जासं, इलाहाबाद : पीसीएस प्री 2014 परीक्षा में गलत सवाल पूछने का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। वैसे आयोग ने कोर्ट में खुद स्वीकार किया है कि उसने पहले एवं दूसरे प्रश्नपत्र में गलत सवाल पूछे थे।
अब गलत सवालों की संख्या पर आयोग एवं प्रतिभागियों के बीच मतभेद है। इसे दूर करने के लिए आयोग ने बुधवार देर रात संशोधित की-आंसर शीट जारी की है, लेकिन उसमें भी असंतोष बरकरार है।
पीसीएस प्री 2014 की परीक्षा तीन अगस्त को हुई थी। उसके करीब एक माह बाद की-आंसर शीट जारी हुई उसी के बाद से विवाद बढ़ा। भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा ने इस संबंध में हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। उसके जवाब में आयोग ने माना था कि पहले प्रश्नपत्र में 14 एवं दूसरे प्रश्नपत्र में दो सवाल गलत पूछे गए थे। उसी के मद्देनजर उप्र लोकसेवा आयोग ने बुधवार देर रात संशोधित की-आंसर शीट जारी की। इसके बाद प्रतियोगी छात्रों ने अपने बुकलेट व प्रथम उत्तर से उसका मिलान किया। इसमें आयोग के दावे के उलट द्वितीय प्रश्नपत्र में पांच से दस सवालों में अंतर आ रहा है। साथ ही कुछ सवाल ऐसे भी हैं जिसके उत्तर ठीक हैं फिर भी आयोग ने उसे बदल दिया है। इससे प्रतियोगियों में आक्रोश है।
मोर्चा के सह संयोजक कौशल सिंह ने कहा कि शुक्रवार को हाईकोर्ट में इन सभी सवालों को याचिका के माध्यम से रखा जाएगा जिसमें भारी विसंगतियां हैं। अनिल उपाध्याय, शिवदत्त त्रिपाठी, मनीष पाठक, जेपी चौरसिया, आलोक वर्मा, साहब सिंह रोशन राय, विक्रम सिंह, अश्विनी राय आदि ने भी नाराजगी जताई है।
No comments:
Post a Comment