मैनपुरी: छह माह पहले शिक्षामित्र से शिक्षक बने सहायक अध्यापकों के शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जांच शुरू हो गई है। जांच के बाद ही इन्हें वेतन मिलने की व्यवस्था होगी।
चार दिन पहले जिलाधिकारी एसपी मिश्रा से मिले शिक्षामित्रों ने मांग की थी कि नियुक्ति के बाद अभी तक उनके शैक्षिक प्रमाणपत्रों की जांच नहीं कराई गई है। जब तक शैक्षिक प्रमाणपत्रों की जांच नहीं होगी, तब तक उन्हें वेतन मिलने की कार्रवाई शुरू नहीं हो पाएंगी।
जिलाधिकारी ने बीएसए से शिक्षामित्र से शिक्षक बने सहायक अध्यापकों के प्रमाणपत्रों की जांच कराने के निर्देश दिए थे। अब इन सहायक अध्यापकों के शैक्षिक प्रमाणपत्रों की जांच शुरू होने की प्रक्रिया बीएसए कार्यालय ने शुरू कर दी गयी है।
No comments:
Post a Comment