अमर उजाला ब्यूरो
चंदौसी। संभल जिले के परिषदीय स्कूल प्रत्येक शुक्रवार को पूर्व की भांति सुबह 8:30 से 12:30 बजे तक खुलेंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पुराने आदेश को ही लागू बनाए रखने की जानकारी दी है।
इस संबंध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को दिनेश चंद्र शर्मा के नेतृत्व में बीएसए से मिला। प्रतिनिधिमंडल में मंगल सिंह, सचिन सिंह, अंजीव शर्मा, देवेश प्रताप सिंह, मुकेश गोयल, राकेश शर्मा, लायक सिंह यादव, अजीत सिंह आदि थे। इन सभी ने कहा कि मुरादाबाद अल्पसंख्यक बहुल जनपद है। यहां पर जुमे की नमाज की वजह से शुक्रवार को स्कूलों के समय में परिवर्तन चल रहा है। इसे आगे भी लागू रखा जाए। बीएसए ने समय परिवर्तन संबंधी आदेश आगे भी लागू करने के निर्देश सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को भेज दिए। शिक्षक नेता दिनेश चंद्र शर्मा ने कहा कि वैसे तो दोबारा आदेश की जरूरत नहीं थी क्योंकि पिछला आदेश निरस्त नहीं हुआ था लेकिन कुछ शिक्षक संगठन बीएसए से समय परिवर्तन की मांग कर रहे थे इसलिए उनका प्रतिनिधिमंडल स्थिति को स्पष्ट कराने के लिए बीएसए के पहुंचा था।
No comments:
Post a Comment