Friday, October 25, 2013

उर्दू शिक्षकों के लिए काउंसलिंग आज से : मोअल्लिम वालों ने जताई आपत्ति

  • उर्दू शिक्षकों के लिए काउंसलिंग आज से
  • मोअल्लिम वालों ने प्रमुख सचिव से जताई आपत्ति

लखनऊ (ब्यूरो)। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में उर्दू शिक्षक रखने के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो जाएगी। कुल 4280 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। काउंसलिंग के साथ ही पात्रों को जिले की रिक्त पदों का आवंटन कर दिया जाएगा। वहीं, मोअल्लिम-ए-उर्दू वालों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव से मुलाकात कर उर्दू शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में मोअल्लिम वालों को छोड़ कर अन्य को शामिल करने का विरोध दर्ज कराया है।
Post Copied From : प्राइमरी का मास्टर . कॉम Read more @ http://primarykamaster.com 
प्राइमरी स्कूलों में कई वर्षों बाद उर्दू शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। आवेदन के आधार पर मेरिट जारी की गई है। मेरिट में दोगुना लोगों को शामिल करते हुए बुलाया गया है। काउंसलिंग शुक्रवार से शुरू होकर 30 अक्तूबर तक चलेगी। चयनितों की सूची का अनुमोदन 6 नवंबर को जिला चयन समिति से कराया जाएगा। इसके बाद रिक्त पदों का ब्यौरा 7 नवंबर को सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय को भेजा जाएगा।


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment