लखनऊ (ब्यूरो)। राजकीय इंटर कॉलेजों में एलटी शिक्षकों की 6,645 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बृहस्पतिवार को समाप्त हो गई। आवेदन के अंतिम दिन फॉर्म जमा करने को लेकर खूब मारामारी हुई। डाक विभाग चाहता था कि फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी जाए, लेकिन माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इससे इन्कार कर दिया।
एलटी शिक्षकों की भर्ती वर्ष 2012 के बाद हो रही है। शासनादेश के मुताबिक प्राप्त आवेदनों के आधार पर मेरिट 28 नवंबर तक तैयार कर ली जाएगी। इसके बाद 15 दिसंबर तक काउंसलिंग पूरी कर ली जाएगी और 23 दिसंबर तक नियुक्ति पत्र जारी कर दिया जाएगा। एलटी शिक्षकों की भर्ती की खास बात यह है कि चयन प्रक्रिया मेरिट के आधार पर होगी। इसलिए सर्वाधिक अंक पाने वालों के चयन का रास्ता साफ होगा। काउंसलिंग के दौरान जमा होने वाले प्रमाण पत्रों का सत्यापन पहले संबंधित बोर्ड और विश्वविद्यालयों से कराया जाएगा। इसके अलावा पुलिस वेरिफिकेशन के साथ स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जाएगा।
No comments:
Post a Comment