फतेहपुर, जागरण संवाददाता : टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की बैठक शुक्रवार को हुई।
महामंत्री विपिन श्रीवास्तव के आवास पर हुई बैठक में 72825 सीटों के लिए हुई काउंसिलिंग प्रक्रिया पर चर्चा हुई। जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर ने कहाकि प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया जो कि प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 के नाम से हो रही है। काउंसिलिंग करा चुके अभ्यर्थियों को 19 जनवरी को नियुक्ति पत्र मिलने जा रहे हैं। सुप्रीमकोर्ट के आदेशानुसार अनारक्षित में 70 प्रतिशत व आरक्षित में 65 प्रतिशत तक के कट ऑफ में आने वाले अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कराने जैसे प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रदेश में खाली पड़े 3 लाख पदों को भरा जाए।
इसके लिए रविवार को नहर कॉलोनी मैदान में दोपहर 12 बजे मीटिंग बुलाई गई है। जिसमें प्रदेश संगठन के दिशा निर्देशों के साथ चर्चा की जाएगी। बैठक में विपिन श्रीवास्तव, अनिल, कपिल द्विवेदी, राजेंद्र तिवारी, ललित द्विवेदी, परमेश सैनी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment