Friday, October 25, 2013

UPTET : बिना टीईटी के शिक्षामित्र बनेंगे मास्साब!

फतेहपुर, कार्यालय संवाददाता : उत्तर प्रदेश आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन ने दावा कि किया कि शिक्षामित्रों की तपस्या पूरी होने वाली है। नए वर्ष की शुरुआत में शिक्षामित्र मास्साब बन जाएंगे। ऐसे दावों को सुनकर शिक्षामित्रों मे हर्ष की लहर दौड़ पड़ी।

एसोसिएशन की बैठक बुधवार को नहर कालोनी मैदान में हुई। उन्होंने दावे की पुष्टि करते हुए कहाकि प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के बीच वार्ता हो चुकी है। महज घोषणा बाकी है। नए साल में घोषणा होगी तब शिक्षामित्रों के घर-घर में दीपावली जैसा माहौल होगा।

जिला महामंत्री शिव कुमार यादव ने कहाकि दूरस्थ बीटीसी प्रशिक्षण की परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। प्रथम बैच का बैक पेपर 28 अक्टूबर को, द्वितीय बैच का 29 को तथा द्वितीय बैच द्वितीय समेस्टर की परीक्षा 30 अक्टूबर को होगी। 31 अक्टूबर को प्रथम बैच के चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा होगी। सभी के प्रवेश पत्र ब्लाक से दिए जाएंगे। सितंबर और अक्टूबर का मानेदय ग्राम शिक्षा निधि में शीघ्र भेजने का निर्णय लिया है। बैठक में चंद्रभूषण, अजय ंिसह, क्षत्रपाल, श्रीचंद्र, अजय तिवारी, सूघर सिंह, राजेश कुमार, मनोज कुमार, दुलीचंद्र आदि मौजूद रहे

News Sabhaar : Jagran (23.10.13)


No comments:

Post a Comment