Thursday, September 26, 2013

दस हजार शिक्षकों की भर्ती अक्टूबर से


15 अक्तूबर से 15 दिसंबर के बीच पूरी होगी प्रक्रिया

अमर उजाला ब्यूरो

लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 10 हजार सहायक अध्यापकों की और भर्ती की जाएगी। इसके लिए टीईटी, सीटीईटी पास बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी और उर्दू बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी पात्र होंगे। भर्ती प्रक्रिया 15 अक्तूबर से शुरू कर 15 दिसंबर तक पूरी कर ली जाएगी। सचिव बेसिक शिक्षा नीतीश्वर कुमार ने बुधवार को इस संबंध में शासनादेश जारी करते हुए निदेशक बेसिक शिक्षा से भर्ती कार्यक्रम की समय सारिणी मांगी है। शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन लिए जाएंगे।
राज्य सरकार ने मार्च में बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी और दो वर्षीय उर्दू प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों से 10,800 सहायक अध्यापक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे, लेकिन उस समय सभी सीटें नहीं भर पाईं थीं। इस बीच परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी और उर्दू प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों के रिजल्ट फिर जारी किए हैं। इसके आधार पर बेसिक शिक्षा परिषद सचिव कार्यालय इलाहाबाद ने रिक्त पदों पर भर्ती का प्रस्ताव भेजा था। प्रस्ताव के आधार पर 10 हजार शिक्षकों की भर्ती की अनुमति दी गई है। भर्ती उत्तर प्रदेश बेसिक (अध्यापक) सेवा नियमावली 1981 के अंतर्गत की जाएगी।

कहां-कितनी भर्तियां

मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, लखनऊ, झांसी कानपुर नगर में 10-10 पदों, आगरा, फीरोजाबाद, एटा, हाथरस, मथुरा, बरेली, प्रतापगढ़, कौशांबी, वाराणसी, गाजीपुर, उन्नाव, बस्ती, जालौन, चित्रकूटधाम, महोबा, हमीरपुर, फैजाबाद, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, मुरादाबाद, बिजनौर, कानपुर देहात, आजमगढ़ मऊ में 50-50 पदों, कन्नौज में 60 पद, बुलंदशहर, अलीगढ़, इलाहाबाद, फतेहपुर, जौनपुर, रायबरेली, गोरखपुर, संत कबीर नगर, ललितपुर, बांदा, बाराबंकी, गोंडा, संभल, रामपुर, इटावा, औरैया, फर्रुखाबाद, बलिया, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर शामली में 100-100 पदों, अमरोहा में 110, मैनपुरी, कासगंज, मिर्जापुर, सोनभद्र, देवरिया अमेठी में 150-150 पदों, बदायूं, पीलीभीत संत रविदास नगर में 200-200 पदों, शाहजहांपुर, चंदौली, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती में प्रत्येक में 400-400 तथा हरदोई लखीमपुर खीरी में 500-500 और सीतापुर में 750 पदों पर शिक्षकों की भर्तियां की जाएंगी।


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment