नई
दिल्ली। शेयर बाजार और रुपये में गिरावट का दौर आज भी नहीं थमा है। आज
डॉलर के मुकाबले रुपये में फिर जोरदार गिरावट आई। डॉलर के मुकाबले रुपया 68
के स्तर पर पहुंच गया। रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर है। हर नए दिन
के साथ रुपये में लगातार गिरावट आती जा रही है और ये नए रिकॉर्ड बना रहा
है।
डॉलर के सामने रुपया टिक नहीं पा रहा है। आज कारोबार की शुरुआत में ही एक डालर की कीमत 67 रुपये के ऊपर निकल गई। कल कारोबार की समाप्ति पर विनिमय दर 66.24 रुपये रही थी। कारोबार के शुरुआती मिनट में आज एक डालर 67.37 रुपये का बोला गया।
खाद्य सुरक्षा विधेयक देखकर बाजार में काफी उथल-पुथल है। यह माना जा रहा है कि इसके लागू होने पर सब्सिडी में इजाफा होगा जिससे वित्तीय घाटा और बढ़ेगा। रुपये में गिरावट के चलते शेयर बाजारों में भी शुरुआती कारोबार में भारी गिरावट रही। बाम्बे शेयर बाजार का सेंसेक्स 200 अंक से अधिक और नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 70 अंक से ज्यादा नीचे खुला। कल भी दोनो सूचकांकों में भारी गिरावट थी। कल भी शेयर बाजार में हाहाकार मचा रहा था और सेंसेक्स 18 हजार के नीचे पहुंच गया था।
इसके अलावा कल रुपये ने 66 के स्तर को पार कर लिया था। वहीं सोने के दाम में लगातार तेजी आ रही है। कल 10 ग्राम सोने का दाम 32,500 हजार रुपये पहुंच गया था। आज इसकी कीमत 34 हजार को पार कर गई है।
For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
डॉलर के सामने रुपया टिक नहीं पा रहा है। आज कारोबार की शुरुआत में ही एक डालर की कीमत 67 रुपये के ऊपर निकल गई। कल कारोबार की समाप्ति पर विनिमय दर 66.24 रुपये रही थी। कारोबार के शुरुआती मिनट में आज एक डालर 67.37 रुपये का बोला गया।
खाद्य सुरक्षा विधेयक देखकर बाजार में काफी उथल-पुथल है। यह माना जा रहा है कि इसके लागू होने पर सब्सिडी में इजाफा होगा जिससे वित्तीय घाटा और बढ़ेगा। रुपये में गिरावट के चलते शेयर बाजारों में भी शुरुआती कारोबार में भारी गिरावट रही। बाम्बे शेयर बाजार का सेंसेक्स 200 अंक से अधिक और नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 70 अंक से ज्यादा नीचे खुला। कल भी दोनो सूचकांकों में भारी गिरावट थी। कल भी शेयर बाजार में हाहाकार मचा रहा था और सेंसेक्स 18 हजार के नीचे पहुंच गया था।
इसके अलावा कल रुपये ने 66 के स्तर को पार कर लिया था। वहीं सोने के दाम में लगातार तेजी आ रही है। कल 10 ग्राम सोने का दाम 32,500 हजार रुपये पहुंच गया था। आज इसकी कीमत 34 हजार को पार कर गई है।
For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment