Saturday, January 17, 2015

UPTET GOVERNMENT JOB E-NEWS: नियुक्ति ७२८२५ के सापेक्ष दे रही

"जीवन में हमेशा उड़ने की कोशिश कीजिएउड़ नहीं सकते तो भागने की कोशिश कीजिए,
भाग नहीं सकते तो चलने की कोशिश कीजिए, चल नहीं सकते तो सरकने की कोशिश कीजिए,
क्योंकि सफलता उन्ही के हाथ लगती है, जो निरंतर आगे बड़ने का प्रयत्न करते रहते है I"
साथियों !!!!!!!!!!!
शुभ संध्या
हमारी टीम और आपके प्रयासों से हम सभी ने एक मुकाम हांसिल किया है और उसमे हम कामयाब भी हुए सरकार पर दवाब बनाकर | आज भी हलकी-फुलकी सी ख़ुशी मेरे जेहेन में है परन्तु ये सरकार का इतिहास है ये कोर्ट के अलावा किसी से नहीं मानते हैं और आप देख भी लीजिये इतिहास उठाकर |
आज फिर सरकार अपने अड़ियल रवैये पर है और नियुक्ति ७२८२५ के सापेक्ष दे रही है जैसा की उम्मीद भी की जा रही थी टीम मेंबर्स के द्वारा क्यूंकि हम इनके लोलीपोप भली भाँती जानते हैं |

आज तो ये गुणांक वालों के साथ भी नहीं हैं क्यूंकि १०५ तक के कट-ऑफ में बहुत से ऐसे हैं जो आते हैं, क्या उन्हें नियुक्ति दी या देने जा रही है जबकि पैसा सभी से खाया है इन्होने और उस पैसे से खरीदी हुई मिठाइयां १९वे अम्मेण्डमेण्ट धारियों को दे दी है जिनका कोई वर्चस्व नहीं है सहायक अध्यापक के कैडर में , तभी मैंने पिछली बार सभी को आने का आह्वान किया था बस टीईटी पास हो , संविधान के अनुसार |
अब करना क्या है ?
फ़रवरी २०१५ लखनऊ में मीटिंग है प्रदेश स्तरीय जिसमे आपको काउंसलिंग की रसीद या प्रमाण जो उन्होंने रजिस्टर में नोट किया है, ईमेल किये हुए साक्ष्य जो मैंने आपको दिए थे उनकी रसीद , छायाप्रति जो भी है,उसके साथ-साथ अपनी टीईटी मार्कशीट और एक आईडी प्रूफ फोटो लेकर लखनऊ आना है | देखिये नौकरी हमें चाहिए तो लड़ाई खुद फ्रंट पर आकर लड़नी होगी , सब मुझसे पूछते हैं की भाई आगे क्या करना है तो बस इतना कह रहा हूँ की सरकार को नंगा करने के लिए उच्चतम न्यायालय में हिमांशु राणा अपनी टीम के साथ जान लगा देगा और हर संभव हथियार इस बार इनके खिलाफ चलाएंगे सब साथ मिलकर |
टीम क्या कर रही है ?
कोर्ट की विधिक करवाई गोपनीय है उसके अलावा इतना बताऊंगा की की मीटिंग इसलिए रखी है एक तो सबकी सुविधा परीक्षाओं की वजह से और दूसरा मैं खुद टीम के साथ दिल्ली लगा हुआ हूँ और २० के बाद अन्य मेंबर्स भी जायेंगे और हर मुद्दे पर जो हमारे लिए हितकारी है उस पर चर्चा करके और लिखकर सबकुछ की किस चीज़ पर क्या होगा वो सब लेकर आपके सवालों के जवाब लेकर लखनऊ आएंगे ताकि कोई भी विधिक करवाई गलत और मनमाने तरीके से करने पाये | वकीलों के पैनल से भी मिलेंगे और सभी मुद्दों पर हर संभव वकील महंगे से महंगा और सस्ते से सस्ता सभी से चर्चा करके ही आप तक पहुंचूंगा | आप अपने बताये गए डाक्यूमेंट्स लेकर अवश्य पहुंचे |
आपको क्या करना है ?
हर जिले में जो भी टीईटी पास लोग हैं उन्हें टीम के बारे में बताइये और खुद आगे बढ़कर आइये क्यूंकि हर कोई अपनी नौकरी के लिए नेता है और सभी को हमारे हिसाब से आगे आना चाहिए |
जिले स्तर की इकाई तैयार कीजिये अगर किसी के पास संपर्क नहीं हैं तो जीतेन्द्र भाई (९८३८०३२७३५) से संपर्क कीजिये वे आपको आपके जिले में जुड़वाँ देंगे | लखनऊ मीटिंग ०३/०२/२०१५ के लिए आह्वान करिये , हमारी एक ही मीटिंग है तारीख को |

एकता में शक्ति है अब आगे आकर हमें भी सरकार को दिखाना होगा |
मीटिंग का आह्वान सभी तक पोस्ट शेयर करके पहुंचा दी |
अग्रिम धन्यवाद

मीटिंग स्थान - बारादरी पार्क निकट केसर बाघ चौराहा लखनऊ |
तारीख- ०३/०२/२०१५
समय - सुबह ११:३०

संपर्क करें :
  • जीतेन्द्र सिंह सेंगर - 9838032735 (फतेहपुर),हिमांशु राणा - 9927035996 (मेरठ)
  • संजीव मिश्रा - 8182831485 (इलाहाबाद),मोइज्जम अली - 7052235486 (लखनऊ)
  • आलोक सिंह - 8574598650 (लखनऊ),अमित सिंह - 9415392912 (गोंडा)
  • कमलेश पाठक - 8543840409 (कानपुर),सतीश सिंह - 9532909434 (शाहजहाँपुर )
  • दिग्विजय पाठक - 9451477046 (बलिया),अनिरुद्ध - 9457330415 (बरेली)
  • राजीव शर्मा - 9918463155 (लखनऊ),एम.पी सिंह - 8423239700 (लखनऊ)
  • यज्ञ दत्त अवस्थी - 9795840497 (लखनऊ), निखिल सांगवान- 9410494979 (मेरठ)
  • सुखदेव पंवार - 9058732470 (मेरठ)


"अपने जीवन के फैसले लेने का अधिकार किसी दूसरे को दें ,

अन्यथा ये जीवन आपका कम और दूसरे का ज्यादा हो जाएगा |"

by- Himanshu Rana

No comments:

Post a Comment