Thursday, January 22, 2015

UP GOVERNMENT JOB E- NEWS:75 हजार भर्तियों को हरी झंडी समूह ‘ग’ पदों पर भर्ती को लेकर लगी रोक खत्म, शासनादेश जारी


लखनऊ। नौकरियों की आस लिए भटक रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सूबे में समूह ‘ग’ के खाली पड़े करीब सवा दो लाख पदों में से 75 हजार पर भर्ती किए जाने को हरी झंडी मिल गई है। सरकार ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करने को कहा है। प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक राजीव कुमार ने बुधवार को शासनादेश जारी कर दिया। उन्होंने सभी प्रमुख सचिवों व सचिवों को समूह ‘ग’ के पदों पर भर्ती पर लगी रोक खत्म होने की जानकारी देते हुए खाली पदों का ब्यौरा तत्काल आयोग को उपलब्ध कराने को कहा है।

मुख्य सचिव आलोक रंजन ने बुधवार को समूह ‘ग’ के रिक्त पदों पर भर्ती से जुड़ी कार्रवाई की समीक्षा की।

पहले फॉर्म भरा था, क्या फिर आवेदन करना होगा?

•किसी विभाग ने पहले समूह ‘ग’ के पदों की भर्ती के लिए आवेदन लिया था और अब तक परीक्षा नहीं हुई तो आपको दोबारा फॉर्म नहीं भरना पड़ेगा। न ही परीक्षा शुल्क देना पड़ेगा। मुख्य सचिव ने साफ किया कि जिन विभागों ने पहले खाली पदों का विज्ञापन प्रकाशित कराकर आवेदन ले लिए थे वे सारे आवेदन अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को मुहैया कराएं। गौरतलब है कि ग्राम्य विकास व पंचायतीराज जैसे कई विभागों ने समूह ‘ग’ पदों के विज्ञापन निकाले थे लेकिन अब तक भर्ती नहीं हुई।

...उधर धांधली के बाद महिला कल्याण विभाग में संविदा के 363 पदों पर भर्ती पर रोक

लखनऊ (ब्यूरो)। महिला कल्याण विभाग में इंटीग्रेटेड चाइल्ड प्रोटेक्शन स्कीम के तहत की जा रही 363 पदों की भर्ती में फर्जीवाड़ा सामने आने पर रोक लगा दी गई है। संविदा के आधार पर हो रही इन पदों पर भर्तियों में अयोग्य लोगों का भी चयन कर लिया गया था। प्रारंभिक जांच में ही इसमें काफी गड़बड़ियां मिली हैं। इसमें समूह ‘ग’ के 123 व समूह ‘घ’ के 240 पद शामिल हैं।


News Sabhar: अमर उजाला ब्यूरो

No comments:

Post a Comment