Saturday, November 8, 2014

टीईटी-2014 की तैयारियां शुरू

इलाहाबाद। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी)-2014 की तैयारियां जोरशोर से सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय उत्तर प्रदेश इलाहाबाद में शुरू हो गयी है।

72825 Teacher Recruitment : चार-चार जिलों में अभ्यर्थी करा रहे काउंसिलिंग

Publish Date:Thu, 06 Nov 2014 11:25 PM (IST) | Updated Date:Thu, 06 Nov 2014 11:25 PM (IST)
चार-चार जिलों में अभ्यर्थी करा रहे काउंसिलिंग
गोंडा: स्थल - जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दर्जीकुआं, काउंसिलिंग का दूसरा दिन, सुबह आठ बजे से ही लगी कतार। हर कोई अपनी काउंसिलिंग पहले कराना चाह रहा था, इसको लेकर माथा पच्ची का दौर था।

गलती का खामियाजा भुगत रहे अभ्यर्थी

वेबसाइट पर नहीं है उल्लेख दूर-दराज से काउंसिलिंग के लिए पहुंच रहे अभ्यर्थी
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती 2011 की काउंसिलिंग में पुरुष वर्ग की सभी सीटें भरीं

कुशीनगर डायट का कंप्यूटर रूम सील


शिक्षक भर्ती की काउंसिलिंग में गडबड़ी की आशंका पर कार्रवाई

कुशीनगर(ब्यूरो)। एक दिन पहले अभ्यर्थियों के गुस्से का शिकार हुए कुशीनगर डायट में काउंसिलिंग के रिकॉर्ड को सील कर दिया गया है। शुक्रवार को डीएम के निर्देश पर पहंुचे एसडीएम ने डायट का कंप्यूटर कक्ष सील करा दिया। डीएम को काउंसिलिंग में गड़बड़ी की शिकायतें मिलीं थीं। वहीं गहमा-गहमी के बीच आरक्षित सीटों पर शुक्रवार को काउंसिलिंग कराई गई।
शिक्षक भर्ती की तीसरी कट ऑफ मेरिट में गड़बड़ी की आशंका से अभ्यर्थी ऊहापोह में हैं। बताया जाता है कि जिस वर्ग की सीटें भर गई हैं, उसमें भी रिक्तियां दिखाने से मेरिट लो दर्शायी जा रही है। काउंसिलिंग के पहले दिन बुधवार को विभिन्न जिलों से पहुंचे अभ्यर्र्थियों ने गड़बड़ी का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया था। मौके पर पहुंचे कसया के एसडीएम ने वर्गवार खाली सीटों की सूची चस्पा कराई। उधर, बृहस्पतिवार को अभ्यथियों को 11 बजे तक डायट पर ताला बंद मिला।
•काउंसिलिंग से जुड़े सभी रिकॉर्ड सील किए गए

शिक्षक भर्ती में 'दौड़' पर असमंजस


गोंडा :लखनऊ के कुलदीप की पत्‌नी भी 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा ले रहीं हैं। गुरुवार को काउंसिलिंग के लिए दंपती तड़के कार बुक कराकर बहराइच पहुंचे। वहां भीड़ देखकर मन में संशय के बादल उमड़ने घुमड़ने लगे। इसके बावजूद उन्होंने काउंसिलिंग कराई और फिर नौकरी पक्की करने के लिए बलरामपुर और गोंडा की 'दौड़' भी लगा डाली। तीनों जिलों में काउंसिलिंग में हिस्सा लिया।

पूर्व की भांति खुलेंगे परिषदीय विद्यालय


अमर उजाला ब्यूरो
चंदौसी। संभल जिले के परिषदीय स्कूल प्रत्येक शुक्रवार को पूर्व की भांति सुबह 8:30 से 12:30 बजे तक खुलेंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पुराने आदेश को ही लागू बनाए रखने की जानकारी दी है।

कोर्ट का आदेश मिले बिना वेतन नहीं

बरेली। शिक्षामित्र से सहायक अध्यापक पद पर समायोजित शिक्षकों को फिलहाल वेतन मिलने की संभावना नहीं दिख रही है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक, हाईकोर्ट में समायोजन के कई मुकदमे दर्ज हैं। जब तक कोर्ट से फैसला नहीं हो जाता और शासन से स्पष्ट निर्देश नहीं मिलते, तब तक वेतन नहीं निकलेगा। बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त एवं लेखाधिकारी केएल शुक्ला ने वेतन निकालने से हाथ खड़े कर दिए हैं।

संशोधित की-आंसर शीट पर भी असंतोष


जासं, इलाहाबाद : पीसीएस प्री 2014 परीक्षा में गलत सवाल पूछने का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। वैसे आयोग ने कोर्ट में खुद स्वीकार किया है कि उसने पहले एवं दूसरे प्रश्नपत्र में गलत सवाल पूछे थे।