Thursday, October 24, 2013

आज से वितरित होंगे टीईटी के प्रमाण पत्र


इलाहाबाद (एसएनबी)। शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी)-2013 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों का वितरण बृहस्पतिवार से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों से किया जाएगा। यह जानकारी सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने दी। अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र की मूलप्रति एवं फोटो पहचान पत्र दिखाकर पात्रता प्रमाण पत्र हासिल कर सकेंगे। शिक्षक पात्रता परीक्षा के चार प्राथमिक स्तर,प्राथमिक स्तर भाषा, उच्च प्राथमिक स्तर एवं उच्च प्राथमिक स्तर भाषा के अलग-अलग प्रमाण पत्र होंगे। प्रमाणपत्रों को वितरित करने के लिए डायट के प्रचार्यो को कड़े दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। हर दशा में प्रमाण पत्र अभ्यर्थियों को ही देने के निर्देश दिये गये हैं। अभ्यर्थियों को वह सारे कागजात लेकर प्रमाण पत्र लेने जाना होगा, जो उन्होंने अपने आवेदन में दर्शाया है।

See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment