Thursday, January 22, 2015

P TGT PGT : टीजीटी परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के फोटोयुक्त अंकपत्र होंगे ऑनलाइन

UP TGT PGT : टीजीटी परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के फोटोयुक्त अंकपत्र होंगे ऑनलाइन

प्रशिक्षित शिक्षकों की भर्ती के लिए 25 से होंगी परीक्षाएं

लखनऊ (ब्यूरो)। सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में प्रशिक्षित शिक्षक भर्ती की परीक्षा पास करने वालों के फोटोयुक्त अंकपत्र ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। इसके साथ इनके हाईस्कूल, इंटरमीडिएट व अन्य शैक्षिक परीक्षाओं के अंक भी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की वेबसाइट पर डाले जाएंगेे, जिससे धांधली कर कोई शिक्षक न बन सके। 25 जनवरी से प्रदेश के 260 केंद्रों पर शुरू होने वाली परीक्षा की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।
सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में प्रशिक्षित शिक्षक के 6028 पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने आवेदन मांगे थे। इसके लिए 5,75,958 आवेदन आए हैं। 25 जनवरी, 1, 8, 15 व 22 फरवरी को कुल 17 विषयों की लिखित परीक्षाएं होंगी। चयन बोर्ड ने कड़ी सुरक्षा के बीच उत्तरपुस्तिकाएं भेजना शुरू कर दिया है। वाराणसी, झांसी, इलाहाबाद, बरेली, गोरखपुर, आगरा मंडल की उत्तरपुस्तिकाएं भेज दी गई हैं। कानपुर, फैजाबाद, मुरादाबाद मंडल की बुधवार तथा लखनऊ व मेरठ मंडल की उत्तरपुस्तिकाएं गुरुवार को भेजी जाएंगी। परीक्षा के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को निर्देश दे दिए गए हैं।

UP GOVERNMENT JOB E- NEWS:75 हजार भर्तियों को हरी झंडी समूह ‘ग’ पदों पर भर्ती को लेकर लगी रोक खत्म, शासनादेश जारी


लखनऊ। नौकरियों की आस लिए भटक रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सूबे में समूह ‘ग’ के खाली पड़े करीब सवा दो लाख पदों में से 75 हजार पर भर्ती किए जाने को हरी झंडी मिल गई है। सरकार ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करने को कहा है। प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक राजीव कुमार ने बुधवार को शासनादेश जारी कर दिया। उन्होंने सभी प्रमुख सचिवों व सचिवों को समूह ‘ग’ के पदों पर भर्ती पर लगी रोक खत्म होने की जानकारी देते हुए खाली पदों का ब्यौरा तत्काल आयोग को उपलब्ध कराने को कहा है।

UPTET GOVERNMENT JOB E- NEWS: बीपीएड वाले भी बन सकेंगे शारीरिक शिक्षक


स्नातक श्रेणी नियमावली में होगा संशोधन, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने भेजा प्रस्ताव
लखनऊ। बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन (बीपीएड) वालों को संघर्ष का फल मिलने वाला है। राज्य सरकार उन्हें भी इंटर कॉलेजों में शारीरिक शिक्षक के लिए पात्र मानने का मन बना रही है। इसके लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ शिक्षा (प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी) सेवा नियमावली 1983 में संशोधन की तैयारी है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। नियमावली संशोधन के बाद बीपीएड वाले भी इंटर कॉलेजों में शारीरिक शिक्षक बनने के लिए पात्र हो जाएंगे।

महिला कल्याण विभाग में नियुक्तियों में धांधली


इंटीग्रेटेड चाइल्ड प्रोटेक्शन स्कीम के तहत हो रही भर्तियों पर सरकार ने लगाई रोक

लखनऊ। महिला कल्याण विभाग में इंटीग्रेटेड चाइल्ड प्रोटेक्शन स्कीम (आईसीपीएस) के तहत हो रही भर्तियों में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। संविदा के आधार पर हो रही 363 पदों की भर्तियों में बिना शैक्षिक योग्यता व अर्हता के ही अभ्यर्थियों का चयन कर लिया गया। नियुक्तियों की गड़बड़ी की सूचना जैसे ही सरकार को लगी इस पर तत्काल रोक लगा दी गई है। किसी को भी नियुक्ति पत्र जारी न करने के आदेश दिए गए हैं। इस मामले में महिला कल्याण निदेशालय की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है।

Saturday, January 17, 2015

UPTET GOVERNMENT JOB E-NEWS: फर्जीवाड़ा गया पकड़ा


प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 की चार काउंसिलिंग में प्रशासन खासा सतर्क रहा। 

प्रथम काउंसिलिंग में रोल नंबर 15038520 में शिवम शुक्ला पुत्र तारकेश्वर नाथ शुक्ल निवासी निहवइया पोस्ट मेजा जनपद इलाहाबाद ने काउंसिलिंग कराई। टीईटी मेरिट में उसने 139 अंक पाने का प्रमाण पत्र लगाया। जबकि जांच में यह प्रमाण पत्र शिवम अग्रहरि पुत्र अशोक अग्रहरि का निकला जिसने टीईटी परीक्षा में महज 92 अंक ही हासिल किए। डायट प्राचार्य राजेंद्र प्रताप ने बताया कि आवेदक को सूची से बाहर कर दिया गया है।

UPTET GOVERNMENT JOB E-NEWS: तीन लाख रिक्त पदों के लिए मोर्चा लड़ेगा लड़ाई


फतेहपुर, जागरण संवाददाता : टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की बैठक शुक्रवार को हुई। 

महामंत्री विपिन श्रीवास्तव के आवास पर हुई बैठक में 72825 सीटों के लिए हुई काउंसिलिंग प्रक्रिया पर चर्चा हुई। जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर ने कहाकि प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया जो कि प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 के नाम से हो रही है। काउंसिलिंग करा चुके अभ्यर्थियों को 19 जनवरी को नियुक्ति पत्र मिलने जा रहे हैं। सुप्रीमकोर्ट के आदेशानुसार अनारक्षित में 70 प्रतिशत व आरक्षित में 65 प्रतिशत तक के कट ऑफ में आने वाले अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कराने जैसे प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रदेश में खाली पड़े 3 लाख पदों को भरा जाए।

GOVERNMENT JOB E-NEWS: कंप्यूटर या संगीत की है डिग्री तो ये नौकरी आपके लिए...


पटना। प्रदेश में पहली बार संगीत एवं कम्प्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति-नियोजन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए यह अच्छी खबर है। राज्य सरकार ने संगीत शिक्षकों का पद सृजित करते हुए 1703 पदों का आवंटन उच्च माध्यमिक विद्यालयों और प्रोजेक्ट हाईस्कूलों को किया है। इसके साथ ही 400 कम्प्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इसके आलोक में शिक्षा विभाग ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) में उत्तीर्ण संबंधित विषय के अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए शुक्रवार को शिड्यूल जारी किया। 

UPTET GOVERNMENT JOB E-NEWS: नियुक्ति ७२८२५ के सापेक्ष दे रही

"जीवन में हमेशा उड़ने की कोशिश कीजिएउड़ नहीं सकते तो भागने की कोशिश कीजिए,
भाग नहीं सकते तो चलने की कोशिश कीजिए, चल नहीं सकते तो सरकने की कोशिश कीजिए,
क्योंकि सफलता उन्ही के हाथ लगती है, जो निरंतर आगे बड़ने का प्रयत्न करते रहते है I"
साथियों !!!!!!!!!!!
शुभ संध्या
हमारी टीम और आपके प्रयासों से हम सभी ने एक मुकाम हांसिल किया है और उसमे हम कामयाब भी हुए सरकार पर दवाब बनाकर | आज भी हलकी-फुलकी सी ख़ुशी मेरे जेहेन में है परन्तु ये सरकार का इतिहास है ये कोर्ट के अलावा किसी से नहीं मानते हैं और आप देख भी लीजिये इतिहास उठाकर |
आज फिर सरकार अपने अड़ियल रवैये पर है और नियुक्ति ७२८२५ के सापेक्ष दे रही है जैसा की उम्मीद भी की जा रही थी टीम मेंबर्स के द्वारा क्यूंकि हम इनके लोलीपोप भली भाँती जानते हैं |