Thursday, February 5, 2015

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की समीक्षा 11 को : 24 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

लखनऊ। सूबे में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती किस स्तर पर पहुंची इसकी समीक्षा 11 फरवरी को होगी। प्रशिक्षु शिक्षकों की 69 हजार अभ्यर्थियों को नियुक्तिपत्र देने का अंतिम दिन कल है। अंतिम दिन नियुक्ति पत्र पाने वालों को भी ज्वाइनिंग के लिए तकरीबन एक सप्ताह से ज्यादा की मोहलत होगी। इसके बाद सभी जिलों के बीएसए को पूरे ब्योरा के साथ राजधानी तलब किया गया है। यहां सचिव बेसिक शिक्षा हीरा लाल गुप्ता की अध्यक्षता में समीक्षा की जाएगी। इसके बाद 24 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई को लेकर स्टेटस रिपोर्ट तैयार कराने की प्रक्रिया शुरू होगी। प्रशिक्षु शिक्षकों को फिलहाल संविदा शिक्षक के तौर पर नियुक्तिपत्र दिये जा रहे हैं। इसके तहत उन्हें आवंटित विद्यालयों में तीन महीने की सौद्धान्तिक ट्रेनिंग और बाद में इतने ही महीने की जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों पर ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद उनकी परीक्षा होगी। इसमें उत्तीर्ण होने वालों को ही सहायक अध्यापक का पद और नियमित तैनाती मिल सकेगी। सूत्रों का कहना है कि सभी 75 जिलों में चल रही प्रशिक्षु शिक्षको की भर्ती को लेकर कट-आफ जारी किया जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को मौका मिल सके।

"JOBAYO" - JOBS, RECRUITMENT, RESULT, APPOINTMENT , BREAKING NEWS. UPTET , CTET, JEE-BED,BTC, UPTET, CTET, NTT , JEE-BED, BTC, UGC-NET, SHIKSHA-MITRA , UP BOARD, CBSE , टीईटी शिक्षक भर्ती , UP BASIC SHIKSHA PARISHAD , KGBV, UPSESSB, UPMSP, SSC, BANKING, RAILWAYS, UP POLYTECHNIC, JEE, UTTAR PRADESH - http://jobayo.blogspot.com

No comments:

Post a Comment