Thursday, January 22, 2015

P TGT PGT : टीजीटी परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के फोटोयुक्त अंकपत्र होंगे ऑनलाइन

UP TGT PGT : टीजीटी परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के फोटोयुक्त अंकपत्र होंगे ऑनलाइन

प्रशिक्षित शिक्षकों की भर्ती के लिए 25 से होंगी परीक्षाएं

लखनऊ (ब्यूरो)। सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में प्रशिक्षित शिक्षक भर्ती की परीक्षा पास करने वालों के फोटोयुक्त अंकपत्र ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। इसके साथ इनके हाईस्कूल, इंटरमीडिएट व अन्य शैक्षिक परीक्षाओं के अंक भी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की वेबसाइट पर डाले जाएंगेे, जिससे धांधली कर कोई शिक्षक न बन सके। 25 जनवरी से प्रदेश के 260 केंद्रों पर शुरू होने वाली परीक्षा की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।
सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में प्रशिक्षित शिक्षक के 6028 पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने आवेदन मांगे थे। इसके लिए 5,75,958 आवेदन आए हैं। 25 जनवरी, 1, 8, 15 व 22 फरवरी को कुल 17 विषयों की लिखित परीक्षाएं होंगी। चयन बोर्ड ने कड़ी सुरक्षा के बीच उत्तरपुस्तिकाएं भेजना शुरू कर दिया है। वाराणसी, झांसी, इलाहाबाद, बरेली, गोरखपुर, आगरा मंडल की उत्तरपुस्तिकाएं भेज दी गई हैं। कानपुर, फैजाबाद, मुरादाबाद मंडल की बुधवार तथा लखनऊ व मेरठ मंडल की उत्तरपुस्तिकाएं गुरुवार को भेजी जाएंगी। परीक्षा के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को निर्देश दे दिए गए हैं।

No comments:

Post a Comment