Saturday, November 8, 2014

गलती का खामियाजा भुगत रहे अभ्यर्थी

वेबसाइट पर नहीं है उल्लेख दूर-दराज से काउंसिलिंग के लिए पहुंच रहे अभ्यर्थी
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती 2011 की काउंसिलिंग में पुरुष वर्ग की सभी सीटें भरीं

जौनपुर। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती 2011 की तीसरी काउंसिलिंग में स्थानीय डायट में सभी वर्ग की पुरुष सीटें भरी जा चुकी हैं फिर भी वेबसाइट पर इसका उल्लेख अब तक नहीं किया गया। नतीजा यह कि दूर दराज से लोग अब भी काउंसिलिंग के लिए यहां पहुंच रहे हैं। काउंसिलिंग के लिए जनपद के बाहर से भी यहां रहे अभ्यर्थियों को जब यहां बताया जाता है कि सीट भरी जा चुकी है तो वे वेबसाइट का हवाला देते हैं।
ऐसे अभ्यर्थियों को पूरे दिन समझाते और उन्हें जानकारी देते देते तंग डायट प्रशासन ने अब पूरे परिसर में सूचना चस्पा कर दी है। इसमें यह कहा गया है कि वेबसाइट पर जो जानकारी दी जा रही है, वह एनआईसी लखनऊ की गलती से लोग स्पष्ट रूप से समझ नहीं पा रहे हैं। डायट प्राचार्य डा. एसएन यादव ने बताया कि नियम के मुताबिक किसी भी नौकरी में कुल पदों की दस फीसदी सीटें विशेष आरक्षण वाले अभ्यर्थियों के लिए होती हैं। विशेष आरक्षण में फ्रीडम फाइटर के आश्रित, विकलांग आदि आते हैं। तीसरी काउंसिलिंग के लिए जौनपुर जिले में पुरुष सामान्य कला की 17, पुरुष पिछड़ा वर्ग कला की 13, पुरुष सामान्य विज्ञान नौ, पुरुष पिछड़ा वर्ग विज्ञान के लिए 18 सीटें थी। सभी सीटें भरी जा चुकी हैं। इसके बावजूद भी वेबसाइट पर जौैनपुर में पुरुष वर्ग की सीटें दिख रही हैं। एनआईसी लखनऊ की गलती यह है कि जो सीटें वेबसाइट पर दिख रही हैं, उसके सामने विशेष आरक्षण लिखा जाना चाहिए था। लेकिन, ऐसा नहीं किया गया। यही बात अभ्यर्थियों को भ्रमित कर रही है। इससे वे दूर दराज से काउंसिलिंग के लिए यहां चले रहे हैं।

News Sabhaar :अमर उजाला ब्यूरो

No comments:

Post a Comment