Friday, October 31, 2014


नवंबर में तेज होगी प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया

Publish Date:Thu, 30 Oct 2014 06:05 PM (IST) | Updated Date:Thu, 30 Oct 2014 06:05 PM (IST)

मैनपुरी, भोगांव: तीन साल से अधर में लटकी प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया नवंबर में एक बार फिर गति पकड़ेगी। दूसरी काउंसिलिंग के लिए नवम्बर के पहले सप्ताह से डायट पर आवेदकों का जमावड़ा रहेगा। विभिन्न डायटों द्वारा आवेदकों के आवेदन पत्र में उल्लेखित 17 बिंदुओं पर शासन से जबाव तलब किया गया था। शासन ने भी इन 17 बिंदुओं की समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रदेश स्तरीय समस्या निवारण समिति का गठन कर 3 नवंबर से पहले सभी उलझनों को दूर करने का आदेश दिया है।

परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए 3 वर्ष पहले निकाली गई प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया तमाम झंझटों के चलते अब तक पूर्ण नहीं हो पाई है। इस प्रक्रिया में देश की सर्वोच्च अदालत के दखल के बाद इस वर्ष दो दौर की काउंसिलिंग पूर्ण कराई जा चुकी है। लेकिन हाईमेरिट के चलते कम संख्या में आवेदक काउंसिलिंग में भाग ले पाए थे। जनपद में इस प्रक्रिया के तहत सृजित 100 पदों के सापेक्ष 72 आवेदक अब तक दो दौर में काउंसिलिंग करा चुके हैं। खाली 28 पदों के संबंध में शासन को अवगत कराया गया था। वहीं इस प्रक्रिया में प्रदेश के कई जनपदों की डायटों पर आवेदन पत्रों में उल्लेखित विभिन्न 17 बिन्दुओं की समस्याओं का निस्तारण न हो पाने पर संबंधित डायटों ने राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद को पत्राचार कर समस्या का समाधान मांगा था। एससीईआरटी के निदेशक ने समस्याओं के समाधान के लिए राज्य स्तरीय समस्या निवारण समिति का गठन कर डायटों से मिलने वाली समस्याओं का निस्तारण अतिशीघ्र करने का निर्देश दिया था। हालांकि जिन बिन्दुओं को लेकर कई जनपदों से समस्या उत्पन्न हुई थी। उनमें से एक भी बिन्दु पर जनपद की डायट पर कोई समस्या नहीं है। डायट प्राचार्य आरएस बघेल ने बताया कि सभी समस्याओं का निस्तारण तीसरी काउंसिलिंग शुरू होने से पहले हर हाल में कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षु चयन प्रक्रिया की तीसरे दौर की काउंसिलिंग के लिए डायट पर आवश्यक तैयारियां पूर्ण हैं और 3 नवम्बर से विधिवत काउंसिलिंग कराई जाएगी।

No comments:

Post a Comment