UPTET : परिषदीय स्कूलों में 40 वर्ष वालों को भी बनाएं शिक्षक
टीईटी पास अभ्यर्थियों ने की बैठक
दोहरा मापदंड का लगाया आरोप
लखनऊ। परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए आयु सीमा 35 से बढ़ाकर
40 वर्ष करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। टीईटी पास अभ्यर्थियों की
गुरुवार को हजरतगंज स्थित जीपीओ पार्क में बैठक हुई। बैठक के बाद प्रदेश
अध्यक्ष पवन कुमार त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश में बेरोजगारों के साथ
दोहरा मापदंड अपनाया जा रहा है। उर्दू शिक्षकों की भर्ती की आयु 50 वर्ष और
मोअल्लिम वालों की आयु सीमा 62 वर्ष रखी गई है। उन्होंने कहा कि इस संबंध
में शीघ्र ही एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात करेगा।
प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती की आयु सीमा 21 से 35
वर्ष रखी गई है। बेसिक शिक्षा विभाग पहले इन्हीं स्कूलों में 40 वर्ष तक की
आयु वालों को शिक्षक बनाता रहा है। वर्ष 2011 में यह नियम बदल दिए गए।
तत्कालीन बसपा सरकार में 72825 शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन निकाल कर
आवेदन लिए गए, लेकिन विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के चलते
भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई।
सत्ता बदलने के बाद इन्हीं पदों के लिए फिर से आवेदन मांगे गए, लेकिन
पुराने आवेदकों पर विचार नहीं किया गया। ऐसे में करीब 20 हजार टीईटी पास
पुराने आवेदनकर्ता 35 वर्ष से अधिक आयु होने के चलते परीक्षा फॉर्म भरने से
वंचित रह गए। टीईटी उत्तीर्ण उच्च प्राथमिक छात्र संघ के अध्यक्ष ने मांग
की है कि राज्य सरकार को शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में दोहरा मापदंड नहीं
अपनाना चाहिए और सभी को एक समान मौका दिया जाना चाहिए।
News Sabhaar : अमर उजाला (30.8.13)
***********************
Maximum candidates are in age bracket of 21-40 years, Reserved category
candidates are covered in 35-40 years due to age relaxation.
While General candidates have age limit of 35 years.
Some people are giving logic that till 35 years age candidates counted
in GEN and reserved cat candidates obtain some seats in this bracket.
And reserved category candidates above 35 years of age obtain their
category seats in this bracket.
As vacancies are not filled from a long time, Many candidates become overage.
Age limit for General Candidates in Junior School Teacher Advertisement is 35 years.
For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment