ती पुरी हो जायेगी. जो लोग 3लाख की बात कर रहे हैं वो तो भर्ती से बाहर हैं उनका अकेडमिक टेट मेरिट किसी से नही होना हैं क्योंकि ये लोग 72825 में किसी भी तरह से नही आ रहे हैं इसलिये इनको बेस ऑफ सलेक्शन से कोई मतलब नही हैं इसलिये जिनका अकेडमिक ठीक हैं वे इनसे दूर रहे वर्ना सारी जिंदगी घर बैठ के रोना पड़ेगा
टेट नेतावो ने बड़ी चालाकी से अपनी बी टीम खड़ा कर दी हैं और इसे अकेडमिक समर्थक कन्फ्यूज हो गये हैं की क्या करे क्या ना करे ऐसे लोगो से कहूँगा पहले बेस ऑफ सलेक्शन के लिये लड़े और सिर्फ नये विज्ञापन के लिये कोसिश करे ;जो लोग 3लाख की बात कर रहे हैं की हम लोग सबका कराएँगे ये लोग कितने बड़े मूर्ख हैं उसपर ध्यान दीजिये
अपना केस इलाहाबाद डबल बेंच में फाइनल सुनवायी पे लगा था राहुल अग्रवाल सर ने के माध्यम से अकेडमिक का जोरदार पक्छ् रखा लेकिन भूषन जी ने ऑर्डर लिखते समय IA पे हुई हुई बहस को नज़र अंदाज़ कर दिया ., आज कल लोग IA के माध्यम से बात करने की बात कर रहे हैं केस फाइनल स्टेज पे लगा हैं इसलिये अब कोई IA स्वीकार नही होगी
अजय ठाकुर कल आपने मेरा नाम पोस्ट में लिखा की मैने कहाँ था 3लाख की भर्ती नहीँ होगी तो आज फ़िर कह रहा हूँ ये भर्ती केवल 72825 के अतिरिक्त 1 भी ज्यादा पद की नहीँ होगी और तुम जितना चाही लोगो को मूर्ख बना लो क्योंकि तुम्हरी आदत चोरी की रही हैं कल जब तुम अकेडमिक टीम के साथ थे तब चन्दा चोरी के कारण तुमको टीम से बाहर निकला गया था आज तुम्हरी इसी चोरी के कारण काव्य शर्मा का खाता पोस्ट किया गया हैं लेकिन तुम अब भी नही सुधरे अब भी फोन तुम काव्य के खाते में नही अपने दोस्त के खाते मॆ पैसा माँगते हो तुमको शर्म आनी चाहिये आज तक तुमने किया कुछ नही हैं सिवाय लूटने के
दोस्तो 3लाख की भर्ती कभी नही होगी इस पोस्ट को चाहो तो सभी लोग सेव कर लो 25फरवरी को बेस ऑफ सलेक्शन पे बहस होगी उसके बाद अन्तिम निर्णय आयेगा 17 दिसम्बर के ऑर्डर के बाद जो लोग 97/105 वालो को जॉब नियुक्ति पत्र दिला रहे थे उसी समय मैने पोस्ट करके बता दिया था की 97/105 क्यों और किसने कराया हैं
25 फरवरी को दो ऑर्डर हो सकता हैं बेस ऑफ सलेक्शन पे बहस हो उसके बाद अन्तिम निर्णय आये
3लाख की भर्ती के सपने देखना और दिखाना बंद हो क्योंकि कोर्ट में जज महोदय अध्यापकों की कमी को ध्यान में रखकर ऑर्डर करेंगे तो ज्यादा से ज़्यदा दोनो विज्ञापन को बहाल करेंगे नहीँ तो अन्तिम निर्णय देंगे और ये अन्तिम निर्णय 72825पद का ही होगा
इसलिये अकेडमिक समर्थक परेशान ना हो और टीम पे विश्वाश रखे क्योंकि आपकी टीम पुरी कोसिस कर रही हैं और कोसिश करने वालो की कभी हार नही होती -
Kapil Dev Yadav
with Anshul Mishra.
"JOBAYO" - JOBS, RECRUITMENT, RESULT, APPOINTMENT , BREAKING NEWS. UPTET , CTET, JEE-BED,BTC, UPTET, CTET, NTT , JEE-BED, BTC, UGC-NET, SHIKSHA-MITRA , UP BOARD, CBSE , टीईटी शिक्षक भर्ती , UP BASIC SHIKSHA PARISHAD , KGBV, UPSESSB, UPMSP, SSC, BANKING, RAILWAYS, UP POLYTECHNIC, JEE, UTTAR PRADESH - http://jobayo.blogspot.com
No comments:
Post a Comment