Friday, October 31, 2014

सरदार बल्लभ भाई पटेल के लिए भाजपा की रन फार यूनिटी


लौहपुरुष सरदार बल्लभ बाई पटेल की जयंती पर 31 अक्टूबर को सुबह भाजपा ने रन फार यूनिटी का आयोजन किया । पटेल पार्क से शुरू हुई रन फार यूनिटी को शहर की प्रमुख सड़को से निकाला गया| मुख्य मार्ग सरदार जी के जयकारो से गूंज उठे|
पटेल पार्क में सुबह तकरीवन सात बजे पंहुचे भाजपा नेताओ ने पहले पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया| इसके बाद सदर विधान सभा प्रभारी मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने सभी को मोदी द्वारा जारी की गयी शपथ दिलायी| कुछ समय के बाद सभी भाजपा नेताओ ने रन फार यूनिटी रेस प्रारम्भ की| रेस रेलवे रोड, नेहरु रोड, घुमना बाजार, लाल दरवाजा होते हुए स्वराज कुटीर पर समाप्त हुई| समाप्ति से पहले मेजर, डॉ रजनी सरीन, अरुण प्रकाश तिवारी(ददुआ), जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार व ब्रज किशोर सिंह किशोर ने सभा को सम्बोधित किया|
इस मौके पर इस अबसर पर मेजर सुनील दत्त ने कहा कि पार्टी शीर्ष नेतृत्व ने सरदार पटेल की जयंती पर जन जन को जोड़ने के लिए मंडल स्तर पर एकता दौड़ केआयोजन का निर्णय लिया है। जो कम से कम दो किलोमीटर की है।जो हम सभी को एकता के सूत्र में बांध के रखेगी|
इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष भूदेव राजपूत, महामंत्री विमल कटियार, महामंत्री प्रदीप सक्सेना, रुपेश गुप्ता, हिमाशु गुप्ता, संजय गर्ग, युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष शिवांग रस्तोगी, महामंत्री रामबीर शुक्ला, मिडिया प्रभारी दिलीप भरद्वाज व हिजाम के जिलाध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा आदि मौजूद रहे| संचालन नगर अध्यक्ष ज्ञानेश गौड़ ने किया|

प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 में अभ्यर्थियों से प्राप्त प्रत्यावेदन/पृच्छाओं पर राज्य स्तरीय समस्या निवारण समिति द्वारा यथाशीघ्र निर्णय लेने के संबंध में पत्र



एक स्कूल में दो से अधिक आंगनबाड़ी केंद्र नहीं : सरकार ने फैसले पर सख्ती से अमल की दी हिदायत


PROF. VS NON PROF. JRT BHRTEE PAR DATE EXTEND HO GAYEE HAI,

HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD
?Court No. - 59
Case :- WRIT - A No. - 39466 of 2014
Petitioner :- Satyendra Kumar Singh And 4 Others
Respondent :- State Of U.P. Thru Secy. And 3 Others
Counsel for Petitioner :- Shailendra,Vibhu Sinha
Counsel for Respondent :- C.S.C.,Abhishek Srivastava,Ashok Kumar Yadav,D.P.Rajbhar,R.P. Shukla
Hon'ble Rajan Roy,J.

RTI : आर टी आई दम तोड़ने के कगार पर

RTI : आर टी आई दम तोड़ने के कगार पर
आर टी आई दम तोड़ने के कगार पर
आर टी आई एक्ट की कोई सुध बुध नहीं
चीफ इन्फोर्मेसन कमिश्नर की भर्ती लम्बे समय से लटकी है
अगर आपको 30 दिन में जवाब नहीं मिलता और उसके बाद आप सी आई सी में कम्प्लेंट दर्ज करते हैं या फिर द्वितीय अपील दाखिल करते हैं तो
उसके बाद आपको जवाब का इतंजार के लिए साल , दो साल भी लग सकते हैं ।

Technical Assistant (Botany/Biotechnology) In Indian Institute of Integrative Medicine – Jammu, J&K

Technical Assistant (Botany/Biotechnology)

Indian Institute of Integrative Medicine

Address: Post Bag No. 3 Canal Road
Postal Code: 180001
City: Jammu
State: J&K
Pay Scale: Rs. 9300-34,800/ (PB-2) with a Grade Pay of Rs. 4200/-
Educational Requirements: 1st class B.Sc. (Sci.) with Botany/Biotechnology as one of the Elective subjects and with one year full time Professional qualification or one year experience in the relevant discipline from a recognized Institute/ Organization.
Qualifications: M.Sc Botany/ Biotechnology or experience of working in Molecular Biology/ Tissue culture laboratory in Research Institute
Details will be available at: 

Technical Assistant (Library Science) In Indian Institute of Integrative Medicine – Jammu, J&K

Technical Assistant (Library Science)

Indian Institute of Integrative Medicine

Address: Post Bag No. 3 Canal Road
Postal Code: 180001
City: Jammu
State: J&K
Pay Scale: Rs. 9300-34,800/ (PB-2) with a Grade Pay of Rs. 4200/-
Educational Requirements: 1st Class B.Sc (Sci.) with B.Lib. Science.
Qualifications: M.Lib and knowledge of Library Management Software, Document Management Software etc. Persons with experience and computer knowledge / Background will be preferred.
Details will be available at: 

72825 VACANCY: KAL JARI HO SAKATI HAI CUTOFF MERIT


शिक्षक भर्ती में एक पद के लिए 555 आवेदन

आगरा 369 जगहों के लिए करीब डेढ़ लाख आवेदन
सिटी में एलटी ग्रेड शिक्षकों की होनी है भर्ती
आगरा  एलटी गे्रड शिक्षक भर्ती प्रक्रिया ने शिक्षा अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. एक पद के लिए लगभग 555 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं. एलटी ग्रेड शिक्षकों की 369 जगहों के लिए डेढ़ लाख आवेदन किए गए हैं. यानी एक शिक्षक के पद के लिए लगभग 555 अभ्यर्थी लाइन में लगे हुए हैं.

NF Railway Recruitment 2014 Act Apprentice 43 Vacancies


NF-Railway-Apprentice-43-VacanciesNortheast Frontier Railway Mechanical Workshop, Dibrugarh invites prescribed format of application or engagement of Act Apprentice in various trades. The Last date for submission of application is 17th November 2014.
Employment Notice No. 01/2014/DBWS

शिक्षक भर्ती मामले में सुनवाई 10 दिसम्बर को


हाईकोर्ट ने नहीं किया चयन प्रक्रिया में हस्तक्षेप

इलाहाबाद (एसएनबी)। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 72 हजार 825 अध्यापकों की नियुक्तियां इलाहाबाद हाईकोर्ट में दायर याचिकाओं पर पारित आदेश के अधीन होंगी। 

हाईकोर्ट ने इस संबंध में दायर याचिकाओं पर प्रदेश सरकार एवं नेशनल काउंसिल फार टीर्चस एजूकेशन (एनसीटीई) व अन्य विपक्षियों से 28 नवम्बर तक जवाब मांगा है। 

एलटी शिक्षकों की भर्ती में दावेदारी का मौका खत्म


लखनऊ (ब्यूरो)। राजकीय इंटर कॉलेजों में एलटी शिक्षकों की 6,645 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बृहस्पतिवार को समाप्त हो गई। आवेदन के अंतिम दिन फॉर्म जमा करने को लेकर खूब मारामारी हुई। डाक विभाग चाहता था कि फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी जाए, लेकिन माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इससे इन्कार कर दिया।

पीजी अभ्यर्थियों के चयन पर कोर्ट ने मांगा जवाब


अमर उजाला ब्यूरो

72 हजार सहायक अध्यापकोें की भर्ती का मामला

हाईकोर्ट के निर्णय के आधीन रहेंगी नियुक्तियां

इलाहाबाद। स्नातक में 45 प्रतिशत से कम अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को 72,825 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने के सवाल पर हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार से जवाब मांगा है। कोर्ट ने यह भी साफ किया है कि मामले में नियुक्तियां याचिका पर हुए अंतिम निर्णय पर निर्भर करेंगी। नीरज कुमार राय और 30 अन्य अभ्यर्थियों की याचिका पर मुख्य न्यायाधीश डॉ. डीवाई चंद्रचूड और न्यायमूर्ति पीकेएस बघेल की खंडपीठ सुनवाई कर रही है। मामले में सुनवाई 10 दिसंबर को होगी।

एआरओ भर्ती पर सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब


भर्ती पर फिलहाल रोक नहीं

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद :इलाहाबाद हाईकोर्ट में सहायक समीक्षा अधिकारियों की भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट से चार सप्ताह में जवाब मांगा है। आशीष सिंह की सिविल अपील एवं अन्तर्वर्ती अर्जी को सुनवाई हेतु 6 सप्ताह बाद पेश करने का आदेश दिया है।

चयनित राजकीय शिक्षकों को 23 दिसंबर तक नियुक्ति


राज्य ब्यूरो, लखनऊ : राजकीय विद्यालयों और राजकीय महिला इंटरमीडिएट कालेजों में 6645 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख गुरुवार को समाप्त हो गई। 3964 महिला व 2681 पुरुष शिक्षकों की भर्ती होगी। आवेदनों के आधार पर 28 नवंबर तक मेरिट तैयार कर ली जाएगी और 15 दिसंबर तक काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी करते हुए 23 दिसंबर तक नियुक्ति पत्र जारी कर दिए जाएंगे।

अकेडमिक टीम के द्वारा साधना मिश्रा की याचिका पर


नमस्कार दोस्तो-

अकेडमिक टीम के द्वारा साधना मिश्रा की याचिका पर जब कोर्ट में सुनवाई हो रही थी तब कोर्ट रूम में हमारे साथ विनीत सिंह और आजमगढ़ के साथी राजेश्वर यादव जी भी मौजूद थे| कल की कोर्ट रूम की बातो को टेट वालो ने अपने साथियों को सही से ना बताकर वो बताया जो हुआ ही नहीं था|

नवंबर में तेज होगी प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया

Publish Date:Thu, 30 Oct 2014 06:05 PM (IST) | Updated Date:Thu, 30 Oct 2014 06:05 PM (IST)

मैनपुरी, भोगांव: तीन साल से अधर में लटकी प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया नवंबर में एक बार फिर गति पकड़ेगी। दूसरी काउंसिलिंग के लिए नवम्बर के पहले सप्ताह से डायट पर आवेदकों का जमावड़ा रहेगा। विभिन्न डायटों द्वारा आवेदकों के आवेदन पत्र में उल्लेखित 17 बिंदुओं पर शासन से जबाव तलब किया गया था। शासन ने भी इन 17 बिंदुओं की समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रदेश स्तरीय समस्या निवारण समिति का गठन कर 3 नवंबर से पहले सभी उलझनों को दूर करने का आदेश दिया है।

मैनपुरी: छह माह पहले शिक्षामित्र से शिक्षक बने सहायक अध्यापकों के शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जांच शुरू हो गई है। जांच के बाद ही इन्हें वेतन मिलने की व्यवस्था होगी।

पुरुष आवेदकों ने काउंसिलिंग में दिखाई बेरूखी


पुरुष आवेदकों ने काउंसिलिंग में दिखाई बेरूखी

मैनपुरी, भोगांव: निजी कॉलेजों में बीटीसी की खाली पड़ी सीटों पर प्रवेश के लिए पुरुष आवेदकों में काउंसिलिंग के पहले दिन बेरुखी का आलम रहा। महिला आवेदकों की अपेक्षा पुरुषों में पहले दिन कोई खास जोश नहीं दिखाया। सामान्य पुरुष कला श्रेणी के केवल 27 आवेदकों ने ही काउंसिलिंग प्रक्रिया को पूर्ण किया। अब लगातार 2 नवंबर तक पुरुषों की काउंसिलिंग का सिलसिला डायट पर चलेगा।

अधर में लटकी 2.47 लाख की छात्रवृत्ति



मैनपुरी: प्राइमरी और जूनियर कक्षाओं में अध्ययनरत 247720 छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति अधर में लटक गई है। सरकार ने केवल पिछड़ी जाति के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने का आदेश जारी किया है। जबकि सामान्य और अनुसूचित जाति के लिए अभी तक कोई निर्देश जारी नहीं हुए हैं। हालात ये हैं कि नवीन शिक्षा सत्र के चार माह बीतने के बाद पिछड़ी जाति के छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति फीडिंग के लिए अभी तक साफ्टवेयर सरकार नहीं दे पाई है।

प्रशिक्षु शिक्षकों की 1017 सीटें खालीं


तीन नवंबर से शुरू हो सकती है तीसरी काउंसिलिंग

अमर उजाला ब्यूरो
बदायूं। प्रदेश में 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए चल रही काउंसिलिंग में अब तीसरी काउंसिलिंग का इंतजार किया जा रहा है। इस बीच सबसे ज्यादा परेशान वे अभ्यर्थी हैं, जो पहले हो चुकीं काउंसिलिंग में शामिल हो चुके हैं। उन्हें अंदाज नहीं है कि आखिर उनका नंबर आएगा या नहीं। तीसरी काउंसिलिंग तीन नवंबर से होने का अंदेशा है।

बेरोजगारों को छल रही सपा सरकार : भाजपा..

लखनऊ । भाजपा प्रवक्ता डॉ. चंद्रमोहन ने आरोप लगाया है कि अखिलेश सरकार बेराजगारों से छल-कपट कर एक नए घोटाले की नींव रख रही है। राजकीय इंटर कॉलेजों (जीआईसी) में 6645 एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि, 30 अक्तूबर आ जाने के बावजूद सरकार अभी यह नहीं तय कर पाई है कि इन पदों को भरने के लिए कौन सी प्रक्रिया अपनाई जाएगी ।

एससीईआरटी ने कठिनाई निवारण समिति के पास भेजा प्रश्नों का पुलिंदा


शिक्षक भर्ती मामला

एससीईआरटी ने कठिनाई निवारण समिति के पास भेजा प्रश्नों का पुलिंदा

इलाहाबाद : प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती में साठ फीसदी सीटें भरने पर महकमा भले ही अपनी पीठ ठोंक रहा हो, लेकिन बिना तैयारी आगे बढ़ने के कारण उसे हर कदम पर नियमों में उलझना पड़ रहा है। दूसरे चरण की काउंसिलिंग में तरह-तरह के मामले सामने आए हैं उनमें से करीब एक दर्जन प्रकरणों का निस्तारण हो चुका है लेकिन फिर करीब डेढ़ दर्जन नए प्रकरण सामने आए हैं। इनका जवाब खोजा जा रहा है।

प्रदेश भर में 72825 शिक्षकों की भर्ती की तीसरी काउंसिलिंग तीन नवंबर से शुरू होगी। इसके पहले ही राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) लखनऊ सारे मामलों का हल खोज लेना चाहती है। दूसरे चरण की काउंसिलिंग में मेरिट गिरने पर बड़ी तादाद में अभ्यर्थी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण केंद्रों (डायट) पर पहुंचे थे। हालत यह हो गई थी कि कई जिलों में पद से अधिक अभ्यर्थी आने पर डायट प्रशासन ने उनके अभिलेख लौटा दिए हैं। ज्यादा काउंसिलिंग होने से तमाम ऐसे बिंदु भी सामने आए जिस संबंध में प्रशिक्षण संस्थानों को कोई निर्देश नहीं था।

एससीईआरटी ने शिक्षक भर्ती के लिए बनी राज्य स्तरीय कठिनाई निवारण समिति को इस तरह के मामलों की पूरी सूची भेजी है। इसमें करीब डेढ़ दर्जन सवाल हैं और उनके जवाब समिति से मांगा गया है। इसमें पूछा गया है कि अन्नामलाई विश्वविद्यालय का पत्रचार से बीएड मान्य है या नहीं। बीकानेर का भागवत विद्यापीठ ट्रस्ट का बीएड भर्ती में माना जाएगा या नहीं। ऐसे ही दिल्ली विश्वविद्यालय का बीएलएड को मंजूरी दी जाए और रोहतक दयानंद विश्वविद्यालय का बीएड मान्य होगा या नहीं। समिति के अध्यक्ष बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा की अगुवाई में इनका उत्तर खोजने के लिए जल्द ही मंथन होगा। इन सवालों से समिति के अफसर भी हलकान हैं। नाम न छापने की शर्त पर वे कहते हैं कि एससीईआरटी प्रदेश की प्रमुख शिक्षक प्रशिक्षण संस्था है और उसका राष्ट्रीय शैक्षिक प्रशिक्षण संस्थान (एनसीटीई) से सीधा संपर्क है। उसे सीधे केंद्र से इनका जवाब पूछना चाहिए। राज्य स्तरीय समिति आखिर देश स्तर के शैक्षिक संस्थानों के संबंध में क्या जवाब देगी।

यदि समिति संबंधित संस्थाओं के प्रमाणपत्र मानने से इनकार करने को कहती है तो उसे कोर्ट में जवाब देना पड़ सकता है और यदि मान लेती है तो सरकार गैर प्रांतों के प्रमाणपत्र मानती है या नहीं, यह भी तय नहीं है। फिलहाल असमंजस बरकरार है। हालांकि इस मुद्दे पर सचिव श्री सिन्हा कहते हैं कि समिति जल्द ही एससीईआरटी के सवालों पर विचार करने के बाद अपना निर्णय उसे सौंप देगी।

नियुक्ति प्रक्रिया चलती रहेगी,लेकिन नियुक्ति पत्र पर स्टे रहेगा

साधना मिश्रा के आदेश में साफ है की नियुक्ति प्रक्रिया चलती रहेगी,लेकिन नियुक्ति पत्र पर स्टे रहेगा,यानी अब ये मैटर हाईकोर्ट के भी अधीन ह गया है,इस आर्डर के अंतिम लाईन पढ़े 
:-High court lucknow order 29/10/2014 Court No. - 4
Case :- SERVICE SINGLE No. - 5571 of 2014
Petitioner :- Sadhana Mishra & 2 Ors. [Now Misb-Vires]
Respondent :- State Of U.P. Through Prin. Secy. Deptt. Of Basic Edu. Lko.
Counsel for Petitioner :- Vidhu Bhushan Kalia
Counsel for Respondent :- C.S.C.,Anurag Srivastava,M.M.Asthana
Hon'ble V.K. Shukla,J.
Hon'ble Brijesh Kumar Srivastava-II,J.
On the matter being taken up today, an application has been moved by Sri Shiv Kumar Pathak and others as well as Sri Rakesh Kumar and others with a request that they have also interest in the matter as they are selected candidates and accordingly their view point should also be taken note of� at the point of when adjudication of the issues raised are to be done.
As issues that are being raised in the writ petition will have impact on the right of the incumbents� who are seeking relief, in view of this impleadment application is allowed and this Court proceeds to mention that all these incumbents who have been impleaded today would be treated to be before this Court in representative�capacity with the right of audience before this Court.
Learned Standing Counsel has accepted notice on behalf of the respondent nos. 1,2, and 3 and Sri M.M. Asthana, Advocate has accepted notice on behalf of the respondent no.5.
Learned Counsel for the petitioner is permitted to serve copy of the writ petition on counsel who represent� respondent no. 4 Board of Basic Education, U.P. Allahabad through its Secretary.
Each one of the respondent is granted six weeks time to file counter affidavit. Rejoinder affidavit may be filed within two weeks thereafter.
List after eight weeks.
In the present case this much is reflected that selection proceedings that are on going� they are pursuant to the� liberty accorded by the Apex Court� in Special Leave to Appeal No. 2939 of 2013 and order passed by Apex Court clearly proceeds to mention that whatever� action would be taken during this interregnum period in the matter of selection and appointment, same shall abide by final result of appeal that are pending in the� Apex Court. This much is also reflected that� as far as petitioners are concern, they have approached the Apex Court� and thereafter, liberty has been sought by them for filing present writ petition before this Court on 05.09.2014 and� accordingly petition has been filed, and as it has been enterained.� This much is also clarified that selection and appointment made, shall abide by final judgment of present writ petition also.
Order Date :- 29.10.2014

By Guddu Singh

BREAKING NEWS-72825 Vacancy

BREAKING NEWS
P.G BASE PAR B.ED KARNE WALO KO C.J COURT
NE KIYA BAHAR

Thursday, October 30, 2014

वेश्यावृति को वैध करने पर हो रहा है विचार


sex worker
डेस्क: देश में वेश्यावृत्ति को कानूनी मान्यता देने के प्रस्ताव पर सुप्रीम कोर्ट के संवैधानिक पैनल में आठ नवंबर को चर्चा होगी। राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्लू) की प्रमुख ललिता कुमारमंगलम ने बुधवार को एक बयान जारी कर बताया कि पैनल की ओर से 8 नवंबर को इस प्रस्ताव पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
सेक्स वर्कर्स के पुनर्वास के लिए 2010 में दायर जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने इस पैनल का गठन किया था। 24 अगस्त 2011 के अपने आदेश में शीर्ष अदालत ने पैनल की बैठकों में राष्ट्रीय महिला आयोग को भी हिस्सा लेने का निर्देश दिया था।
इस पैनल को अनैतिक मानव तस्करी (रोकथाम) अधिनियम 1956 (आईटीपीए) में कुछ संशोधनों का सुझाव देना है, ताकि देश में रहने वाले सेक्स वर्कर संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत गरिमा के साथ जीवन-यापन कर सकें।

Indian Education System: What needs to change?

  • Make education personal again
  • What do we need to change about the Indian Education System?
Make education personal again Education has been a problem in our country and lack of it has  been blamed for all sorts of evil for hundreds of years. Even  Rabindranath Tagore wrote lengthy articles about how Indian  education system needs to change.  Funny thing is that from the  colonial times, few things have changed. We have established  IITs, IIMs, law schools and other institutions of excellence;  students now routinely score 90% marks so that even students  with 90+ percentage find it difficult to get into the colleges of  their choice; but we do more of the same old stuff.

24 विद्यालयों में बनेंगे माडल शौचालय, 70000 रुपये प्रति विद्यालय भेजे गए

फरुखाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विद्यालयों में शौचालय जैसी बुनियादी सुविधा की उपलब्धता पर जोर से सर्व शिक्षा अभियान ने भी तैयारी कर ली है। अब शौचालय विहीन विद्यालयों में केवल टायलेट का निर्माण होगा, अपितु विद्यालयों के नवीन शौचालय टायल्स आधुनिक सुविधाओं से चमचमायेंगे भी। जिले के 24 विद्यालयों के खाते में माडल शौचालय निर्माण के लिए धनराशि पहुंच गई। विभागीय आंकड़ों की मानें तो जिले के 50 से अधिक परिषदीय विद्यालयों में शौचालय नहीं हैं।

JOB- School Teacher Lucknow, Uttar Pradesh

School Teacher
Lucknow, Uttar Pradesh
Global Classroom Pvt LtdJob Description
Editing, proofreading, consulting, writing English documents on MS Word and reviewing, will have to prepare, rewrite and edit copy to improve readability, Review or proofread to detect and correct errors in spelling, concept & syntax.

72,825 श‌िक्षक भर्ती: छोटे जिलों में बड़ी संभावनाएं

teacher
डेस्क: प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों
की भर्ती में बड़े जिलों में शिक्षक बनने की राह
आसान नहीं है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान
एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) को मिले
जिलेवार ब्यौरे के आधार पर रिक्तियों पर
नजर डालें तो लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, मेरठ जैसे
शहरों में शिक्षक बनने के लिए टीईटी में सर्वाधिक
अंक होने चाहिए।
लखनऊ में चार, गौतमबुद्धनगर में छह तो मेरठ में आठ पद ही रिक्त बचे हैं। वहीं
छोटे जिलों में अभी भी खाली पदों की संख्या अधिक है। जानकारों की मानें तो प्रशिक्षु
शिक्षक के लिए जारी होने वाली तीसरी मेरिट अधिकतम पांच अंक तक ही गिर सकती है।
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए तीसरी काउंसलिंग 3 से 12 नवंबर तक होनी है।
एससीईआरटी ने एनआईसी को जिलेवार भरे और खाली पदों का ब्यौरा
उपलब्ध करा दिया है। एनआईसी ने वेबसाइट खोल दी है।
डायट प्राचार्य और बेसिक शिक्षा अधिकारी अभ्यर्थियों के प्रत्यावेदन के आधार
पर इसमें 31 अक्तूबर को 10 बजे तक गल्तियां ठीक कर सकते हैं।
इसके बाद 1 नवंबर की देर रात या फिर 2 नवंबर को तीसरे चरण की
काउंसलिंग की मेरिट जारी कर दी जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक
बड़े जिलों में प्रशिक्षु शिक्षकों के अधिकतर पद भर चुके हैं, जबकि छोटे
जिलों में अभी भी पद खाली हैं। सीतापुर और लखीमपुर खीरी जैसे जिलों
में भी अभी ठीक-ठाक रिक्तियां हैं।

शिक्षा मित्र का केस

शिक्षा मित्र का केस ,आज पीजी बेस पर बहस हुआ जिसकी अगली दे ८ को लग गया hai

Recruitment Rules for Associate Professor & Additional Director (on deputation/ contract basis):

Recruitment Rules for Associate Professor & Additional Director (on deputation/ contract basis):
Name of the post Tentative No. of Positions Subjects/Areas
Associate Professor & Additional Director
{Deputation/ Contract Basis}
01 Mathematics/ Statistics or equivalent
01 Physics/ Chemistry/ Biology or equivalent
01 Commerce/ Economics/ Management/ Business Studies or equivalent
01 Computer Science/ Biotechnology or equivalent
Qualifications Essential:-

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment : Prof. vs NON Prof. in Allahabad High court

कल कोर्ट नं० 9 में
फ्रेश केस - 40
एडिशनल फ्रेश केस - 14
सप्लीमेंट्री फ्रेश केस - 10
के बाद प्रोफेशनल केस डेली काज लिस्ट में 30 वे नं० पे लगा है।

LMRC (Lucknow Metro Rail Corporation) : अब खुली नौकरी की राह

एलएमआरसी में भी बहुत जल्द ही जूनियर इंजीनियर और अन्य पदों पर 15 भर्तियां होंगी। मगर सबसे अधिक भर्तियां 2015 के मध्य से शुरू होंगी। आठ स्टेशनों पर तमाम कामों को करने के लिए राजधानी में करीब 4000 नौकरियां एलएमआरसी की ओर से सृजित की जाएंगी। ये सारी नौकरियां कांट्रेक्ट पर होंगी। दलजीत सिंह ने बताया कि, बहुत जल्द ही हम 15 नए कार्मिकों को एलएमआरसी में भर्ती करेंगे। इनमें जूनियर इंजीनियर और अन्य कार्यों से जुडे़ फील्ड वर्कर शामिल होंगे। ये ऐसे काम करने वाले लोग होंगे, जिनको एलएंडटी के साथ फील्ड में काम करना पड़ेगा। एलएमआरसी में रेलवे से डेपुटेशन पर भी कुछ लोगों को लिया जाना है। जबकि, बाकी की भर्ती होगी

आयोग के निर्णय से बीटेक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में रोष


लोकसेवा आयोग की प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी की भर्ती
 इलाहाबाद : लोकसेवा आयोग के मनमाने आचरण की जितना चर्चा की जाए वह कम है। ताजा प्रकरण अधीनस्थ कृषि सेवा वर्ग तीन प्राविधिक सहायक ग्रुप सी पद का है जिसमें लिखित परीक्षा पास युवाओं को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था, लेकिन उसके पहले ही उन्हें बैरंग लौटा दिया गया। आयोग का दावा है

बड़े जिलों में प्रशिक्षु शिक्षक बनने की राह नहीं आसान : कहां कितने पद खाली (यहाँ देखें)

लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती में बड़े जिलों में शिक्षक बनने की राह आसान नहीं है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) को मिले जिलेवार ब्यौरे के आधार पर रिक्तियों पर नजर डालें तो लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, मेरठ जैसे शहरों में शिक्षक बनने के लिए टीईटी में सर्वाधिक अंक होने चाहिए। लखनऊ में चार, गौतमबुद्धनगर में छह तो मेरठ में आठ पद ही रिक्त बचे हैं। वहीं छोटे जिलों में अभी भी खाली पदों की संख्या अधिक है। जानकारों की मानें तो प्रशिक्षु शिक्षक के लिए जारी होने वाली तीसरी मेरिट अधिकतम पांच अंक तक ही गिर सकती है।

राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रूप मनायी जाएगी पटेल जयन्ती

कल 31 अक्टूबर लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रूप में बनाया जाएगा। 

 सरदार वल्लभ भाई पटेल (31 अक्टूबर, 1875 - 15 दिसम्बर, 1950) 

एआरओ परीक्षा सुप्रीमकोर्ट के निर्णय के आधीन


अमर उजाला ब्यूरो


इलाहाबाद। हाईकोर्ट द्वारा आयोजित सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा सुप्रीमकोर्ट के निर्णय के आधीन होगी। सुप्रीमकोर्ट में इस मामले की सुनवाई 15 दिसंबर को होगी। एआरओ परीक्षा के अभ्यर्थी आशीष सिंह ने हाईकोर्ट द्वारा आयोजित वर्ष 2009 और 2014 की परीक्षाओं को लेकर विशेष अनुमति याचिका दाखिल की है।


टीचरों को पदोन्नति का तोहफा मिला


अमर उजाला ब्यूरो

हरदोई। काफी समय से इंतजार कर रहे परिषदीय शिक्षकों को आखिर पदोन्नति को तोहफा मिल ही गया। परिषदीय महिला शिक्षकों की पदोन्नति के लिए 10 नवंबर से डायट में काउंसलिंग होगी।

परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया काफी समय से लंबित थी। अब शिक्षा सचिव ने अनुमति दे दी है। सचिव से अनुमति मिलते ही पदोन्नति प्रक्रिया की विभाग ने कवायद शुरू कर दी। अब विद्यालयों में तैनात 796 प्राथमिक शिक्षकों की पदोन्नति प्रधानाध्यापक/जूनियर के सहायक अध्यापक के पद पर की जाएगी। इसमें 312 महिला शिक्षक शामिल हैं। महिला शिक्षिकाओं और विकलांग महिला/पुरुष आवेदकों को काउंसलिंग के माध्यम से विद्यालयों का आवंटन किया जाएगा। इसके लिए 10 व 11 नंबवर की तिथि निर्धारित की गई है। 10 नंवबर को पहले महिला विकलांग शिक्षिकाओं की काउंसलिंग होगी। इसके उपरांत 156 महिलाओं की और अगले दिन 11 नंवबर को शेष 156 महिलाओं की और पुरुष विकलांग शिक्षकों की काउंसलिंग होगी।

काउंसलिंग के उपरांत पुरुष शिक्षकों को रोस्टर के अनुसार विद्यालयों को आवंटन किया जाएगा। इसके लिए विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। डायट प्राचार्या की ओर से भी काउंसलिंग की तिथि की अनुमति दे दी गई है। शिक्षकों में खुशी की लहर है।