Friday, October 25, 2013

चयन के बाद अभ्यर्थियों की नियुक्ति नहीं हुई

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की मंशा पर उठे सवाल1

जागरण ब्यूरो, इलाहाबाद : माध्यमिक स्कूलों में रिक्त पदों पर भी चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति न किए जाने से माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की मंशा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इन अभ्यर्थियों को उन पदों पर भी नियुक्ति नहीं किया जा रहा है, जो 2009 में हुई भर्ती के बाद भी रिक्त हैं। अभ्यर्थियों के धरना प्रदर्शन पर बोर्ड के सचिव ने एक माह का समय समायोजन के लिए मांगा था लेकिन वह समय बीत जाने के बाद भी कोई कदम नहीं उठाए गए।1माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने वर्ष 2009 और 2010 में टीजीटी-पीजीटी के लगभग 11 हजार पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया था। इन्हें विभिन्न स्कूलों में नियुक्ति दी गई। बोर्ड की गलती से इनमें से सैकड़ों अभ्यर्थियों की नियुक्ति उन स्कूलों में कर दी गई जहां पद या तो रिक्त ही नहीं थे या फिर समायोजन के बाद वहां किसी की नियुक्ति कर दी गई थी। ऐसे अभ्यर्थियों के संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षकों ने अपनी रिपोर्ट भी बोर्ड के पास भेज दी है। सूत्रों के अनुसार इसमें डेढ़ सौ पद ऐसे हैं जिनमें अभ्यर्थियों ने किसी दूसरी नौकरी में चयनित हो जाने के कारण ज्वाइन नहीं किया।
 
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

UPTET : बिना टीईटी के शिक्षामित्र बनेंगे मास्साब!

फतेहपुर, कार्यालय संवाददाता : उत्तर प्रदेश आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन ने दावा कि किया कि शिक्षामित्रों की तपस्या पूरी होने वाली है। नए वर्ष की शुरुआत में शिक्षामित्र मास्साब बन जाएंगे। ऐसे दावों को सुनकर शिक्षामित्रों मे हर्ष की लहर दौड़ पड़ी।

एसोसिएशन की बैठक बुधवार को नहर कालोनी मैदान में हुई। उन्होंने दावे की पुष्टि करते हुए कहाकि प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के बीच वार्ता हो चुकी है। महज घोषणा बाकी है। नए साल में घोषणा होगी तब शिक्षामित्रों के घर-घर में दीपावली जैसा माहौल होगा।

जिला महामंत्री शिव कुमार यादव ने कहाकि दूरस्थ बीटीसी प्रशिक्षण की परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। प्रथम बैच का बैक पेपर 28 अक्टूबर को, द्वितीय बैच का 29 को तथा द्वितीय बैच द्वितीय समेस्टर की परीक्षा 30 अक्टूबर को होगी। 31 अक्टूबर को प्रथम बैच के चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा होगी। सभी के प्रवेश पत्र ब्लाक से दिए जाएंगे। सितंबर और अक्टूबर का मानेदय ग्राम शिक्षा निधि में शीघ्र भेजने का निर्णय लिया है। बैठक में चंद्रभूषण, अजय ंिसह, क्षत्रपाल, श्रीचंद्र, अजय तिवारी, सूघर सिंह, राजेश कुमार, मनोज कुमार, दुलीचंद्र आदि मौजूद रहे

News Sabhaar : Jagran (23.10.13)


शिक्षकों व छात्रों की हाजिरी पर नजर : स्कूलों की जांच की नई व्यवस्था लागू

  • शिक्षकों व छात्रों की हाजिरी पर नजर
  • परिषदीय स्कूलों की जांच की नई व्यवस्था लागू 
  • बीईओ एक माह में जांचेंगे 40 स्कूल
लखनऊ। परिषदीय स्कूलों में पढ़ाई का माहौल बनाने और शिक्षकों के साथ बच्चों की उपस्थिति बनाए रखने के लिए नई जांच व्यवस्था लागू की गई है। प्रत्येक खंड शिक्षाधिकारी (बीईओ) एक माह में न्यूनतम 40 स्कूलों का निरीक्षण करेंगे। एक दिन में वह अधिकतम दो स्कूलों की जांच करेंगे। जांच प्रक्रिया एक नवंबर से शुरू हो जाएगी। सचिव बेसिक शिक्षा नीतीश्वर कुमार ने इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। वह गुरुवार को अधिकारियों के साथ निदेशालय में समीक्षा बैठक कर रहे थे। बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी के बैठक में न आने से रिटायर्ड शिक्षकों को काम पर रखने पर निर्णय नहीं हो सका।
सचिव बेसिक शिक्षा ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्कूलों में पढ़ाई का माहौल बनाना काफी जरूरी है। इसलिए शिक्षकों के साथ ही बच्चों की उपस्थिति अनिवार्य है। बेसिक शिक्षा अधिकारी खंड शिक्षाधिकारियों से हर माह न्यूनतम 40 स्कूलों का निरीक्षण कराएंगे। इस दौरान वह एक स्कूल में कम से कम दो घंटे रुकेंगे और देखेंगे कि शिक्षकों व बच्चों की उपस्थिति कैसी है और सर्व शिक्षा अभियान योजना का लाभ बच्चों को कितना मिल रहा है।
उन्होंने बताया कि जिला स्तर से आने वाली जांच रिपोर्ट का शासन और निदेशालय के अधिकारियों से सत्यापन कराया जाएगा। उदाहरण के लिए नवंबर की जांच रिपोर्ट के आधार पर शासन और निदेशालय के अधिकारी प्रत्येक 15-15 दिन के हिसाब से स्कूलों में जाकर हकीकत देखेंगे। जांच रिपोर्ट में यदि भिन्नता मिली तो दोषी खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भी प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए उनका स्थानांतरण किया जाएगा।
Post Copied From : प्राइमरी का मास्टर . कॉम Read more @ http://primarykamaster.com 
निजी स्कूलों में प्रवेश दिलाने का होगा प्रचार
बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री योगेश कुमार सिंह व कैलाश चौरसिया ने कहा है कि निजी स्कूलों में कक्षा एक में गरीब बच्चों को प्रवेश दिलाने की योजना का प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के अधूरे भवनों का निर्माण 15 दिसंबर तक पूरा कराने के निर्देश दिए। स्कूलों के विद्युतीकरण में लापरवाही पर अधिकारियों को फटकार भी लगाई गई। बच्चों को मुफ्त किताबें शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

उर्दू शिक्षकों के लिए काउंसलिंग आज से : मोअल्लिम वालों ने जताई आपत्ति

  • उर्दू शिक्षकों के लिए काउंसलिंग आज से
  • मोअल्लिम वालों ने प्रमुख सचिव से जताई आपत्ति

लखनऊ (ब्यूरो)। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में उर्दू शिक्षक रखने के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो जाएगी। कुल 4280 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। काउंसलिंग के साथ ही पात्रों को जिले की रिक्त पदों का आवंटन कर दिया जाएगा। वहीं, मोअल्लिम-ए-उर्दू वालों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव से मुलाकात कर उर्दू शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में मोअल्लिम वालों को छोड़ कर अन्य को शामिल करने का विरोध दर्ज कराया है।
Post Copied From : प्राइमरी का मास्टर . कॉम Read more @ http://primarykamaster.com 
प्राइमरी स्कूलों में कई वर्षों बाद उर्दू शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। आवेदन के आधार पर मेरिट जारी की गई है। मेरिट में दोगुना लोगों को शामिल करते हुए बुलाया गया है। काउंसलिंग शुक्रवार से शुरू होकर 30 अक्तूबर तक चलेगी। चयनितों की सूची का अनुमोदन 6 नवंबर को जिला चयन समिति से कराया जाएगा। इसके बाद रिक्त पदों का ब्यौरा 7 नवंबर को सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय को भेजा जाएगा।


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

बीटीसी कटऑफ देखने में सर्वर ने रुलाया : इस बार कम गई मेरिट : एक साल पिछड़ा सत्र


  • बीटीसी कटऑफ देखने में सर्वर ने रुलाया
  • पिछली बार की अपेक्षा इस बार कम गई मेरिट
  • एक साल पिछड़ा सत्र
  • अभी तक नहीं हुई पिछले सत्र की एक भी सेमेस्टर परीक्षा

लखनऊ (ब्यूरो)। समय से दाखिले न परीक्षाएं। पिछला सत्र ही एक साल लेट हो गया। नए सत्र के तो दाखिले ही शुरू नहीं हुए। यह हाल बीटीसी की पढ़ाई का है। अब भी समय से परीक्षाएं हो जाएं तो भी दो साल का बीटीसी तीन साल में पूरा हो पाएगा। बीएड से छात्रों के मोहभंग के बाद कॉलेज संचालक, छात्र और अभिभावक बीटीसी की इस दुर्दशा से काफी चिंतित हैं।

शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद से जब प्रदेश में भारी संख्या में प्राइमरी शिक्षकों की दरकार की बात उठी तो निजी क्षेत्र में बीएड और बीटीसी कॉलेजों की बाढ़ सी आ गई। नौकरी की उम्मीद बढ़ते देख युवाओं ने भी इन कोर्स में दाखिला लेने में खूब रुचि दिखाई। अब बीएड से तो युवाओं का मोहभंग हो चुका है। इस साल प्रदेश में कई दौर की काउंसलिंग के बाद सीटें ही नहीं भर पाईं। कॉलेज संचालक भी परेशान होकर मान्यता वापस करने लगे। अब सभी की चिंता बीटीसी को लेकर है। बीटीसी का 2012-13 सत्र जुलाई 2012 में शुरू हो जाना चाहिए था। इस सत्र के दाखिले ही जुलाई 2013 तक चले। एक साल देर तक तो दाखिले ही होते रहे। अगला सत्र 2013-14 जुलाई से शुरू हो जाना चाहिए था लेकिन अभी इसकी मेरिट लिस्ट जारी हुई है। अब काउंसलिंग शुरू होगी। काउंसलिंग प्रक्रिया भी ऐसी है कि साल भर चलती है।
लखनऊ के महाबीर प्रसाद डिग्री कॉलेज के प्रबंधक अवधेश सिंह बताते हैं कि उन्हें पिछले सत्र के छात्र ही इस साल अप्रैल में मिले। अभी एक भी सेमेस्टर की परीक्षा नहीं हुई। इसी तरह स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज के प्रबंधक मोहन सिंह भी बताते हैं कि सत्र 2012-13 की पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं अभी नहीं हुई हैं। ये दिसंबर तक होंगी। मेरठ के सीएसडी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रबंधक सुभाष गुर्जर भी कहते हैं कि समय से दाखिले और परीक्षाएं नहीं होंगी तो इससे छात्रों का मोहभंग होगा ही। बीएड में भी सरकार की गलत नीतियों के कारण छात्र नहीं मिले। सरकार यही हाल अब बीटीसी में कर रही है। इस बाबत परीक्षा नियामक प्राधिकारी मीना श्रीवास्तव से बात करने की कोशिश की गई लेकिन वह उपलब्ध नहीं हुईं।
लखनऊ। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने बीटीसी का कटऑफ भले ही जारी करते हुए बृहस्पतिवार से ऑनलाइन देखने की बात कही हो पर पहले दिन सर्वर ने इतना रुलाया कि अभ्यर्थियों के पसीने छूट गए। यह बात अलग है कि इस बार सीटें अधिक होने की वजह से पिछली बार की अपेक्षा मेरिट कम गई है। इसलिए इस बार अधिक छात्रों को बीटीसी में प्रवेश का मौका मिलेगा।
प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया से बीएड वालों को बाहर किए जाने से बीटीसी का क्रेज तेजी से बढ़ा है। इसलिए इस बार बीटीसी के लिए 6,68,700 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन किया। बीटीसी में इस बार 36,350 सीटें हैं। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में 10,450 और 518 निजी कॉलेजों में 25,900 सीटें हैं। सीटें अधिक होने की वजह से इस बार अधिकतम मेरिट पुरुष विज्ञान वर्ग में 209.61 गई है, जबकि महिला विज्ञान वर्ग में 205.67 गई है। इस बार 72,986 अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है।
कटऑफ देखने में आई समस्या पर एससीईआरटी के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि सरवर खराब होने की जानकारी नहीं है, लेकिन पहले दिन थोड़ी समस्या आने की बात स्वीकारी। उन्होंने कहा कि एनआईसी को निर्देश दिया गया है कि सर्वर ठीक से काम करे जिससे अभ्यर्थियों को परेशानी न हो।
कटऑफ

काउंसलिंग में कब क्या


खबर साभार : अमर उजाला


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

Thursday, October 24, 2013

बच्चों को पढ़ाएंगे रिटायर्ड बेसिक शिक्षक : 7000 होगा मानदेय पर अगले माह चयन प्रक्रिया

  •  बच्चों को पढ़ाएंगे रिटायर्ड शिक्षक
  • अगले माह शुरू होगी चयन प्रक्रिया
  • 7000 होगा मानदेय
 लखनऊ। परिषदीय स्कूलों में बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए नया प्रयोग होने जा रहा है। इसके तहत परिषदीय स्कूलों के छात्रों को रिटायर हुए शिक्षक पढ़ाएंगे। इन शिक्षकों को हर माह 7000 रुपये फिक्स मानदेय दिया जाएगा। रिटायर्ड शिक्षक जिस गांव का होगा, उसकी तैनाती भी वहीं होगी। इससे फायदा यह होगा कि सरकार को नियमितीकरण के झंझट का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए 30 जून, 2013 को रिटायर्ड हुए शिक्षकों का ब्यौरा एकत्र करा लिया गया है। ऐसे करीब 10,933 शिक्षक हैं। इन शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया नवंबर माह से शुरू हो सकती है। इस संबंध में 24 अक्तूबर को होने जा रही बेसिक शिक्षा अधिकारियों की बैठक में निर्णय किया जाएगा।
Post Copied From : प्राइमरी का मास्टर . कॉम Read more @ http://primarykamaster.com 
शासन स्तर पर हुई उच्चाधिकारियों की बैठक में यह मत बना है कि संविदा या फिर अन्य किसी तरह के शिक्षकों को रखने पर आगे चलकर उन्हें नियमित करने का दबाव होता है। इसलिए रिटायर शिक्षकों को फिक्स मानदेय पर रखकर बच्चों को पढ़वाया जाय। इन्हें 11 माह के लिए रखा जाएगा और आगे चलकर उनके स्वास्थ्य को देखते हुए सीमा विस्तार दिया जाएगा। इनका काम केवल बच्चों को पढ़ाना होगा। इनसे कोई दूसरा काम नहीं लिया जाएगा। गौरतलब है कि प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है। राज्य सरकार ने 72,825 प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन लिया था, लेकिन हाईकोर्ट में मामला जाने के बाद भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। मौजूदा समय प्राइमरी में 2,36,398 और उच्च प्राइमरी में 55,508 पद रिक्त हैं।
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

आज से वितरित होंगे टीईटी के प्रमाण पत्र


इलाहाबाद (एसएनबी)। शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी)-2013 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों का वितरण बृहस्पतिवार से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों से किया जाएगा। यह जानकारी सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने दी। अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र की मूलप्रति एवं फोटो पहचान पत्र दिखाकर पात्रता प्रमाण पत्र हासिल कर सकेंगे। शिक्षक पात्रता परीक्षा के चार प्राथमिक स्तर,प्राथमिक स्तर भाषा, उच्च प्राथमिक स्तर एवं उच्च प्राथमिक स्तर भाषा के अलग-अलग प्रमाण पत्र होंगे। प्रमाणपत्रों को वितरित करने के लिए डायट के प्रचार्यो को कड़े दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। हर दशा में प्रमाण पत्र अभ्यर्थियों को ही देने के निर्देश दिये गये हैं। अभ्यर्थियों को वह सारे कागजात लेकर प्रमाण पत्र लेने जाना होगा, जो उन्होंने अपने आवेदन में दर्शाया है।

See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

बीटीसी प्रशिक्षण 2013 में प्रवेश की मेरिट जारी : जांच हेतु बुलाये गये अभ्यर्थी अपना Counselling Card प्रिन्ट करें

  • आज से ऑनलाइन देखी जा सकेगी मेरिट
  • डायटों पर जिलेवार काउंसलिंग 28 से

बीटीसी प्रशिक्षण 2013 में प्रवेश के लिए मेरिट जारी कर दी गई है। इसे गुरुवार से ऑनलाइन
http://upbasiceduboard.gov.in/c/counselling.aspx पर देख कर काउंसलिंग कार्ड निकाला जा सकेगा। मेरिट में आने वालों की काउंसलिंग संबंधित जपनद के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में 28 अक्तूबर से शुरू होगी। यह जानकारी राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने दी है।
उन्होंने बताया कि बीटीसी के लिए 6,68,700 अभ्यर्थियों  ने ऑनलाइन आवेदन किए। ऑनलाइन आवेदन करने वालों को गलती सुधार कर संबंधित जिले के डायट पर जमा करने के लिए तीन मौका दिया गया। डायट प्राचार्यों ने संशोधित आवेदन पत्रों को सत्यापित करने के बाद नेशनल इनफारमेटिक सेंटर (एनआईसी) को भेजे। परीक्षण के बाद मेरिट सूची निर्धारित की गई है। विशेष आरक्षित श्रेणी वर्ग में 5 गुना और अन्य वर्ग में दोगुना अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है। महिला वर्ग में 36,670 और पुरुष में 36,316 कुल 72,986 अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा।


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml