लखनऊ
(ब्यूरो)। संपूर्णानंद विश्वविद्यालय से जुड़े संस्कृत महाविद्यालयों में
जल्द ही शिक्षकों की भर्ती शुरू होगी। शासन से हरी झंडी मिलने के बाद
विश्वविद्यालय ने महाविद्यालयों से खाली पड़े शिक्षकों के पदों की जानकारी
देने को कहा है। विश्वविद्यालय से देशभर के 540 महाविद्यालय जुड़े
हैं।
महाविद्यालयों
में शिक्षकों की कमी को देखते हुए पिछले दिनों शासन के साथ विश्वविद्यालय
प्रशासन और शिक्षक नेताओं की बैठक हुई। बैठक के बाद शासन ने शिक्षकों की
भर्ती के लिए हरी झंडी दे दी है। हालांकि कई साल पहले संस्कृत शिक्षकों को
पेंशन भी नहीं मिलती थी। लेकिन मुलायम सिंह सरकार ने शिक्षकों केलिए पेंशन
शुरू की। कुछ समय पहले मुलायम सिंह यादव ने भी शिक्षकों को भर्ती शुरू करने
का आश्वासन दिया था।
For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
Vidmate video
ReplyDelete