Friday, October 31, 2014

बेरोजगारों को छल रही सपा सरकार : भाजपा..

लखनऊ । भाजपा प्रवक्ता डॉ. चंद्रमोहन ने आरोप लगाया है कि अखिलेश सरकार बेराजगारों से छल-कपट कर एक नए घोटाले की नींव रख रही है। राजकीय इंटर कॉलेजों (जीआईसी) में 6645 एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि, 30 अक्तूबर आ जाने के बावजूद सरकार अभी यह नहीं तय कर पाई है कि इन पदों को भरने के लिए कौन सी प्रक्रिया अपनाई जाएगी ।

No comments:

Post a Comment