- शहरी क्षेत्र के बेघर बच्चों के लिए आवासीय स्कूल
लखनऊ। शहरी क्षेत्र के बेघर बच्चों के लिए आवासीय स्कूल खोले जाएंगे। इन स्कूलों में कक्षा 8 तक की शिक्षा देने की व्यवस्था होगी। प्रत्येक स्कूलों में 50-50 बच्चों के रहने, खाने और पढ़ने की व्यवस्था होगी। एक शहर में ऐसे सिर्फ एक ही स्कूल खोले जाएंगे। इसके लिए अलग से स्कूलों का निर्माण नहीं कराया जाएगा। ये विद्यालय ऐसे स्कूलों में चलाए जाएंगे जहां अधिक कमरे होंगे। सर्व शिक्षा अभियान के लिए भारत सरकार को भेजे जाने वाले प्रस्ताव में इसका प्रावधान किया जा रहा है।
शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत कक्षा 8 तक के बच्चों की शिक्षा अनिवार्य कर दी गई है। शहरी क्षेत्रों में काफी संख्या में ऐसे बच्चे हैं जिनका अपना घर नहीं है। ऐसी स्थिति में ये बच्चे स्कूल जाने के बजाय छोटा-मोटा काम करते हैं या फिर घूमते रहते हैं। राज्य सरकार चाहती है कि ऐसे बेसहारा बेघर बच्चों के लिए आवासीय स्कूल की व्यवस्था की जाए। आवासीय स्कूल के लिए बड़े परिषदीय स्कूलों के अतिरिक्त कक्षा-कक्ष को हॉस्टल के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। हॉस्टल के लिए पेयजल, शौचालय, विद्युतीकरण, फर्नीचर व बेडिंग की व्यवस्था होगी।
खबर साभार : अमर उजाला
"JOBAYO" - JOBS, RECRUITMENT, RESULT, APPOINTMENT , BREAKING NEWS. UPTET , CTET, JEE-BED,BTC, UPTET, CTET, NTT , JEE-BED, BTC, UGC-NET, SHIKSHA-MITRA , UP BOARD, CBSE , टीईटी शिक्षक भर्ती , UP BASIC SHIKSHA PARISHAD , KGBV, UPSESSB, UPMSP, SSC, BANKING, RAILWAYS, UP POLYTECHNIC, JEE, UTTAR PRADESH - http://jobayo.blogspot.com
No comments:
Post a Comment