Friday, October 31, 2014

प्रशिक्षु शिक्षकों की 1017 सीटें खालीं


तीन नवंबर से शुरू हो सकती है तीसरी काउंसिलिंग

अमर उजाला ब्यूरो
बदायूं। प्रदेश में 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए चल रही काउंसिलिंग में अब तीसरी काउंसिलिंग का इंतजार किया जा रहा है। इस बीच सबसे ज्यादा परेशान वे अभ्यर्थी हैं, जो पहले हो चुकीं काउंसिलिंग में शामिल हो चुके हैं। उन्हें अंदाज नहीं है कि आखिर उनका नंबर आएगा या नहीं। तीसरी काउंसिलिंग तीन नवंबर से होने का अंदेशा है।

डायट प्रशासन की मानें तो पहली काउंसिलिंग में कम अभ्यर्थी बुलाए गए थे। बाद में ये दस गुना कर दिए। अब तीसरी काउंसिलिंग में विशेष आरक्षण के बीस तथा अन्य के दस गुना अभ्यर्थी बुलाए जाने की उम्मीद है। डायट प्रवक्ता मोहम्मद नवेद खां के अनुसार माने तो करीब 1600 सीटों के सापेक्ष अभी 1017 सीटें रिक्त हैं। सबसे ज्यादा सीटें साइंस ग्रुप में हैं। मेरिट भी पहले के मुकाबले गिरेगी तो भीड़ भी बढ़ना तय माना जा रहा है। इसको लेकर छात्रों में ऊहापोह है।

इसके अलावा दस और बीस गुना वाले फार्मूलें में पिछली काउंसिलिंग में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थी शामिल होते हैं तो उन्हें भी बुलाया जाएगा।
रिक्त सीटें एक नजर में

महिला कला वर्ग

जनरल एससी एसटी ओबीसी

68 10 7 8

महिला साइंस वर्ग

जनरल एससी एसटी ओबीसी

95 46 7 47

पुरुष कला वर्ग

जनरल एससी एसटी ओबीसी

113 29 5 67

पुरुष साइंस वर्ग

जनरल एससी एसटी ओबीसी

113 52 8 53

महिला शिक्षामित्र

जनरल एससी एसटी ओबीसी

40 17 01 21

पुरुष शिक्षामित्र

जनरलएससीएसटी ओबीसी

36 17 02 18

महिला, पुरुष और शिक्षामित्र विशेष आरक्षण, भूतपूर्व सैनिक, सैनिक आश्रित के तहत करीब 129 सीटें बची हैं।

(आंकड़े डायट से लिए गए हैं)

एमएड की दूसरी काउंसिलिंग दो नवंबर से

बरेली। एमएड की दूसरी काउंसिलिंग दो नवंबर से होगी। ओपन कैटेगरी में 601 से 800 रैंक तक के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग दो नवंबर को होगी। ओपन कैटेगरी में ही 801 से 900 रैंक और ओपन कैटेगरी फीमेल में 901 से 1050 रैंक तक के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग तीन नवंबर को होगी।

No comments:

Post a Comment