3 से 5 सितंबर तक डायट प्राचार्यो को सत्यापित करना होगा संशोधन बीटीसी प्रशिक्षण
News Sabhaar : डेली न्यूज नेटवर्क / Info taken from FB
For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
लखनऊ। बीटीसी प्रशिक्षण-2013 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की पहली
मेरिट सूची 11 सितंबर तक निकलाने की तैयारी है। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई
है।
इस बार बीटीसी में 6,68,700 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन फार्म भरे हैं। इनमें जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन फार्म में कुछ त्रुटि की है तो वह 2 सितंबर तक संशोधन कर सकते हैं। संशोधन के बाद शिकायत संख्या के सापेक्ष संशोधित फार्म का प्रिंटआउट निकालकर अभ्यर्थी को उस पर अपने हस्ताक्षर कर उसकी प्रति तथा पूर्व में किए गए आवेदन के प्रिंट आउट की प्रति के साथ उसी कार्य दिवस या अगले दिन गृह जनपद के डायट प्राचार्य कार्यालय में अनिवार्य रूप से जमा करना होगा। यदि अभ्यर्थी संशोधन का प्रिंट आउट नहीं जमा करेगा तो उसका संशोधन मान्य नहीं होगा।
तीन से पांच सितंबर तक डायट प्राचार्यो को निर्धारित वेबसाइट पर जाकर एनआईसी द्वारा उपलब्ध लॉगिन आईडी पासवर्ड की मदद से संशोधन को सत्यापित करना होगा। एससीईआरटी सूत्रों के अनुसार 11 सितंबर तक पहली कटऑफ निकालने की तैयारी है। उसके दस दिन बाद अंतिम सूची जारी की जाएगी। गौरतलब है कि प्रदेश भर में बीटीसी की 33,400 सीटें हैं। इनमें से 63 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थाओं (डायट) एवं एक कॉलेज ऑफ टीचर्स एजुकेशन में बीटीसी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में 10,450 तथा निजी क्षेत्रों में बीटीसी प्रशिक्षण के लिए 451 संस्थानों में 22,650 सीटें उपलब्ध हैं।3 से 5 सितंबर तक डायट प्राचार्यो को सत्यापित करना होगा संशोधन
इस बार बीटीसी में 6,68,700 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन फार्म भरे हैं। इनमें जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन फार्म में कुछ त्रुटि की है तो वह 2 सितंबर तक संशोधन कर सकते हैं। संशोधन के बाद शिकायत संख्या के सापेक्ष संशोधित फार्म का प्रिंटआउट निकालकर अभ्यर्थी को उस पर अपने हस्ताक्षर कर उसकी प्रति तथा पूर्व में किए गए आवेदन के प्रिंट आउट की प्रति के साथ उसी कार्य दिवस या अगले दिन गृह जनपद के डायट प्राचार्य कार्यालय में अनिवार्य रूप से जमा करना होगा। यदि अभ्यर्थी संशोधन का प्रिंट आउट नहीं जमा करेगा तो उसका संशोधन मान्य नहीं होगा।
तीन से पांच सितंबर तक डायट प्राचार्यो को निर्धारित वेबसाइट पर जाकर एनआईसी द्वारा उपलब्ध लॉगिन आईडी पासवर्ड की मदद से संशोधन को सत्यापित करना होगा। एससीईआरटी सूत्रों के अनुसार 11 सितंबर तक पहली कटऑफ निकालने की तैयारी है। उसके दस दिन बाद अंतिम सूची जारी की जाएगी। गौरतलब है कि प्रदेश भर में बीटीसी की 33,400 सीटें हैं। इनमें से 63 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थाओं (डायट) एवं एक कॉलेज ऑफ टीचर्स एजुकेशन में बीटीसी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में 10,450 तथा निजी क्षेत्रों में बीटीसी प्रशिक्षण के लिए 451 संस्थानों में 22,650 सीटें उपलब्ध हैं।3 से 5 सितंबर तक डायट प्राचार्यो को सत्यापित करना होगा संशोधन
News Sabhaar : डेली न्यूज नेटवर्क / Info taken from FB
For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment