Monday, August 26, 2013

भारत में 74 मिलियन के करीब पहुंचे इंटरनेट यूजर्स


देश में इंटरनेट आबादी का आंकड़ा 74 मिलियन के करीब पहुंच गया है। इस मामले में जापान को पीछे छोड़कर भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। सिर्फ चीन और अमेरिका ही इंटरनेट यूजर्स के मामले में भारत से आगे हैं।

Image Loadingकॉमस्कोर्स इंडिया के डिजिटल फ्यूचर इन फोकस 2013 में कहा गया है कि मोबाइल ग्राहकों की संख्या, उपकरणों और खपत की आदत से पता चलता है कि डिजिटल मीडिया का प्रयोग ईमेल, समाचार और सोशल मीडिया के जरिये बढ़ रहा है।
सालाना 31 फीसदी की दर से बढ़ते हुए भारत की आनलाइन आबादी बढ़कर 73.9 मिलियन पर पहुंच गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2012 में भारत में इंटरनेट प्रयोगकर्ताओं की संख्या 164.81 मिलियन बढ़ी।एशिया प्रशांत में मार्च, 2013 कुल इंटरनेट प्रयोगकर्ताओं की संख्या 64.4 मिलियन थी। इसमें से चीन का हिस्सा सबसे ज्यादा 54 प्रतिशत था। चीन के बाद 11.5 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ भारत दूसरे स्थान पर रहा। जापान की हिस्सेदारी 11.4 प्रतिशत, दक्षिण पूर्व एशिया की 9.6 प्रतिशत और शेष अपाक के पास 13.5 फीसदी की रही। 

For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment