पटना। प्रदेश में पहली बार संगीत एवं कम्प्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति-नियोजन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए यह अच्छी खबर है। राज्य सरकार ने संगीत शिक्षकों का पद सृजित करते हुए 1703 पदों का आवंटन उच्च माध्यमिक विद्यालयों और प्रोजेक्ट हाईस्कूलों को किया है। इसके साथ ही 400 कम्प्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इसके आलोक में शिक्षा विभाग ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) में उत्तीर्ण संबंधित विषय के अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए शुक्रवार को शिड्यूल जारी किया।
आगामी 27 जनवरी से 26 फरवरी तक अभ्यर्थियों के आवेदन संबंधित नियोजन इकाइयों में लिए जाएंगे।
शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल के आदेश से माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने सृजित पदों के आलोक में आवश्यकतानुसार सभी जिलों का कोटा भी सुनिश्चित कर दिया है। निदेशक आरबी चौधरी के मुताबिक संगीत शिक्षक का पद सृजन और फिर उसकी जिलावार रिक्तियों की समीक्षा के बाद शुक्रवार को सभी जिलों के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। प्रत्येक उच्च माध्यमिक विद्यालय में संगीत विषय का एक शिक्षक दिया जाएगा। खास बात यह कि संगीत शिक्षक के पदों का आवंटन राजकीय, राजकीयकृत, प्रोजेक्ट और अल्पसंख्यक उच्च माध्यमिक विद्यालयों को ध्यान में रखकर किया गया है, जहां नए शैक्षणिक सत्र से संगीत एवं कम्प्यूटर विषयों की पढ़ाई शुरू की जाएगी।
संगीत शिक्षकों के जिलावार पद
पटना जिले में 124, नालन्दा में 79, नवादा में 38, सिवान में 55, सारण में 74, गोपालगंज में 35, अरवल में 23, भागलपुर में 64, अररिया में 27, सहरसा में 28, रोहतास में 69, भोजपुर में 68, किशनगंज में 15, पश्चिम चम्पारण में 38, बांका में 42, कैमूर में 26, शिवहर में 7, मुंगेर में 43, कटिहार में 34, शेखपुरा में 17, सुपौल में 29, खगडिय़ा में 24, बक्सर में 41, जहानाबाद में 25, जमुई में 27, लखीसराय में 25, समस्तीपुर में 64, पूर्वी चम्पारण में 54, दरभंगा में 46, पूर्णिया में 34, बेगूसराय में 49, मुजफ्फरपुर में 64, गया में 74, सीतामढ़ी में 37, मधुबनी में 71, औरंगाबाद में 53, वैशाली में 52, मधेपुरा में 29 संगीत शिक्षक के पद दिए गए हैं।
No comments:
Post a Comment