- एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती
के लिए 30 मार्च
को जारी होगी
मेरिट, एक अप्रैल
से होगी काउंसलिंग
इलाहाबाद (ब्यूरो)। प्रदेश
के राजकीय इंटर
कॉलेजों में खाली
एलटी ग्रेड शिक्षकों
की भर्ती प्रक्रिया
30 अप्रैल तक पूरी
कर ली जाएगी।
शिक्षा निदेशालय की ओर
से जीआईसी में
बालिका वर्ग के
3964 एवं बालक वर्ग
के 2681 खाली पदों
पर अक्तूबर महीने
में आवेदन मांगा
गया था। इन
आवेदन पत्रों की
छंटनी के बाद
इस समय मेरिट
का निर्धारण किया
जा रहा है।
शिक्षा निदेशालय के निर्देश
पर प्रदेश के
सभी संयुक्त शिक्षा
निदेशकों की ओर
से आवेदन पत्रों
की डाटा फीडिंग
के बाद आवेदन
पत्रों से गुणांक
का मिलान एवं
अर्हता का परीक्षण
किया जाएगा। अंतिम
सत्यापन के बाद
निदेशालय की ओर
से 30 मार्च तक
विषयवार मेरिट जारी की
जाएगी। प्रदेश के सभी
मंडलों में संयुक्त
शिक्षा निदेशकों की ओर
से एक अप्रैल
से काउंसलिंग की
तिथि तय की
गई है। काउंसलिंग
के उपरांत मंडलीय
समिति की ओर
से चयनित अभ्यर्थियों
को नियुक्ति पत्र
30 अप्रैल को जारी
कर दिया जाएगा।
"JOBAYO" - JOBS, RECRUITMENT, RESULT, APPOINTMENT , BREAKING NEWS. UPTET , CTET, JEE-BED,BTC, UPTET, CTET, NTT , JEE-BED, BTC, UGC-NET, SHIKSHA-MITRA , UP BOARD, CBSE , टीईटी शिक्षक भर्ती , UP BASIC SHIKSHA PARISHAD , KGBV, UPSESSB, UPMSP, SSC, BANKING, RAILWAYS, UP POLYTECHNIC, JEE, UTTAR PRADESH -
http://jobayo.blogspot.com
No comments:
Post a Comment