- शिवपाल यादव व एसआरएस यादव से हुई वार्ता
- सपा प्रमुख से मुलाकात कराने के वादे पर लौटे प्रदर्शनकारी
- प्रदेश अध्यक्ष ने जूस पिलाकर अनशन खत्म कराया
मेजर
ध्यान चंद्र खेल
उत्थान समिति की प्रशिक्षित
बीपीएड संघर्ष मोर्चा उप्र
के आह्वान पर
डिग्रीधारकों का अनशन
शुक्रवार को भी
जारी रहा। गुरुवार
को पुलिस द्वारा
खदेड़े जाने से
नाराज बीपीएड डिग्रीधारकों
ने अगले दिन
आमरण अनशन जारी
रखा। साथ ही
जिला प्रशासन व
पुलिस के खिलाफ
नारेबाजी कर नाराजगी
जताई। जिला प्रशासन
व पुलिस अधिकारियों
द्वारा प्रदर्शनकारियों को शासन
स्तर पर वार्ता
कराने के वादे
पर प्रदर्शनकारी शांत
हुए। बाद में
डिग्री धारकों के प्रतिनिधिमंडल
की लोकनिर्माण मंत्री
शिवपाल यादव व
सपा सचिव एसआरएस
यादव से वार्ता
कराई गई। सपा
कार्यालय में वार्ता
के दौरान दो
दिन में मुलायम
सिंह यादव से
मुलाकात कराने का आश्वासन
दिया गया। इसके
बाद प्रतिनिधिमंडल में
शामिल प्रदेश अध्यक्ष
धीरेंद्र यादव व
शैलेंद्र यादव ने
लक्ष्मण मेला स्थल
पहुंचकर साथियों से बातचीत
के बाद आपसी
सहमति से अनशन
समाप्त करने की
घोषणा की। प्रदेश
अध्यक्ष ने भूख
हड़ताल पर बैठे
प्रदर्शनकारियों को जूस
पिलाकर आमरण अनशन
खत्म कराया। इस
बीच जिला प्रशासन
व पुलिस अधिकारी
भी प्रदर्शनकारियों को
समझाने में लगे
हैं। दो दिन
में सपा प्रमुख
से मुलाकात न
होने पर बीपीएड
डिग्रीधारकों ने 20 दिन बाद
दोबारा आमरण अनशन
करने का एलान
किया। बीपीएड डिग्रीधारक
अपनी मांगों को
लेकर प्रतिबद्ध हैं
और जल्द पूरा
करने के लिए
वे धरना स्थल
पर कई दिनों
से डटे थे।धरना
स्थल पर प्रदर्शन
करते प्रश्ििक्षत बीपीएड
संघर्ष मोर्चा उप्र के
लोग
"JOBAYO" - JOBS, RECRUITMENT, RESULT, APPOINTMENT , BREAKING NEWS. UPTET , CTET, JEE-BED,BTC, UPTET, CTET, NTT , JEE-BED, BTC, UGC-NET, SHIKSHA-MITRA , UP BOARD, CBSE , टीईटी शिक्षक भर्ती , UP BASIC SHIKSHA PARISHAD , KGBV, UPSESSB, UPMSP, SSC, BANKING, RAILWAYS, UP POLYTECHNIC, JEE, UTTAR PRADESH - http://jobayo.blogspot.com
No comments:
Post a Comment