ज्ञानपुर(ब्यूरो)। प्राथमिक विद्यालयों में 72825 शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया ठप होने से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का धैर्य जवाब देने लगा है। सोमवार को उन्होंने मोढ़ बाजार में सपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे राज्यमंत्री कैलाश चौरसिया को 11 सूत्री ज्ञापन देकर भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने की मांग की। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि प्रदेश सरकार नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ नहीं करती है तो वे दस सितंबर से लखनऊ में आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
यूपी टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा 2011 के बैनर तले जुटे छात्रों ने कहा कि प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में 72 हजार 825 सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए दो बार विज्ञापन प्रकाशित किया गया। लेकिन, भर्ती प्रक्रिया अधर में लटक गई। 21 माह से अधिक समय बीतने के बाद भी इस मामले में कोई प्रगति नहीं हो रही है। आरोप लगाया कि प्रदेश की सपा सरकार टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से सौतेला व्यवहार कर रही है। शिक्षकों की नियुक्ति न होने से कई प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिक्षकविहीन हैं। ज्ञापन देने वालों में संगठन के जिला संयोजक प्रवीण कुमार सिंह, अध्यक्ष तपन मौर्य, चंद्रशेखर यादव, रिजवान, अभय पाल आदि मौजूद रहे
For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment