Saturday, November 8, 2014

कुशीनगर डायट का कंप्यूटर रूम सील


शिक्षक भर्ती की काउंसिलिंग में गडबड़ी की आशंका पर कार्रवाई

कुशीनगर(ब्यूरो)। एक दिन पहले अभ्यर्थियों के गुस्से का शिकार हुए कुशीनगर डायट में काउंसिलिंग के रिकॉर्ड को सील कर दिया गया है। शुक्रवार को डीएम के निर्देश पर पहंुचे एसडीएम ने डायट का कंप्यूटर कक्ष सील करा दिया। डीएम को काउंसिलिंग में गड़बड़ी की शिकायतें मिलीं थीं। वहीं गहमा-गहमी के बीच आरक्षित सीटों पर शुक्रवार को काउंसिलिंग कराई गई।
शिक्षक भर्ती की तीसरी कट ऑफ मेरिट में गड़बड़ी की आशंका से अभ्यर्थी ऊहापोह में हैं। बताया जाता है कि जिस वर्ग की सीटें भर गई हैं, उसमें भी रिक्तियां दिखाने से मेरिट लो दर्शायी जा रही है। काउंसिलिंग के पहले दिन बुधवार को विभिन्न जिलों से पहुंचे अभ्यर्र्थियों ने गड़बड़ी का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया था। मौके पर पहुंचे कसया के एसडीएम ने वर्गवार खाली सीटों की सूची चस्पा कराई। उधर, बृहस्पतिवार को अभ्यथियों को 11 बजे तक डायट पर ताला बंद मिला।
•काउंसिलिंग से जुड़े सभी रिकॉर्ड सील किए गए

No comments:

Post a Comment