Thursday, September 26, 2013

परिषदीय विद्यालयों का समय होगा 9:30 से 3 बजे तक

आनलाइन आवेदन करने पर ही स्वीक्रत माने जायेगे देय अवकाश
बगैर स्पष्टीकरण नही होगी शिक्षकों पर सीधी कार्यवाही
प्राथमिक शिक्षक संघ की शासन से वार्ता में बनी सहमति
--------------- --------------- -----
उत्तर प्रथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष श्री लल्लन मिश्र के नेत्रत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल की शिक्षा निदेशक बेसिक के निशातगंज लखनउ कार्यालय में शासन के सचिव श्री हरेन्द्र वीर,विशेष सचिव श्री अमरनाथ वर्मा,शिक्षा निदेशक बेसिक श्री वासुदेव यादव,सचिव बेसिक शिक्षा श्री संजय सिन्हा,उपसचिव बेसिक श्री संजय शुक्ला,एन0आई0सी 0 प्रदेश प्रमुख श्री खान,जनपद सीतापुर,उन्नाव, इलाहाबाद सहित पाॅच जनपदों के बी0एस00 से हुई वार्ता में निम्नलिखित सहमति हुईः-

1-परिषदीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों का समय प्रातः 9:30 बजे से सायॅ 3 बजे तक रखा जायेगा।

2-विना स्पष्टीकरण शिक्षकों पर सीधी कार्यवाही नही की जायेगी।शिक्षक से पहले स्पष्टीकरण लिया जायेगा फिर शिक्षक का दोष सिद्व होगा तब कार्यवाही होगी।

3-शिक्षकों को देय सी0सी0एल0,मेडिक ,आकस्मिक आदि अवकाश
आनलाइन आवेदन करने पर ही तत्काल स्वीक्रत मानते हुए कार्यवाही की जायेगी अनावश्यक शिक्षक का उत्पीडन नही किया जायेगा।

4-शिक्षकों का सर्विस रिकार्ड आनलाइन करने पर भी सहमति व्यक्त की गयी।

5-सबसे महत्वपूर्ण सहमति चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए यह हुई कि अभी तक उक्त कर्मचारी नियत वेतन पर नियुक्त किये जाते है अब यह कर्मचारी निर्धारित बेतनमान में नियुक्त किये जायेगे और जो कर्मचारी नियत वेतन में कार्य कर रहे है उन्हे अतिश्रीघ निर्धारित वेतनमान देने के आदेश निर्गत किये जायेगे।

उक्त वार्ता में प्रतिभाग करने वाले संघ के प्रांतीय कोषाध्यक्ष एवं शाहजहाॅपुर के जिलाध्यक्ष श्री संजय सिंह ने बताया कि प्रदेश के शिक्षकों को अतिश्रीघ अन्य खुशखबरियों की सूचना और भी मिलेगी।इस वार्ता में संघ के प्रांतीय अध्यक्ष श्री मिश्र सहित प्रांतीय महामंत्री श्री सुरेन्द्र यादव,प्रांतीय बरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री दिनेश चन्द्र शर्मा,प्रांतीय संयुक्त मं़त्री श्री देवेन्द्र श्रीवास्तव आदि थे
 

दस हजार शिक्षकों की भर्ती अक्टूबर से


15 अक्तूबर से 15 दिसंबर के बीच पूरी होगी प्रक्रिया

अमर उजाला ब्यूरो

लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 10 हजार सहायक अध्यापकों की और भर्ती की जाएगी। इसके लिए टीईटी, सीटीईटी पास बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी और उर्दू बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी पात्र होंगे। भर्ती प्रक्रिया 15 अक्तूबर से शुरू कर 15 दिसंबर तक पूरी कर ली जाएगी। सचिव बेसिक शिक्षा नीतीश्वर कुमार ने बुधवार को इस संबंध में शासनादेश जारी करते हुए निदेशक बेसिक शिक्षा से भर्ती कार्यक्रम की समय सारिणी मांगी है। शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन लिए जाएंगे।
राज्य सरकार ने मार्च में बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी और दो वर्षीय उर्दू प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों से 10,800 सहायक अध्यापक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे, लेकिन उस समय सभी सीटें नहीं भर पाईं थीं। इस बीच परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी और उर्दू प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों के रिजल्ट फिर जारी किए हैं। इसके आधार पर बेसिक शिक्षा परिषद सचिव कार्यालय इलाहाबाद ने रिक्त पदों पर भर्ती का प्रस्ताव भेजा था। प्रस्ताव के आधार पर 10 हजार शिक्षकों की भर्ती की अनुमति दी गई है। भर्ती उत्तर प्रदेश बेसिक (अध्यापक) सेवा नियमावली 1981 के अंतर्गत की जाएगी।

कहां-कितनी भर्तियां

मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, लखनऊ, झांसी कानपुर नगर में 10-10 पदों, आगरा, फीरोजाबाद, एटा, हाथरस, मथुरा, बरेली, प्रतापगढ़, कौशांबी, वाराणसी, गाजीपुर, उन्नाव, बस्ती, जालौन, चित्रकूटधाम, महोबा, हमीरपुर, फैजाबाद, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, मुरादाबाद, बिजनौर, कानपुर देहात, आजमगढ़ मऊ में 50-50 पदों, कन्नौज में 60 पद, बुलंदशहर, अलीगढ़, इलाहाबाद, फतेहपुर, जौनपुर, रायबरेली, गोरखपुर, संत कबीर नगर, ललितपुर, बांदा, बाराबंकी, गोंडा, संभल, रामपुर, इटावा, औरैया, फर्रुखाबाद, बलिया, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर शामली में 100-100 पदों, अमरोहा में 110, मैनपुरी, कासगंज, मिर्जापुर, सोनभद्र, देवरिया अमेठी में 150-150 पदों, बदायूं, पीलीभीत संत रविदास नगर में 200-200 पदों, शाहजहांपुर, चंदौली, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती में प्रत्येक में 400-400 तथा हरदोई लखीमपुर खीरी में 500-500 और सीतापुर में 750 पदों पर शिक्षकों की भर्तियां की जाएंगी।


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

माल गटक गया कोई- प्राथमिक शिक्षकों की पदोन्नति सूची में फसा पेच

BSA OFFCE फर्रुखाबाद : प्राथमिक शिक्षकों की पदोन्नति के लिए अब गुरुवार को वरिष्ठता सूची जारी नहीं होगी। प्राथमिक शिक्षक संघ के दूसरे गुट द्वारा बनाए गए दबाव के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने वरिष्ठता सूची जारी किए जाने का निर्णय बदल दिया। अब बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव की अनुमति मिलने पर ही पदोन्नति के लिए कार्रवाई होगी।
प्राथमिक शिक्षक संघ के संयोजक मंडल के नेतृत्व में शिक्षकों के दबाव के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नरेंद्र शर्मा ने कहा कि परिषद के सचिव द्वारा दस जून के पत्र में जुलाई 2009 तक के शिक्षकों की पदोन्नति को अनुमति दी गयी थी। पूर्व बीएसए के समय इनकी पदोन्नति क्यों नहीं दी गयी। अब सचिव से अनुमति लिए बिना पदोन्नति को वरिष्ठता सूची जारी नहीं की जाएगी। बीएसए ने पटल सहायक राजीव यादव को महिला व पुरुष शिक्षकों की एक साथ अद्यतन सूची बनाने के निर्देश दिए। संयोजक मंडल अध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह राजपूत, भूपेश पाठक, प्रदीप यादव, मनोज मिश्रा भी रहे। कमालगंज व शमसाबाद में कनवर्जन कास्ट न पहुंचने व समायोजन में गड़बड़ी के मामले भी उठाए। मालूम रहे कि प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष का गुट जुलाई 2009 तथा संयोजक मंडल गुट दिसंबर 2009 तक के शिक्षकों की पदोन्नति को दबाव बनाए है।

For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

बीईओ के पास स्कूलों में गैस कनेक्शन की जानकारी नहीं

फर्रुखाबाद : मध्याह्न भोजन की जनपदीय टास्क फोर्स की बैठक में स्कूलों में गैस कनेक्शन की उपलब्धता व अनुपलब्धता की जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी नहीं दे सके। सभी विद्यालयों में रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध कराये जाने के लिए शासन को धनराशि का मांगपत्र भेजे जाने का निर्णय लिया गया।
कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में जिलाधिकारी पवन कुमार ने मध्याह्न भोजन में गुणवत्ता पर खास जोर दिया। मुख्य विकास अधिकारी डा.सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने खंड शिक्षा अधिकारियों से पूछा कि कितने स्कूलों में गैस कनेक्शन हैं और कितने में नहीं हैं, तो वह नहीं बता सके। 127 नवीन विद्यालयों में से 15 विद्यालयों में एमडीएम खाते न खुलने की बात सामने आने पर तत्काल खाते खुलवाकर परिवर्तन लागत भेजने के निर्देश दिये गये।
  
सीएमओ डा.राकेश कुमार, बीएसए नरेंद्र शर्मा, डीआईओएस भगवत प्रसाद पटेल, परियोजना निदेशक डा.डीआर विश्वकर्मा भी रहे। एमडीएम की सुचारु व्यवस्था के लिए समय पर रसोइया मानदेय व कनवर्जन कास्ट भेजे जाने के निर्देश बीएसए को दिये गये।


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

टीईटी पास शिक्षामित्र ही बन सकेंगे स्थायी शिक्षक


Updated on: Wed, 25 Sep 2013 09:42 PM (IST)
जागरण ब्यूरो, लखनऊ : परिषदीय स्कूलों में स्थायी शिक्षक के तौर पर समायोजित होने के लिए शिक्षामित्रों को अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण करना जरूरी होगा। स्थायी शिक्षक के तौर पर समायोजन की खातिर शिक्षामित्रों के लिए आयुसीमा की बाध्यता नहीं होगी। समायोजन के लिए 62 वर्ष से कम उम्र के वे सभी शिक्षामित्र हकदार होंगे जो टीईटी उत्तीर्ण करने के लिए निर्धारित शैक्षिक योग्यता रखते हों।
अखिलेश सरकार परिषदीय स्कूलों में पढ़ा रहे शिक्षामित्रों को स्थायी शिक्षक के तौर पर समायोजित करने की घोषणा कर चुकी है। इस बारे में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से शासनादेश भी जारी हो चुका है। शासनादेश के मुताबिक 60 हजार स्नातक शिक्षामित्रों के पहले बैच को जनवरी 2014 में समायोजित करने की मंशा है। शिक्षामित्रों को स्थायी शिक्षक के रूप में समायोजित करने के लिए उप्र बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली, 1981 में 18वां संशोधन प्रस्तावित है। संशोधन के लिए बेसिक शिक्षा निदेशालय ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है।
प्रस्ताव में कहा गया है कि टीईटी उत्तीर्ण शिक्षामित्र ही स्थायी शिक्षक के तौर पर समायोजित किये जाएंगे। हाई कोर्ट ने भी यह तय कर दिया है कि 23 अगस्त 2010 के बाद परिषदीय स्कूलों में होने वाली शिक्षकों की भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का टीईटी उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।
----------------------
शैक्षिक आधार पर तय होगी ज्येष्ठता
स्थायी शिक्षक के रूप में समायोजित होने पर शिक्षामित्रों की पारस्परिक ज्येष्ठता उनके शैक्षिक आधार पर तय होगी। इसके लिए हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक और दो वर्षीय ट्रेनिंग के दौरान प्राप्त हुए अंकों के आधार पर गुणवत्ता अंक तय किया जाएगा। गुणवत्ता अंक तय करने के लिए शिक्षामित्र के हाईस्कूल प्राप्तांक प्रतिशत के 10, इंटरमीडिएट के 20 व स्नातक के 40 फीसदी को जोड़ा जाएगा। फिर इस योग में दो वर्षीय ट्रेनिंग की थ्योरी और प्रैक्टिल परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर अंक जोड़े जाएंगे। थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षाएं प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण करने पर दोनों के लिए अलग-अलग क्रमश: 12, छह और तीन अंक जोड़े जाएंगे।

Wednesday, September 25, 2013

इलाहाबाद 72825 शिक्षक भर्ती

इस संगठन ने मुझे ये काम दिया कि इस क्रमिक अनशन में हो रहे प्रत्येक गतिविधियों से मैं आप सभी लोगों को अवगत कराता रहूँ ताकि हम एक जुट होकर इस आगाज को अंजाम तक पहुँचा सके। . एक छुटभैइये प्रशिक्षु शिक्षक आवेद्क की हैसियत से इस काम का कितना असर पडा ये तो मैं नहीं जानता हाँ मगर बहुत सारे साथियों ने इस आंदोलन को उत्साहित किया,इसे शक्ति दी,और अपने प्रेरणादायी सुझावों से अवगत कराया जिसका असर जरुर इस आन्दोलन पर पडा है.
कई लोगों ने पूछा कि भइया आप "टेट मेरिट वाले है ?" "एकेडमिक वाले हैं ? " या " गुणांक वाले है ? " तो सिर्फ उनके लिए इस संगठन का जबाब है-

हम भर्ती वाले है चाहे जैसे हो, ये काम माननीय न्यायपालिका का है इस संगठन का नहीं और वो जो भी फैसला देगी हम उसका स्वागत करेंगे.
अरे ! किसी का तो भला हो....

मित्रों अब तो शायद इस बात का अदंजा बडी आसानी से लगाया जा सकता है कि स्वार्थी सोंच ने हमें कितना नीचे धकेल दिया,कितना पीछे हो गये हम,बांट दिया,हम आपस में ही लड गये और इसका नतीजा निकला सिफर
पर अब ऐसा नहीं है...हम एकजुट हुए हैं धीरे-धीरे ही सही हम अपनी बात सरकार और हाईकोर्ट तक पहुँचाने में सफल हुए हैं.बस एक बात जो अब और पहुँचानी है वो ये है कि हम अब तब तक नहीं हिलेंगे जब तक ये भर्ती शुरु नहीं हो जाती ।.हमारे इसी संकल्प ने कई और संगठनो को झकझोर दिया और वो खुद चल कर आये हमारा समर्थन ,हमारा सहयोग करने । हाई कोर्ट के बारएसोसिएशन और भाजपा ने तो हमारे साथियो को रिहा कराने में बडी मदद की,शिक्षक संगठन का शर्मा गुट हम लोगों के साथ पहले से ही है.आज भी भाजपा के कई दिग्गज नेता हमारे अनशन स्थल पर आये कई घंटो तक
रहे और प्रशासन द्वारा किये गये अत्याचार की निंदा की । ....इस मुश्किल घडी में जब हमारे घाव पर कोई मरहम लगाता है तो वही हमारा माई-बाप लगता है वो चाहे कोई भी हो
और वैसे भी कोई आये चाहे ना आये जब हम एक साथ हैं तो इस लड़ाई के लिए इतना ही काफी है।

"सूरज, सितारे, चाँद मेरे साथ में रहे
जब तक तुम्हारा हाथ मेरे हाथ में रहे
शाखों से टूट जाएँ वो पत्ते नहीं हैं हम
आँधी से कोई कह दो कि औकात में रहे"


बदलेगी अध्यापक सेवा नियमावली

 
उच्च प्राइमरी स्कूलों में विज्ञान गणित के 58,666 शिक्षकों के पद रिक्त हैं। इसमें से 50 फीसदी 29,334 पदों पर सीधी भर्ती के लिए टीईटी पास 21 से 35 वर्ष की आयु वालों को पात्र माना गया है। प्रदेश में पहली बार नवंबर 2011 में आयोजित टीईटी में उच्च प्राइमरी स्तर के 2,64,928 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हैं। इसमें से हजारों ऐसे हैं जो मौजूदा समय 35 वर्ष की आयु सीमा पार कर चुके हैं। शिक्षक के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष होने के चलते अनेक अभ्यर्थी अपात्र हो गए हैं। ऐसे अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा परिषद से अनुरोध किया था कि उन्हें भी इसमें शामिल होने का मौका देने के लिए आयु सीमा में छूट दी जाए।

बेसिक शिक्षा परिषद ने इसके आधार पर शासन को आयु सीमा बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा है। विभागीय जानकारों की मानें तो आयु सीमा बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। इसके लिए उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली में संशोधन किया जाना है। इसमें संशोधन किए बिना आयु सीमा में छूट नहीं दी जा सकती क्योंकि नियमावली में 21 से 35 वर्ष आयु सीमा ही रखी गई है।

शिक्षक भर्ती में 40 वालों को मौका देने के लिए संशोधन जरूरी

विज्ञान गणित शिक्षक भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर


लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राइमरी स्कूलों में विज्ञान गणित शिक्षक भर्ती के लिए आयु सीमा 40 वर्ष करने से पहले अध्यापक सेवा नियमावली में संशोधन किया जाएगा। हालांकि, शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि में अब केवल 6 दिन बचे हैं। आवेदन 30 सितंबर की रात 12 बजे तक ही लिए जाएंगे। बेसिक शिक्षा विभाग ने यदि आयु सीमा में छूट देने के लिए नियमावली संशोधित की तो आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को और मौका देना पड़ेगा।


 Source: अमर उजाला ब्यूरो


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml