Saturday, August 31, 2013

‘कौन बनेगा करोड़पति’ से बदली मेरी दुनिया:बिगबी


amitabh kbcनई दिल्ली। टेलीविजन का सबसे बड़ा शो कौन बनेगा करोड़पति का नया सीजन 6 सितंबर से शुरू हो रहा है। शो को होस्ट कर रहे हैं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, लेकिन इस बार केबीसी सीजन-7 को खास बनाया गया है कि इनाम की राशि 7 करोड़ कर दी गई है। वहीं बिग बी ने कहा कि केबीसी ने उनकी दुनिया ही बदल दी।
केबीसी के 7वें सीजन में बहुत कुछ नया होने वाला है। सेट नए तरह से डिजाइन किया गया है। नई लाफलाइन दी गई है और कंटेस्टेंट्स के लिए फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के तीन राउंड होंगे। और सबसे बड़ी बात तो ये है कि इस बार इनाम राशि 7 करोड़ होगी। अमिताभ बच्चन के मुताबिक आप कभी टूर पर नहीं जा सकते हैं, हॉलीडे पर नहीं जा सकें, पैसा खर्च नहीं कर सकें, लेकिन आप घर में बैठे मनोरंजन प्राप्त कर सकते हैं। मनोरंजन रिसेशन फ्री इंडस्ट्री है।
  
अमित ने पुराने दिनों को याद कर बताया कि वो कंगाल हो गए थे। बॉक्स ऑफिस पर मेरी फिल्में सही नहीं चल रही थी। तब केबीसी आया और इसने सबकुछ बदल दिया। 6 सितंबर से केबीसी-7 अपने होस्ट अमिताभ के साथ आपके टेलीविजन पर होगा। 13 हफ्ते तक लगातार ये गेम शो आम आदमी की जिंदगी में छोटी-मोटी खुशियां बिखरने की कोशिश करेगा।


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

गणित विज्ञानं शिक्षक भर्ती में बनेगी अलग अलग मेरिट, टेट पास होना जरुरी




TET UPTET Court Orderफर्रुखाबाद: गणित और विज्ञानं शिक्षको की भर्ती के लिए जारी सरकारी शासनादेशो के अनुसार मेडिकल व् अन्य शिक्षा की डिग्री होने पर भी टेट पास होना जरुरी होगा| ऐसा शासनादेश में स्पष्ट रूप से दिया गया है| इसी के साथ परिषदीय विद्यालयों में गणित और विज्ञान के सहायक अध्यापकों के 29 हजार पदों की भर्ती के लिए आवेदकों को अलग-अलग आवेदन नहीं करने होंगे। एक ही जिले में गणित और विज्ञान के सहायक अध्यापक पदों के लिए एक ही आवेदन फार्म से काम चल जाएगा। चयन करते समय विज्ञान वर्ग और गणित वर्ग की मेरिट अलग-2 बनाई जायेगी। हालांकि एक से अधिक जिलों में आवेदन के लिए आवेदकों को अलग-अलग फार्म भरने होंगे। गणित और विज्ञान पदों की भर्ती के लिए जनपदवार विज्ञप्ति जारी की जा चुकी है। आवेदकों को जितना मन चाहे उतने जिलों में आवेदन करने की छूट दी गई है। आवेदन की प्रक्रिया 30 अगस्त से शुरू होकर 30 सितंबर तक चलेगी।TET COMPULSARY
For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

एक फार्म से कर सकेंगे दो आवेदन


इलाहाबाद (ब्यूरो)। परिषदीय विद्यालयों में गणित और विज्ञान के सहायक अध्यापकों के 29 हजार पदों की भर्ती के लिए आवेदकों को अलग-अलग आवेदन नहीं करने होंगे। एक ही जिले में गणित और विज्ञान के सहायक अध्यापक पदों के लिए एक ही आवेदन फार्म से काम चल जाएगा। हालांकि एक से अधिक जिलों में आवेदन के लिए आवेदकों को अलग-अलग फार्म भरने होंगे।


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

संविदा कर्मचारियों को ग्रेड पे और वेतनमान


लखनऊ (ब्यूरो)। राजकीय विभागों के संविदा कर्मियों को संबंधित पद का वेतनमान, ग्रेड पे, राज्यकर्मियों की तरह महंगाई भत्ता, आकस्मिक व प्रसूति अवकाश दिए जाने संबंधी शासनादेश जारी कर दिया गया है। हालांकिसरकार के इस फैसले का लाभ उन संविदा कर्मियों को नहीं मिलेगा जिनकी नियुक्ति पारदर्शी तरीके से नहीं की गई है। इसी तरह का लाभ मानदेय एवं नियत वेतन, स्वशासी संस्थाओं और सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के संविदा कर्मियों को भी मिलेगा। इसके लिए संबंधित विभागों को अलग से प्रक्रिया अपनाने के लिए निर्देशित कर दिया गया है। इसके अलावा नियमित पदों के विरुद्ध संविदा पर की जाने वाली नियुक्तियों पर रोक लगा दी गई है। अपरिहार्य परिस्थिति में मुख्यमंत्री से अनुमति लेकर ही संविदा पर नियुक्ति की जा सकेगी।
सीएम की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद ने गत 20 अगस्त को राजकीय विभागों में कार्यरत संविदा कर्मियों को उस पद का वेतनमान व ग्रेड पे देने का फैसला किया था जिस पर वे कार्यरत हैं। वेतन समिति 2008 द्वारा मानदेय, नियत वेतन और संविदा कर्मचारियों के संबंध में की गई सिफारिशों पर मंत्रिपरिषद द्वारा लिए गए निर्णय का हवाला देते हुए सचिव वित्त अजय अग्रवाल ने शुक्रवार को विस्तृत शासनादेश जारी कर दिया।
अल्पसंख्यकों के लिए यहां भी अलग से सौगात
शासन ने संविदा कर्मियों के संबंध में लिए गए इस निर्णय का फायदा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में सहायता प्राप्त मदरसा मिनी आईटीआई के मुख्य अनुदेशकों, अनुदेशकों, लिपिक सह स्टोर कीपरों व प्रयोगशाला परिचरों को भी देने का फैसला किया है। हालांकि आम संविदाकर्मियों की तरह इनके लिए भी स्पष्ट किया गया है कि इन्हें भी ये लाभ तभी मिलेंगे जब वे व्यावसायिक शिक्षा विभाग की संस्थाओं में संबंधित पदों पर सीधी भर्ती के लिए निर्धारित अर्हता रखते हों और उनकी नियुक्ति विज्ञापन के जरिए पारदर्शी तरीके से की गई हो। हालांकि यहां एक विशेष प्रावधान भी जोड़ा गया है कि यदि ये कर्मी यह शर्त पूरी नहीं करते हैं तो अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रस्ताव के अनुसार इनका मानदेय दोगुना कर दिया जाए।
राज्यकर्मियों की तरह भत्ता और प्रसूति अवकाश देने का शासनादेश जारी किया


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

अब अल्पसंख्यक के लिए स्कूल खोलेगी यूपी सरकार

अल्पसंख्यकों को केवल योजनाओं में ही 20 फीसदी कोटा देने की बात नहीं हैं। इस वर्ग के बच्चों की स्कूली शिक्षा पर भी विशेष जोर दिया जाएगा।
minority studentइसके लिए अल्पसंख्यक बस्तियों में एक प्राइमरी और एक उच्च प्राइमरी स्कूल खोलने की तैयारी है। इसके लिए निदेशालय ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों से ऐसी बस्तियों की सूची मांगी है। स्कूल खोलने के लिए यह धनराशि मल्टी सेक्टोरल डिस्ट्रिक्ट डवलपमेंट प्रोग्राम (एमएसडीपी) के तहत उपलब्ध कराए जाने की तैयारी है।
  
शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों की शिक्षा अनिवार्य कर दी गई है। इसके तहत 300 की आबादी पर प्राइमरी और 800 की आबादी पर उच्च प्राइमरी स्कूल खोलने की व्यवस्था दी गई है। सर्व शिक्षा अभियान ने इसके आधार पर स्कूल खोले हैं। प्रदेश में मौजूदा समय 1,54,272 प्राइमरी स्कूल और 76,782 उच्च प्राइमरी स्कूल हैं।
सरकार चाहती है कि अल्पसंख्यक बस्तियों में भी अनिवार्य रूप से स्कूल खोले जाएं, ताकि इन बस्तियों के बच्चों को दूर न जाने पड़े। इसके आधार पर बेसिक शिक्षा निदेशालय ने बीएसए से जिलेवार प्रस्ताव मांगा है।
इन स्कूलों में बच्चों को प्रवेश देने के लिए बस्तियों में कैंप भी लगाए जाएंगे। इसमें शिक्षकों के साथ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को भी बुलाया जाएगा।
कैंप में क्षेत्र में रहने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को बुलाकर उन्हें शिक्षा के महत्व की जानकारी दी जाएगी, ताकि वे अपने बच्चों को स्कूल भेजे।

ये हैं अल्पसंख्यक जिले

बदायूं, बहराइच, बाराबंकी, बरेली, बिजनौर, रामपुर, बुलंदशहर, गाजियाबाद, जेपी नगर, खीरी, लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, सहारनपुर, शाहजहांपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर व बलरामपुर अल्पसंख्यक बाहुल्य जिले हैं।

उर्दू पढ़ाई की होगी व्यवस्था

अल्पसंख्यक बहुल्य बस्तियों में खुलने वाले स्कूलों में अन्य पढ़ाई के साथ उर्दू की शिक्षा भी अनिवार्य रूप से दी जाएगी जिससे बच्चों को तालीमी शिक्षा मिल सके।
इन बच्चों को हिंदी मीडियम के साथ उर्दू मीडियम की की किताबें भी दी जाएंगी। इन किताबों की छपाई छात्र संख्या के आधार पर कराई जाएगी। प्रदेश में मौजूदा समय 4280 उर्दू शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है।


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

जानिये- एलपीजी कनेक्शन के साथ आपको 10 लाख का इंश्योरेंस लाभ भी मिलता है

JNI NEWS : 30-08-2013 | By : जेएनआई डेस्क | In : FEATURED
lpg_258_gक्या आप जानते हैं कि एलपीजी कनेक्शन के साथ आपको इंश्योरेंस का लाभ भी मिलता है। शायद नहीं। दस में आठ उपभोक्ताओं को यह नहीं पता, लेकिन आप जान लें कि एलपीजी कनेक्शन के साथ ही आपका बीमा हो जाता है। गैस सिलेंडर से दुर्घटना होने की स्थिति में आपको
10 से 25 लाख रुपए तक का क्लेम मिल सकता है।
इतना ही नहीं सामूहिक दुर्घटना की स्थिति में क्लेम की राशि 50 लाख रुपए तक हो सकती है। दुर्घटना के बाद इलाज का खर्च कंपनी उठाती है…… लेकिन प्रायोगिक रूप से ऐसा नहीं होता। जानकारी के अभाव में न तो उपभोक्ता इसकी सूचना कंपनी को देती है और न ही कंपनी
इसमें किसी प्रकार की दिलचस्पी दिखाती है।


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

Advertisement Published for 29334 Junior High Science / Math School Teacher Recruitment

Upper Primary Teacher Recruitment UP : Advertisement Published for 29334 Junior High Science / Math School Teacher Recruitment

परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित/ विज्ञान विषय के सहायक अध्यापको की नियुक्ति (2013-14) का विज्ञापन उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग की  निम्न वेब साईट पर उपलब्ध है  -
Qualification mentioned in Advertisement is -



For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

BTC 2013 Apply Online Application Form पहली मेरिट सूची 11 सितंबर तक

 3 से 5 सितंबर तक डायट प्राचार्यो को सत्यापित करना होगा संशोधन बीटीसी प्रशिक्षण
लखनऊ। बीटीसी प्रशिक्षण-2013 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की पहली मेरिट सूची 11 सितंबर तक निकलाने की तैयारी है। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।

इस बार बीटीसी में 6,68,700 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन फार्म भरे हैं। इनमें जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन फार्म में कुछ त्रुटि की है तो वह 2 सितंबर तक संशोधन कर सकते हैं। संशोधन के बाद शिकायत संख्या के सापेक्ष संशोधित फार्म का प्रिंटआउट निकालकर अभ्यर्थी को उस पर अपने हस्ताक्षर कर उसकी प्रति तथा पूर्व में किए गए आवेदन के प्रिंट आउट की प्रति के साथ उसी कार्य दिवस या अगले दिन गृह जनपद के डायट प्राचार्य कार्यालय में अनिवार्य रूप से जमा करना होगा। यदि अभ्यर्थी संशोधन का प्रिंट आउट नहीं जमा करेगा तो उसका संशोधन मान्य नहीं होगा।

तीन से पांच सितंबर तक डायट प्राचार्यो को निर्धारित वेबसाइट पर जाकर एनआईसी द्वारा उपलब्ध लॉगिन आईडी पासवर्ड की मदद से संशोधन को सत्यापित करना होगा। एससीईआरटी सूत्रों के अनुसार 11 सितंबर तक पहली कटऑफ निकालने की तैयारी है। उसके दस दिन बाद अंतिम सूची जारी की जाएगी। गौरतलब है कि प्रदेश भर में बीटीसी की 33,400 सीटें हैं। इनमें से 63 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थाओं (डायट) एवं एक कॉलेज ऑफ टीचर्स एजुकेशन में बीटीसी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में 10,450 तथा निजी क्षेत्रों में बीटीसी प्रशिक्षण के लिए 451 संस्थानों में 22,650 सीटें उपलब्ध हैं।3 से 5 सितंबर तक डायट प्राचार्यो को सत्यापित करना होगा संशोधन

News Sabhaar : डेली न्यूज नेटवर्क / Info taken from FB



For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

UP Recruitment News :समूह ‘ग’ की भर्तियां हुईं टेढ़ी खीर

लखनऊ। सुप्रीमकोर्ट और हाईकोर्ट विवेकाधीन शक्तियां कम करने का निर्देश देते रहे हैं। सरकार के राजस्व जैसे विभाग अपने नियमों में बदलाव कर ऐसे निर्देशों का पालन भी कर रहे हैं लेकिन ग्राम्य विकास, पंचायती राज और समाज कल्याण जैसे विभागों ने समूह ‘ग’ की भर्तियों में शैक्षिक रिकॉर्ड के बराबर इंटरव्यू को दम देकर सवालों को हवा दे दी है।

प्रदेश में इस समय ग्राम पंचायत अधिकारी (पंचायत सचिव), ग्राम विकास अधिकारी (ग्राम सेवक) और ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण) जैसे पदों पर भर्तियां चल रही हैं। इसके लिए विज्ञापन निकाले जा चुके हैं। राजस्व विभाग लेखपाल पद पर भर्ती की तैयारी कर रहा है। सचिव, ग्राम सेवक जैसे पदों पर भर्ती के लिए जहां 100 नंबर की मेरिट में 50 नंबर शैक्षिक व अन्य रिकॉर्ड के लिए तय किए गए हैं, वहीं 50 नंबर साक्षात्कार का होगा। यानी 50 नंबर के शैक्षिक रिकॉर्ड में अभ्यर्थी यदि 45 नंबर भी पाता है तो भी वह अपने भविष्य को लेकर अनिश्चित रहेगा। वजह, 50 नंबर के शैक्षिक व अन्य रिकॉर्ड में 20 नंबर भी पाने वाला इंटरव्यू में 50 नंबर हासिल कर उसे पीछे छोड़ सकता है। और वह शैक्षिक रिकार्ड में 45 नंबर पाने के बावजूद यदि इंटरव्यू में चयन समिति के सदस्यों को अपने व्यक्तित्व व अभिव्यक्ति क्षमता से प्रभावित न कर सका तो फिर उसका नौकरी की होड़ से बाहर होना तय है


Source : Information taken from FB


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

Shiksha Mitra News : शिक्षामित्रों ने किया सचिव परीक्षा नियामक का घेराव

इलाहाबाद। आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले बृहस्पतिवार को विभिन्न जिलों से आए शिक्षा मित्रा ने सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी का घेराव किया। इनकी मांग है कि पहले और दूसरे बैच के परीक्षा परिणाम घोषित न किए जाने से प्रशिक्षण में विलंब हो रहा है।

प्रांतीय सचिव रीना सिंह ने बताया कि संघ की मांग है कि प्रथम बैच की परीक्षा अक्टूबर में कराई जाए, जिससे शासनादेश के क्रम में जनवरी 2014 तक समायोजन हो सके। शिक्षामित्रों के अंकपत्र, आंतरिक मूल्यांकन और नाम में होने वाली गलतियों को दूर किया जाए। बताया कि परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने आश्वासन दिया है कि पहले बैच के तीसरे सेमेस्टर और द्वितीय बैच के पहले सेमेस्टर के परिणाम एक सप्ताह में घोषित कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही प्रथम और द्वितीय बैच की परीक्षाएं भी जल्द ही कराई जाएंगी।

टीईटी थोपा तो होगा आंदोलन

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की बैठक में निर्णय लिया गया कि शिक्षामित्रों पर टीईटी थोपा गया तो आंदोलन किया जाएगा। जनार्दन पांडेय ने कहा कि शिक्षामंत्री ने टीईटी से मुक्त रखने की घोषणा सार्वजनिक रूप से की है तो अब इसकी बाध्यता क्यों की जा रही है



News Sabhaar : Amar Ujala (30.8.13)



For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

UPTET : परिषदीय स्कूलों में 40 वर्ष वालों को भी बनाएं शिक्षक


UPTET : परिषदीय स्कूलों में 40 वर्ष वालों को भी बनाएं शिक्षक
टीईटी पास अभ्यर्थियों ने की बैठक
दोहरा मापदंड का लगाया आरोप
See news
लखनऊ। परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए आयु सीमा 35 से बढ़ाकर 40 वर्ष करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। टीईटी पास अभ्यर्थियों की गुरुवार को हजरतगंज स्थित जीपीओ पार्क में बैठक हुई। बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश में बेरोजगारों के साथ दोहरा मापदंड अपनाया जा रहा है। उर्दू शिक्षकों की भर्ती की आयु 50 वर्ष और मोअल्लिम वालों की आयु सीमा 62 वर्ष रखी गई है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में शीघ्र ही एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात करेगा।
प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती की आयु सीमा 21 से 35 वर्ष रखी गई है। बेसिक शिक्षा विभाग पहले इन्हीं स्कूलों में 40 वर्ष तक की आयु वालों को शिक्षक बनाता रहा है। वर्ष 2011 में यह नियम बदल दिए गए। तत्कालीन बसपा सरकार में 72825 शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन निकाल कर आवेदन लिए गए, लेकिन विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के चलते भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई।
सत्ता बदलने के बाद इन्हीं पदों के लिए फिर से आवेदन मांगे गए, लेकिन पुराने आवेदकों पर विचार नहीं किया गया। ऐसे में करीब 20 हजार टीईटी पास पुराने आवेदनकर्ता 35 वर्ष से अधिक आयु होने के चलते परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह गए। टीईटी उत्तीर्ण उच्च प्राथमिक छात्र संघ के अध्यक्ष ने मांग की है कि राज्य सरकार को शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में दोहरा मापदंड नहीं अपनाना चाहिए और सभी को एक समान मौका दिया जाना चाहिए।

News Sabhaar : अमर उजाला  (30.8.13)
***********************
Maximum candidates are in age bracket of 21-40 years, Reserved category candidates are covered in 35-40 years due to age relaxation.
While General candidates have age limit of 35 years.
Some people are giving logic that till 35 years age candidates  counted in GEN and reserved cat candidates obtain some seats in this bracket. And reserved category candidates above 35 years of age obtain their category seats in this bracket.
As vacancies are not filled from a long time, Many candidates become overage.
Age limit for General Candidates in Junior School Teacher Advertisement is 35 years.



For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

Friday, August 30, 2013

सहायक अध्यापक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, देखे लिंक

बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राइमरी स्कूलों में विज्ञान व गणित के सहायक अध्यापक के पदों पर होने वाली भर्ती के लिए गुरुवार से प्रक्रिया शुरू हो गई। इसके लिए 30 अगस्त से 30 सितंबर तक आवेदन लिए जाएंगे। इस संबंध में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश भेज दिया है।
Lapto Job onlineविज्ञान व गणित के सहायक शिक्षकों के लिए स्नातक, बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी व बीएड टीईटी पास वाले पात्र होंगे।
  
टीईटी में न्यूनतम 60 फीसदी अंक पाना अनिवार्य होगा। जबकि आरक्षित वर्ग के लिए 55 फीसदी अंक की अनिवार्यता होगी।
उच्च प्राइमरी स्कूलों में विज्ञान के 14,667 और गणित के 14,667 शिक्षकों की भर्ती की जानी है। भर्ती के लिए आवेदन वेबसाइट http://upbasiceduboard.gov.in पर किए जा सकेंगे।
सामान्य और पिछड़ा वर्ग के लिए 500 और अनुसूचित जाति, जनजाति के लिए 200 रुपये आवेदन शुल्क होगा। इसके लिए स्टेट बैंक से ई-चालान बनवाना होगा।
इसके लिए नकद भुगतान के साथ एटीएम, डेबिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से पैसा जमा किया जा सकेगा।


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

UPTET : हाई कोर्ट में 72000 शिक्षक भर्ती पर लगी रोक मामले में 5 सितम्बर से प्रतिदिन होगी सुनवाई

दो साल से लटकी 72000 प्राथमिक शिक्षको की भर्ती मामले में गुरूवार को सभी पक्षों के वकीलों के एक साथ मौजूद न होने के कारण सुनवाई आगे बढ़ा दी गयी है| आगामी 5 सितम्बर 2013 से प्रतिदिन इस मामले में सुनवाई होने के आसार है



For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

UPTET 2011 / 2013 / Upper Primary Teacher Recruitment UP, : यूपी टीईटी और जूनियर हाई स्कूल शिक्षकों की भर्ती


आज कल उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निकाली गयी भर्ती बड़ी चर्चाओं में है , हर कोई अपने हिसाब से सोच रहा है । 

हर कोई अपने अपने हिसाब से भर्ती के लिए शिक्षक योग्यता को बता रहा है , आइये देखते हैं क्या क्या परेशानी लोग जाता रहे हैं -
  1.   कोई इस भर्ती में 35 वर्ष की उम्र सीमा को सही नहीं बता रहा है, कारण में कहना है कि बहुत से विभागों में उम्र सीमा 40 है , तो कोई उसके प्रतिरोध में केंद्रीय विद्यालय संघटन द्वारा टीजीटी शिक्षकों की 35 वर्ष उम्र सीमा बता रहा है 
  2. कुछ लोगो के कहना है कि इस उम्र सीमा से आरक्षित वर्ग को फायदा पहुँचाने की कोशिश है और इसके लिए 
  3. अनारक्षित वर्ग के उम्र दराज लोग उम्र सीमा बढाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खट  खटाएंगे 
  4.   कुछ लोगो का तर्क है कि प्रोफेशनल कोर्स ( बी सी ए , बी . टेक ) व  अन्य स्नातक (बी .कोम गणित विषय पढने वाले ) इस जूनियर गणित - विज्ञानं के लिए पात्र हैं तो कुछ अभ्यर्थी (बी .एस सी आदि जिन्होंने विज्ञानं / गणित को मुख्य विषय के रूप में पड़ा है ) का मानना है कि एसा नहीं है क्योंकि केंद्रीय विद्यालय संघठन  ने विज्ञानं / गणित टीजीटी शिक्षकों की भर्ती में जो क्वालिफिकेशन मांगी है उसको देखा जाये स्नातक में मुख्य विषय में गणित /साइंस होना चाहिए । 
  5. शासनादेश में स्थिति थोड़ी सी अस्पष्ट दिखाई दे रही है उसमे 
  6. स्नातक स्तर पर जिन अभ्यर्थियों ने एक विषय के रूप में विज्ञान/गणित के साथ स्नातक किया हो वे इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं
  7. सामान्यत बी .एस सी में तो अभ्यर्थी तीनो साल विज्ञानं / गणित को पड़ते हैं , लेकिन बी .टेक व बी सी ए में ऐसा नहीं है और उनको अपना मुख्य विषय को अंतिम वर्ष में पढ़ना  पड़ता है , जैसा कि - बी सी ए वाले कंप्यूटर विषय पढते  हैं और बी .टेक कंप्यूटर  इंजीनियरिंग वाले कंप्यूटर विषय   को , बी .टेक मैकेनिकल   इंजीनियरिंग वाले मैकेनिकल  विषय को अंतिम वर्ष में मुख्य रूप से पढते  हैं 
  8. बी . कोम में भी सांख्यिकी , गणित पढाई जाती है 
  9. कुछ एक लोगो का कहना हैकि यू पी टी ई टी में  82 मार्क्स पर फेल है जबकि सीटीईटी 82  मार्क्स पर पास है 
http://joinuptet.blogspot.in/2013/07/uptet-petitioner-claimed-82150-in-ctet.html
एक बात ये भी है कि जिन लोगो ने  टेट परीक्षा को आरक्षित श्रेणी का लाभ लेकर उत्तरं की है वे लोग  जूनियर शिक्षकों की श्रेणी में जनरल की सीट्स में आयेंगे कि नहीं ।  पूरे आसार इस बात के  हैं कि वे टेट आरक्षित वर्ग से उत्तीर्ण अभ्यर्थी जूनियर शिक्षकों की आरक्षित श्रेणी में ही रहेंगे । 
जैसा कि अभी इलाहबाद हाई कोर्ट में मामला विवाद में आया था और उसके बाद निपटारा हुआ
इस समय अफवाहों का बाजार काफी गर्म है , जिसका नहीं हो रहा या शैक्षिक अर्हता  पूरी नहीं कर पा  रहा , वह  तमाम तरह से सोशल  मीडिया  में बहकी बहकी बातें कर रहा है । 

कुछ लोगो का कहना है'कि सरकार लेप टॉप / बेरोजगारी भत्ते के लिए धन जुटा  रही है और यह भर्ती  भी कुछ समय बाद लटक जायेगी । 

कुछ का कहना है कि फीस प्रत्येक जिले की  जगह पूरे यू पी की भर्ती के लिए एक फीस रखनी चाहिए , आखिर बेरोजगार लोग इतना पैसा कैसे खर्च करेंगे ।  सीट सुरक्षित करने के लिए एक बेरोजगार को 10-20  जगह एप्लाई करना पडेगा और पांच से दस हजार तक खर्चा हो जाएगा 
और अगर मेरिट बहुत कम है तो इससे भी ज्यादा जगह एप्लाई करना पडेगा 

मेरा ख्याल है कि  इतने बड़े पैमाने पर  जूनियर शिक्षकों की पहली बार निकली है ,  यह भर्ती बहुत ही सुनहरा चांस है और मोके बार बार नहीं आते । 

समझदारी से काम लेते हुए समझदारी से एप्लाई कीजिए ।  विवाद वाले मुद्दे अगर कोई होंगे तो वह जल्द ही सुलझ जायेंगे । 

For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

Thursday, August 29, 2013

बाजार में हाहाकार, रुपया 68 के पार-सेंसेक्स धड़ाम

नई दिल्ली। शेयर बाजार और रुपये में गिरावट का दौर आज भी नहीं थमा है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में फिर जोरदार गिरावट आई। डॉलर के मुकाबले रुपया 68 के स्तर पर पहुंच गया। रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर है। हर नए दिन के साथ रुपये में लगातार गिरावट आती जा रही है और ये नए रिकॉर्ड बना रहा है।
rupeeडॉलर के सामने रुपया टिक नहीं पा रहा है। आज कारोबार की शुरुआत में ही एक डालर की कीमत 67 रुपये के ऊपर निकल गई। कल कारोबार की समाप्ति पर विनिमय दर 66.24 रुपये रही थी। कारोबार के शुरुआती मिनट में आज एक डालर 67.37 रुपये का बोला गया।
  
खाद्य सुरक्षा विधेयक देखकर बाजार में काफी उथल-पुथल है। यह माना जा रहा है कि इसके लागू होने पर सब्सिडी में इजाफा होगा जिससे वित्तीय घाटा और बढ़ेगा। रुपये में गिरावट के चलते शेयर बाजारों में भी शुरुआती कारोबार में भारी गिरावट रही। बाम्बे शेयर बाजार का सेंसेक्स 200 अंक से अधिक और नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 70 अंक से ज्यादा नीचे खुला। कल भी दोनो सूचकांकों में भारी गिरावट थी। कल भी शेयर बाजार में हाहाकार मचा रहा था और सेंसेक्स 18 हजार के नीचे पहुंच गया था।
इसके अलावा कल रुपये ने 66 के स्तर को पार कर लिया था। वहीं सोने के दाम में लगातार तेजी आ रही है। कल 10 ग्राम सोने का दाम 32,500 हजार रुपये पहुंच गया था। आज इसकी कीमत 34 हजार को पार कर गई है।


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

‘टीईटी’ से मुक्ति नहीं तो आंदोलन

वाराणसी : शिक्षामित्रों को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी-टीचर इलिजिबिलिटी टेस्ट) से मुक्त नहीं किया गया तो आंदोलन होगा। 1 उत्तर प्रदेश शिक्षामित्र शिक्षण कल्याण समिति के प्रांतीय अध्यक्ष अनिल वर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को भारतमाता मंदिर परिसर में हुई बैठक में यह निर्णय किया गया। प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि एक लाख 76 हजार शिक्षामित्रों को टीईटी से मुक्त नहीं रखा गया तो अब आंदोलन होगा। अंदोलन की कड़ी में सबसे पहले जिला मुख्यालय पर धरना दिया जाएगा। इसके बाद भी मांगों की उपेक्षा की गई तो पांच सितंबर (शिक्षक दिवस) को परीक्षा नियामक (एलनगंज इलाहाबाद, कार्यालय) का घेराव किया जाएगा।1 परीक्षा नियामक कार्यालय पर शिक्षामित्र क्रमिक अनशन भी करेंगे। वक्ताओं का कहना था कि शिक्षामित्रों को ट्रेनिंग के बाद नियुक्ति दी जा रही है। बैठक में प्रदेश महामंत्री शिवशंकर राजभर, अनुप कुमार मिश्र आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।वाराणसी : शिक्षामित्रों को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी-टीचर इलिजिबिलिटी टेस्ट) से मुक्त नहीं किया गया तो आंदोलन होगा। 1 उत्तर प्रदेश शिक्षामित्र शिक्षण कल्याण समिति के प्रांतीय अध्यक्ष अनिल वर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को भारतमाता मंदिर परिसर में हुई बैठक में यह निर्णय किया गया। प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि एक लाख 76 हजार शिक्षामित्रों को टीईटी से मुक्त नहीं रखा गया तो अब आंदोलन होगा। अंदोलन की कड़ी में सबसे पहले जिला मुख्यालय पर धरना दिया जाएगा। इसके बाद भी मांगों की उपेक्षा की गई तो पांच सितंबर (शिक्षक दिवस) को परीक्षा नियामक (एलनगंज इलाहाबाद, कार्यालय) का घेराव किया जाएगा।1 परीक्षा नियामक कार्यालय पर शिक्षामित्र क्रमिक अनशन भी करेंगे। वक्ताओं का कहना था कि शिक्षामित्रों को ट्रेनिंग के बाद नियुक्ति दी जा रही है। बैठक में प्रदेश महामंत्री शिवशंकर राजभर, अनुप कुमार मिश्र आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

News Source: DJ, 29 Aug,13


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

Today Advertisement Published by Various Districts of UP in Local news Paper -

UPTET / Upper Primary Teacher Recruitment UP : 29334 Junior High School Teacher Advertisement Published


See Government order regarding teachers recruitment and advertisement.


I observed B. Sc Science/  Math qualification changed to Graduate Science / Mathematics









Information Source : My Facebook Group


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

Wednesday, August 28, 2013

29334 Junior High school Teacher Recruitment Advertisement on 30th Aug 13


As per news sources recruitment advertisement will publish tomorrow -





For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

UPTET : गणित व विज्ञान के शिक्षकों की सीधी भर्ती का विरोध


After RTE Act and introduction of TET exam , A lot of change already happens.

TET exam introduced to maintain quality in education. If their recruitment not happens then where will TET qualified candidates go. What is the purpose of conducting TET (Level-2) / Upper Primary TET exam.

Even Primary Teacher can also applied for Upper Primary Teacher vacancy and all posts are not going to  fill through direct recruitment.

गणित व विज्ञान के शिक्षकों की सीधी भर्ती का विरोध


लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान व गणित के शिक्षकों की सीधी भर्ती का विरोध शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को राज्यपाल बीएल जोशी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। संघ के महामंत्री यशपाल सैनी ने बताया, जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान व गणित के सहायक अध्यापकों के पदों को अभी तक पदोन्नति से भरा जाता था, लेकिन वरिष्ठ शिक्षकों का हक मारकर नई भर्ती की तैयारी है
News Sabhaar : Amar Ujala (28.8.2013)



For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

Tuesday, August 27, 2013

सरकारी नौकरियों की भरमार के बीच ढेरों विसंगतियों से अभ्यर्थी हैरान

लखनऊ : प्रदेश में इस समय सरकारी नौकरियों की धूम है। कई विभागों ने नौकरियों के विज्ञापन निकाल दिए हैं। तो कई विभागों में विज्ञापन निकालने की तैयारी चल रही है। सूबे के युवा खुश हो रहे हैं कि अरसे बाद शिक्षा विभाग की उलझाऊ नौकरियों के अलावा दूसरी नौकरियों के मौके आ रहे हैं। सरकार खुश कि वह युवाओं में यह संदेश देने में कामयाब हो रही है कि इस सरकार के आने के बाद नौकरियां फिर से निकलनी शुरू हुई हैं। मगर युवा समान वेतन बैंड, समान ग्रेड पे और एक जैसे काम वाली नौकरियों के लिए अलग-अलग नियम देख चकरा जा रहे हैं।
वित्त विभाग ने समूह ग के 1,900 रुपये ग्रेड पे वाले कर्मियों का ग्रेड पे पिछले दिनों 1,900 से बढ़ाकर 2,000 रुपये कर दिया था। साथ ही शर्त लगाई थी ग्रेड पे 2000 रुपये वाले पदों की भर्तियों में सरकारी संस्था डोएक से कंप्यूटर का सीसीसी प्रमाणपत्र अनिवार्य होगा। मगर इधर जब भर्तियों का मौसम आया तो अलग-अलग विभागों ने नियम को अपने हिसाब से अलग-अलग तय कर दिए। ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी समाज कल्याण जैसे पदों पर कार्यरत अधिकारियों का काम गांव के लोगों के बीच का है और लगभग एक जैसा ही है। मगर इनके लिए अब अनिवार्य किए गए डोएक सर्टिफिकेट को लेकर अलग-अलग मानक बना दिए गए हैं। अभ्यर्थी विभागों को फोन कर इसकी वजह जानना चाह रहे हैं लेकिन उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिल पा रहा है।
  
ग्राम्य विकास विभाग ने ग्राम विकास अधिकारी पद के लिए डोएक सर्टिफिकेट को बरकरार रखा है लेकिन इसे हासिल करने के लिए आवेदकों को विज्ञापन निकलने से तीन महीने का वक्त दिया है। इसके उलट समाज कल्याण विभाग ने ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण) के लिए आवेदन के साथ ही प्रमाणपत्र लगाना अनिवार्य किया है। पंचायतीराज विभाग ने इन्हीं पदों के समतुल्य ग्राम पंचायत अधिकारी पद के लिए डोएक सर्टिफिकेट की अनिवार्यता ही समाप्त कर दी है। विभाग ने इसके लिए भर्ती पुराने ग्रेड पे 1900 रुपये पर ही करने का फैसला कर डाला। शर्त लगा दी कि चयनित अभ्यर्थी जब डोएक सर्टिफिकेट हासिल कर लेंगे तब उन्हें 2000 रुपये का ग्रेड पे दे दिया जाएगा।
पद नाम: ग्राम्य विकास अधिकारी
कुल पद: 2699
वेतनमान: 5,200-20,200 रुपये, ग्रेड पे-2000 रुपये
योग्यता: इंटरमीडिएट परीक्षा (कृषि/ विज्ञान वर्ग)
अनिवार्य प्रमाणपत्र: डोएक संस्था का सीसीसी सर्टिफिकेट
अंतर: सीसीसी सर्टिफिकेट के लिए विज्ञापन निकलने से तीन महीने का वक्त।
पद नाम: ग्राम्य विकास अधिकारी (समाज कल्याण)
कुल पद: 200
वेतनमान: 5,200-20,200 रुपये, ग्रेड पे-2,000 रुपये
योग्यता: इंटरमीडिएट परीक्षा
अनिवार्य प्रमाणपत्र: कंप्यूटर संचालन का सीसीसी प्रमाणपत्र
अंतर: विज्ञापन अवधि 22 दिन, आवेदन के साथ अनिवार्य।
पद नाम: ग्राम पंचायत अधिकारी
कुल पद: 2926
वेतनमान: 5,200-20,200 रुपये, ग्रेड पे-2,000 रुपये(भर्ती के लिए 1,900 रुपये किया गया)
योग्यता: इंटरमीडिएट परीक्षा
अनिवार्य प्रमाणपत्र: डोएक सर्टिफिकेट से इस साल के लिए छूट
अंतर: डोएक सर्टिफिकेट से छूट।



For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

Big News : नहीं काटने पड़ेंगे दफ्तरों के चक्कर, खुद अपना प्रमाण पत्र अटेस्ट कर सकेंगे छात्र


No need of document attestation from Gazetted Officer.

Candidate can self attest its document / xerox copy of mark sheet.
रांची। नौकरी का आवेदन देने या प्रतियोगी परीक्षा फॉर्म भरने के लिए सर्टिफिकेट की फोटोकॉपी अटेस्टेड कराने को लेकर अब युवकों को अफसरों के दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। वे खुद सर्टिफिकेट की फोटोकॉपी को अटेस्ट कर सकते हैं।
केंद्र सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर राज्य सरकारों को इस नियम को लागू करने का आदेश दिया है। इससे पहले चाहे कॉलेज में नामांकन हो, नई वैकेंसी के लिए आवेदन भरना हो या फिर नौकरी मिलने के बाद प्रमाण पत्रों की जांच करानी हो,तो गजटेड अधिकारियों से अटेस्टेड कराना पड़ता था। केंद्र सरकार ने दिया निर्देश, कई बार समाहरणालय में हो चुका है हंगामा

समय बचेगा,परेशानी भी नहीं होगी

अटेस्टेड कराने के लिए स्टूडेंट्स को कई दिनों तक समाहरणालय के कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ता था। उनका काफी समय इसी में निकल जाता था। इस कारण उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कम समय मिलता था। केंद्र सरकार के इस फैसले से अब उन्हें राहत मिलेगी। परीक्षा की तैयारी के लिए उन्हें अधिक समय मिलेगा और परेशानी भी नहीं होगी।

फर्जीवाड़े से डरते थे अफसर

फर्जीवाड़े से बचने के लिए अफसर सर्टिफिकेट की फोटोकॉपी को अटेस्टेड नहीं करते थे। उन्हें प्रमाणपत्र की मूल कॉपी पर भी संदेह होता था। उपायुक्त विनय कुमार चौबे ने भी इस बात को स्वीकार किया था कि बिना वेरीफिकेशन के अटेस्टेड करने में मुश्किल होती है।

जहां जरूरी, वहां मूल प्रमाण दिखाना होगा

मुख्य सचिव ने इस संबंध में सभी विभागों को पत्र भेजा है। अब छात्र या आवेदक अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्रों को स्वयं अटेस्टेड कर सकते हैं। जहां जरूरत है, वहां उन्हें अपना मूल प्रमाण पत्र दिखाना होगा। अटेस्टेड के लिए अधिकारियों के पीछे दौडऩे की जरूरत नहीं रह गई है।'
सतीश कुमार, अवर सचिव, झारखंड सरकार


News Sabhaar : Bhaskar.com ( 25.8.2013)

For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

UPTET 2011 शुरू हो शिक्षकों की भरती प्रक्रिया


ज्ञानपुर(ब्यूरो)। प्राथमिक विद्यालयों में 72825 शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया ठप होने से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का धैर्य जवाब देने लगा है। सोमवार को उन्होंने मोढ़ बाजार में सपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे राज्यमंत्री कैलाश चौरसिया को 11 सूत्री ज्ञापन देकर भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने की मांग की। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि प्रदेश सरकार नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ नहीं करती है तो वे दस सितंबर से लखनऊ में आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
यूपी टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा 2011 के बैनर तले जुटे छात्रों ने कहा कि प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में 72 हजार 825 सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए दो बार विज्ञापन प्रकाशित किया गया। लेकिन, भर्ती प्रक्रिया अधर में लटक गई। 21 माह से अधिक समय बीतने के बाद भी इस मामले में कोई प्रगति नहीं हो रही है। आरोप लगाया कि प्रदेश की सपा सरकार टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से सौतेला व्यवहार कर रही है। शिक्षकों की नियुक्ति न होने से कई प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिक्षकविहीन हैं। ज्ञापन देने वालों में संगठन के जिला संयोजक प्रवीण कुमार सिंह, अध्यक्ष तपन मौर्य, चंद्रशेखर यादव, रिजवान, अभय पाल आदि मौजूद रहे

For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

UPTET / CTET : शिक्षक पात्रता परीक्षा में विरोधाभास


UPTET / CTET : शिक्षक पात्रता परीक्षा में विरोधाभास

शिकोहाबाद । शिक्षक पात्रता परीक्षा मेंओबीसी, एससी- एसटी व विकलांगों को उत्तीर्ण होने केलिए 82 अंक लाना अनिवार्य है। जबकि उत्तर प्रदेशशिक्षक पात्रता परीक्षा में इस केटेगरी में 82 अंक पाने
वालों को अयोग्य घोषित किया जा रहा है। यहव्यवस्था एनसीटीई द्वारा केंद्र से लागू हुई है






For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

केनरा बैंक में प्रबंधक और वरिष्ठ प्रबंधकों पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित

नई दिल्ली : केनरा बैंक में MMGS-II एवं MMGS-III में प्रबंधक क्रेडिट सीनियर में प्रबंधक के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं. देश भर में सभी योग्य उम्मीदवार आवेदन फार्म भर सकते हैं. उम्मीदवारों को इस आवेदन फार्म भरने से पहले पूरे अधिसूचना को पढ़ने के लिए अनुरोध किया गया है.
Canara Bankयोग्य उम्मीदवारों को बैंक की वेबसाइट www.canarabank.com के माध्यम से ऑन लाइन आवेदन करना होगा. साथ ही भरे गए ऑनलाइन आवेदन की प्रिंटआउट की प्रति निर्धारित अंतिम तिथि से पहले दिए गए पते पर सहायक दस्तावेजों के साथ पंजीकृत डाक से भेजनी होगी. अन्य साधनों से भेजे गए आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा .
  
इस विज्ञापन को ध्यान से पढ़ें और फीस का भुगतान / ऑन लाइन आवेदन जमा करने से पहले अपनी पात्रता सुनिश्चित करें.
महत्वपूर्ण दिनांक:
आवेदन शुल्क / सूचना शुल्क का भुगतान: 26/08/2013 से 2013/05/09 के लिए [दोनों दिन शामिल]
वेबसाइट में ऑन लाइन पंजीकरण के लिए खुलने की तिथि: 26/08/2013
वेबसाइट में ऑन लाइन पंजीकरण के लिए अंतिम तिथि: 05/09 /2013
डाक से पंजीकृत आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि: 12/09/2013 (दूर दराज के क्षेत्रों सहित)
पात्रता मानदंड एवं अन्य विवरण:
इन पदों के लिए सभी पात्रता मानदंड (योग्यता, आयु, अनुभव आदि) 01/07/2013 (सम्मिलित) के रूप में गणना की जाएगी.
कोड-1 पोस्ट: प्रबंधक [MMGS द्वितीय] (Generalist):
(ए). योग्यता:
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक / स्नातकोत्तर के साथ जोखिम प्रबंधन / ट्रेजरी प्रबंधन / अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग में सीएआईआईबी/ डिप्लोमा को वरीयता. उम्मीदवारों में कंप्यूटर साक्षरता होनी चाहिए.
(बी) अनुभव:
किसी भी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक में एक अधिकारी के रूप में 01/07/2013 को कम से कम 3 वर्ष का अनुभव, शाखा ऑपरेशन / क्रेडिट / ट्रेजरी / विदेशी / लेखा / खुदरा और बीमा उत्पादों में
(सी) नौकरी प्रोफाइल:
सामान्य बैंकिंग, क्रेडिट, रिटेल बैंकिंग, हाउस कीपिंग, पर्यवेक्षी कार्यों आदि और समय समय पर बैंक द्वारा आवंटित किसी भी अन्य काम.
कोड-2 पोस्ट: वरिष्ठ प्रबंधक – क्रेडिट [MMGS तृतीय] (विशेषज्ञ):
एक) योग्यता:
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी समकक्ष योग्यता से किसी भी विषय में डिग्री, सीएआईआईबी / सीए / एमबीए / पी जी डी बी / पीजीडीबीए के साथ उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी. उम्मीदवारों को कंप्यूटर साक्षरता होनी चाहिए.
ख) अनुभव:
अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों में परियोजना मूल्यांकन, सिंडिकेशन या क्रेडिट विभाग में 01/07/2013 है और वर्तमान में मध्य प्रबंधन ग्रेड स्केल-II में काम कर के रूप में पांच साल का अनुभव.
ग) जॉब प्रोफाइल:
परियोजना मूल्यांकन, शाखा प्रबंधन और समय – समय पर बैंक द्वारा आवंटित किसी अन्य काम सहित सिंडिकेशन के एक भाग के रूप में ग्राहक और बैंकरों, वित्तीय और बैलेंस शीट विश्लेषण और ऋण के विपणन के साथ Liasoning, सिंडिकेशन असाइनमेंट की सोर्सिंग.
हिंदी ज्ञान:
उम्मीदवारों परिवीक्षाधीन अवधि के पूरा होने से पहले, हिन्दी का कार्यसाधक ज्ञान प्राप्त होगा.


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

Monday, August 26, 2013

UP Board Madhymic School Teacher Vacancy

संस्कृत कालेजों में शुरू होगी शिक्षकों की भर्ती


लखनऊ (ब्यूरो)। संपूर्णानंद विश्वविद्यालय से जुड़े संस्कृत महाविद्यालयों में जल्द ही शिक्षकों की भर्ती शुरू होगी। शासन से हरी झंडी मिलने के बाद विश्वविद्यालय ने महाविद्यालयों से खाली पड़े शिक्षकों के पदों की जानकारी देने को कहा है। विश्वविद्यालय से देशभर के 540 महाविद्यालय जुड़े हैं।
महाविद्यालयों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए पिछले दिनों शासन के साथ विश्वविद्यालय प्रशासन और शिक्षक नेताओं की बैठक हुई। बैठक के बाद शासन ने शिक्षकों की भर्ती के लिए हरी झंडी दे दी है। हालांकि कई साल पहले संस्कृत शिक्षकों को पेंशन भी नहीं मिलती थी। लेकिन मुलायम सिंह सरकार ने शिक्षकों केलिए पेंशन शुरू की। कुछ समय पहले मुलायम सिंह यादव ने भी शिक्षकों को भर्ती शुरू करने का आश्वासन दिया था।


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

भारत में 74 मिलियन के करीब पहुंचे इंटरनेट यूजर्स


देश में इंटरनेट आबादी का आंकड़ा 74 मिलियन के करीब पहुंच गया है। इस मामले में जापान को पीछे छोड़कर भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। सिर्फ चीन और अमेरिका ही इंटरनेट यूजर्स के मामले में भारत से आगे हैं।

Image Loadingकॉमस्कोर्स इंडिया के डिजिटल फ्यूचर इन फोकस 2013 में कहा गया है कि मोबाइल ग्राहकों की संख्या, उपकरणों और खपत की आदत से पता चलता है कि डिजिटल मीडिया का प्रयोग ईमेल, समाचार और सोशल मीडिया के जरिये बढ़ रहा है।
सालाना 31 फीसदी की दर से बढ़ते हुए भारत की आनलाइन आबादी बढ़कर 73.9 मिलियन पर पहुंच गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2012 में भारत में इंटरनेट प्रयोगकर्ताओं की संख्या 164.81 मिलियन बढ़ी।एशिया प्रशांत में मार्च, 2013 कुल इंटरनेट प्रयोगकर्ताओं की संख्या 64.4 मिलियन थी। इसमें से चीन का हिस्सा सबसे ज्यादा 54 प्रतिशत था। चीन के बाद 11.5 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ भारत दूसरे स्थान पर रहा। जापान की हिस्सेदारी 11.4 प्रतिशत, दक्षिण पूर्व एशिया की 9.6 प्रतिशत और शेष अपाक के पास 13.5 फीसदी की रही। 

For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

17 साल के भारतीय नावेलिस्ट श्रीयुत ने की रुशदी की बराबरी

दिल्ली: मात्र 17 साल की उम्र में अपने उपन्यास ‘यू आर द वन फॉर समवन’ के लिए गूगल बुक्स की क्रिटिक रेटिंग पर बड़ी उपलब्धि हासिल करके यूपी के श्रीयुत अब अरुंधती राय, चेतन भगत और सलमान रुशदी जैसे लेखकों की श्रेणी में शुमार हो गए हैं।
Sriyutगूगल बुक्स पर इस नई पुस्तक की क्रिटिक रेटिंग 5 में से 4.1 अंक है, जबकि कुछ वर्ष पहले से प्रकाशित सलमान रुशदी के ‘सैटेनिक वर्सेस’ की 4.8, अरुंधती राय की ‘गॉड ऑफ स्मॉल थिंग्स’ की 4.8 और चेतन भगत की ‘टू स्टेट्स’ की गूगल बुक्स पर रेटिंग 4.7 है। गूगल ही नहीं, अमेजॉन डॉट कॉम पर भी अमेरिका, तुर्की, ऑस्ट्रेलिया और लंदन सहित कई देशों में श्रीयुत की इस पुस्तक को अच्छी रेटिंग मिली है। फिलहाल श्रीयुत ने अपने उपन्यास के ऑनलाइन संस्करण पर ही यह उपलब्धि हासिल की है, जबकि पुस्तक की हार्ड कॉपी का सितंबर में विमोचन होना अभी शेष है।
डायमंड पब्लिकेशंस द्वारा प्रकाशित ‘यू आर द वन फॉर समवन’ का कथानक किसी खास व्यक्ति पर केंद्रित न होकर टीन एजर्स के लिए रोमांटिक कॉमेडी के रूप में आगे बढ़ता है, जो पूरी तरह मनोरंजन को समेटे हुए है।
श्रीयुत ने यह उपन्यास सिर्फ 4 माह में पूरा किया है, जिसमें कहानी को सपोर्ट करती कई कविताएं भी शामिल की गई हैं। किताब का देशकाल वातावरण लेखक का अपना इलाहाबाद का विद्यालय है, जिसका नाम बदलकर उन्होंने आर्यभट्ट कर दिया है। पुस्तक लिखने से पहले लेखक श्रीयुत ने मात्र 15 वर्ष की उम्र में इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड में भी पहला स्थान हासिल किया था।
श्रीयुत जब 13 की उम्र के थे तब राष्ट्रीय स्तर पर जनरल नॉलेज परीक्षा में भी वे अव्वल रहे थे। उपन्यास की भाषा अंग्रेजी रखे जाने के बारे में श्रीयुत कहते हैं कि बचपन में उनकी टीचर दीपिका चौबे ने कहा था कि इंग्लिश में भावनाओं को आसानी से व्यक्त किया जा सकता है इसीलिए उन्होंने अंग्रेजी को ही अपने लेखन का माध्यम बनाया।


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

साक्षर भारत मिशनः 1 लाख 84 हजार 832 रुपये डकार गये

 फर्रुखाबादः रविावार को जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में 19-19 नवसाक्षरों की परीक्षा का आयोजन किया गया। प्रति छात्र 19 रुपये की दर से निर्धाति बजट विभागीय अधिकारी बिना डकार लिये ही हड़प गये। पुरानी उत्तर पुस्तिकाओं पर ही परीक्षा की कवायद पूरी कर ली गयी। दूर दराज के इलाकों में तो परीक्षा का उपक्रम तक नहीं किया गया, केवल कागजों पर ही निबट गयी परीक्षा।
Literacy2
Satnam, his wife & mother

Literacy
Sarita
Literacy3विदित है कि साक्षर भारत मिशन के अंतर्गत निरक्षरों व नवसाक्षरों को प्रेरकों के माध्यम से शिक्षित कर शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने की योजना बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के लिये बजट-हड़पो मिशन बन कर रह गया। अव्वल तो प्रेरकों का चयन ही उगाही के चलते लटका रहा। बाद में जेएनआई पर इस संबंध में चली खबरों के बाद जिलाधिकारी के हस्तक्षेप से प्रेरकों की आधी-अधूरी सूची जारी हो पायी। परंतु शासन से परीक्षा कार्यक्रम निर्धारित होने के कारण परीक्षा तो करानी ही थी। सो रविवार को नवसाक्षरों की तीसरी परीक्षा आयोजित करायी गयी। जनपद की सभी 512 ग्राम पंचायतों में 19-19 नवसाक्षरों की परीक्षा करानी थी। प्रति छात्र 19 रुपये की दर से बजट निर्धारित है। परंतु परीक्षा के लिये बजट या सामग्री उपलब्ध कराना तो दूर ग्राम पंचायत लोक शिक्षा समिति, जिसका सचिव प्रधानाध्यापक होता है, को दिशा निर्देश तक जारी नहीं किये गये। केवल मौखिक निर्देशों पर ही परीक्षा या परीक्षा का उपक्रम पूर्ण कर लिया गया। परीक्षा के उपरांत उत्तरपुस्तिकायें जमा करने के लिये ब्लाक व जिला समन्वयक तक कहीं नजर नहीं आये।
विकास खंड बढ़पुर के कन्या प्राथमिक विद्यालय बुढ़नामऊ में परीक्षा के दौरान तो पूरा एक कुनबा ही एक साथ परीक्षा देता नजर आया। 26 वर्षीय सतनाम अपनी मां मालती व पत्नी सोनी के साथ एक ही पट्टी पर बैठ कर परीक्षा दी। परीक्षा देने आयी एक 17 वर्षीय लड़की सरिता तो इस उम्र में पढ़ने की शुरुआत करने के प्रश्न पर रोपड़ी। सरिता ने किसी प्रकार अपनी सुबकियों पर काबू पाते हुए कहा कि उसे बहुत अफसोस है कि उसने पढ़ने की उम्र में अपनी मां का कहना नहीं माना।
For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

Educational Qualification for Science / Mathematics Teacher in KVS (Kendriya Vidhyalay Sangathan)

Educational Qualification for Science / Mathematics Teacher in KVS (Kendriya Vidhyalay Sangathan)





Source : http://kvsangathan.nic.in/EmploymentDocuments/emp-19-07-13e.pdf
Note - KVS Date Extended , To See Details Visit - http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/2013/08/date-extended-pgt-tgt-primary-teacher.html
****************************************


UPTET Upper Primary Teacher Recruitment Group on Facebook

UP Government Going to Fill Up 29334 Junior Hogh School Teacher Posts for Science and Mathematics


To discuss upper primary teacher recruitment matter , You can join UPTET Upper Primary Junior High School  Teacher Group on Facebook -

https://www.facebook.com/groups/uptetjnrteacher/


Only Science and mathematics teacher aspirant join above group.



For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

Date Extended : PGT / TGT / Primary Teacher Recruitment 2013 Kendriya Vidyalaya Sangathan (KVS) 2013

arkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
Kendriya Vidyalaya Sangathan (KVS) 
18 - Institutional Area, Shahid Jeet Singh Marg, New Delhi – 110016




Date Extended - Apply Online till 18 September 2013
Last Date for Receipt of Print Out of Application - 3rd Oct 2013




Applications in the prescribed format are invited for following Teaching and miscellaneous Teaching Posts for the years 2012-13 and  2013-14 : 

  1. Post Graduate Teacher (PGT) (Group-B) : 793 posts in various subjects, Pay Scale : PB-3 Rs. 9300-34800 Grade Pay Rs.4800, Age : 40 years (CTET . TET is not require)
  2. Trained Graduate Teacher (TGT) : 124 posts in various subjects, Pay Scale : PB-3 Rs. 9300-34800 Grade Pay Rs. 4600, Age : 35 years (Only CTET Qualifide candidate van apply)
  3. Librarian : 112 posts, Pay Scale : PB-3 Rs. 9300-34800 Grade Pay Rs. 4600, Age : 35 years
  4. Primary Teacher (PRT): 1979 posts in various subjects, Pay Scale : PB-3 Rs. 9300-34800 Grade Pay Rs.4200, Age : 30 years
  5. Primary Teacher (PRT)  Music : 100 posts in various subjects, Pay Scale : PB-3 Rs. 9300-34800 Grade Pay Rs.4200, Age : 30 years
  6. Primary Teacher : 1979 posts in various subjects, Pay Scale : PB-3 Rs. 9300-34800 Grade Pay Rs.4200, Age : 30 years  (Only CTET Qualifide candidate can apply)
Application Fee : Rs. 750/- to be deposited in any branch of Indian Bank through a challan or by Online method through Credit / Debit Card. No fee for SC/ST/PH candidates.




How to Apply : Apply online at KVC website  http://jobapply.in/kvs from 29/07/2013 to 28/08/2013.   Take print out of auto generated filled in application format and affix their photograph at the appropriate places and put their signature on all pages of the application form. The print out of comple ted application, along with prescribed KVS bank challan where applicable and self-attested copies of testimonials, is to be sent in an envelope after affixing the address label generated alongwith the application print out superscripted "Application for the post of ............................" to " Post Box No. 3076, Lodi Road, New Delhi-110003" by ordinary post only. The application complete in all respects should reach the above post box on or before 12/09/2013. The Online application will be entertained only if the application printout along with the relevant documents is received.  

Please viewhttp://kvsangathan.nic.in/EmploymentDocuments/emp-19-07-13e.pdf   for all the information like details of vacancies, instructions, exam schedule and Syllabus etc. and challan slip and a link to the online submission of application.   

Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/2013/08/date-extended-pgt-tgt-primary-teacher.html#ixzz2d2sBy1nl

For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

Upper Primary Teacher Recruitment UP / UPTET : Upper Primary Recruitment Niyamavali Amended




B A (Maths / Stats / General Science candidates) are  eligible after new amendment.

However wait for actual Government Order to read yourself, 
and Publication of  Advertisement.


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

Village Development Officer Recruitment UP : कृषि और विज्ञान से इंटर पास अभ्यर्थी ही बन सकेंगे वीडीओः विज्ञापन जारी

Village Development Officer Recruitment UP : कृषि और विज्ञान से इंटर पास अभ्यर्थी ही बन सकेंगे वीडीओः विज्ञापन जारी
लखनऊ: ग्राम विकास अधिकारियों के 2699 पदों पर होने वाली भर्ती के संबंध में शासन की ओर से जारी विज्ञापन के अनुसार केवल कृषि और विज्ञान वर्ग से इंटरमीडियेट पास अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे। आवेदक के पास न्यूनतम ‘डोएक’ संस्था से मान्यता प्राप्त ‘सीसीसी’ प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है।

आवेदन ऑनलाइन लिये जायेंगे। परंतु चयन संबंधी सभी कार्रवाई जनपद स्तर पर नियुक्ति अधिकारी जिला विकास अधिकारी द्वारा संपन्न की जायेग। एक अभ्यर्थी केवल एक ही जनपद के लिये आवेदन कर सकेगा। मेरिट के आधार पर शार्ट लिस्टेड अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता टेस्ट लिया जायेगा। इसके बाद 50 अंकों का साक्षात्कार भी होगा। जिसमें अभिव्यक्ति की क्षमता और व्यक्तित्व निर्धारण के 20-20 अंक होंगे।

आवेदन के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी, जिसे आवेदकों तथा आम लोगों के देखने के लिए वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। जिला स्तर पर गठित समिति साक्षात्कार के बाद चयनित अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर डाली जाएगी



For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

Railway Recruitment Cell Vacancies for 3840 Posts


Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com


Railway Recruitment Cell, Central Railway, Mumbai,

Office Building, 1st Floor, P.D. Mello Road, Wadi Bunder, Mumbai 400010


Railway Recruitment Cell Vacancies for 3840 Posts

Open market Recruitment for the post in Pay Band-1 of Rs. 5200-20200 with Grade Pay of Rs. 1800/- 
Employment Notice No. RRC/CR/3/2013 Dated - 08/08/2013 
Railway Recruitment Cell inviting application for the recruitment of 3840 Posts in  Open Market Recruitment for the posts in Pay Band-01 of Rs.5200-20200 + GP Rs.1800/-

Railway Recruitment Cell Details

  • Post Name: Trackmen, Hamal, Khalasis, Safaiwalas, Asstt. Pointsman etc
  • Pay scale: Rs. 5,200-20,200 + GP Rs. 1800
  • Educational Qualification: 10th Pass or ITI or equivalent or above
  • Age Limit: 18-33 years
  • Last date: 23/Sep/2013
  • Application Fee: Rs. 40 by DD in favor of Senior Personnel Officer (Recruitment) Railway Recruitment Cell, Central Railway, Mumbai

No. of Posts & Reservation

URSCSTOBCTOTALEX.SMVHOHHHTotal PH
20415723129153840759383938115

How to apply

You can visit this link of Railway Recruitment Cell for further instructions & to download the application format -

See Complete Details Here : http://www.rrccr.com/Upload/03-2013.pdf
Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)



For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml