प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 की चार काउंसिलिंग में प्रशासन खासा सतर्क रहा।
प्रथम काउंसिलिंग में रोल नंबर 15038520 में शिवम शुक्ला पुत्र तारकेश्वर नाथ शुक्ल निवासी निहवइया पोस्ट मेजा जनपद इलाहाबाद ने काउंसिलिंग कराई। टीईटी मेरिट में उसने 139 अंक पाने का प्रमाण पत्र लगाया। जबकि जांच में यह प्रमाण पत्र शिवम अग्रहरि पुत्र अशोक अग्रहरि का निकला जिसने टीईटी परीक्षा में महज 92 अंक ही हासिल किए। डायट प्राचार्य राजेंद्र प्रताप ने बताया कि आवेदक को सूची से बाहर कर दिया गया है।
No comments:
Post a Comment