Saturday, August 31, 2013

Shiksha Mitra News : शिक्षामित्रों ने किया सचिव परीक्षा नियामक का घेराव

इलाहाबाद। आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले बृहस्पतिवार को विभिन्न जिलों से आए शिक्षा मित्रा ने सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी का घेराव किया। इनकी मांग है कि पहले और दूसरे बैच के परीक्षा परिणाम घोषित न किए जाने से प्रशिक्षण में विलंब हो रहा है।

प्रांतीय सचिव रीना सिंह ने बताया कि संघ की मांग है कि प्रथम बैच की परीक्षा अक्टूबर में कराई जाए, जिससे शासनादेश के क्रम में जनवरी 2014 तक समायोजन हो सके। शिक्षामित्रों के अंकपत्र, आंतरिक मूल्यांकन और नाम में होने वाली गलतियों को दूर किया जाए। बताया कि परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने आश्वासन दिया है कि पहले बैच के तीसरे सेमेस्टर और द्वितीय बैच के पहले सेमेस्टर के परिणाम एक सप्ताह में घोषित कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही प्रथम और द्वितीय बैच की परीक्षाएं भी जल्द ही कराई जाएंगी।

टीईटी थोपा तो होगा आंदोलन

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की बैठक में निर्णय लिया गया कि शिक्षामित्रों पर टीईटी थोपा गया तो आंदोलन किया जाएगा। जनार्दन पांडेय ने कहा कि शिक्षामंत्री ने टीईटी से मुक्त रखने की घोषणा सार्वजनिक रूप से की है तो अब इसकी बाध्यता क्यों की जा रही है



News Sabhaar : Amar Ujala (30.8.13)



For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment